Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कैरियर

Freelancing Kya Hota Hai? फ्रीलांसिंग क्या है ? Freelancer kaise bane? फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने की प्रक्रिया क्या है

बहुत से लोग आज कल बंधे हुए नही रहना चाहते वो ऐसे किसी व्यवसाय को करना चाहते जहां उन्हें किसी की आज्ञा न मानना पड़े किसी को रोज काम का ब्यौरा भी न देना पड़े । और उनका काम भी चलता रहे ।और आमदनी भी होती रहे, ऐसे में कई लोग फ्रीलांसिंग (freelancing) करते है और कई लोग करने के इक्षुक है। और बहुत से लोग यह जानना चाहते है कि , freelancing kya hota hai ? वो freelancer kaise bane ? Freelancing me kya karna hota hai ? Freelancing kaha se kar sakte hai?  तो आज हम इस पोस्ट में फ्रीलांसिंग के बारे में ही विस्तार से जानेंगे। आज कल सबको जल्दी नौकरी नहीं मिलती हैं।बेरोजगारी बहुत तेजी से बढ़ रही है। सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत परिश्रम करना  पड़ता है। प्राइवेट जॉब अगर मिल भी जाए तो वहां जॉब की कोई गारंटी नहीं होती है मतलब सिक्योरिटी (job security) नही रहती है, और काम भी बॉस के हिसाब से करना पड़ता है। कभी भी आपकी एक छोटी गलती से आप की जॉब जा सकती है। इन सब चीजों को देखते हुए कई लोग अपना खुद का काम  करते है या फिर और  कोई तरीका अपनाते है। खुद का काम करने में भी बहुत रिस्क होता है और पैसे भी खूब लगते है।