एफिलिएट मार्केटिंग।How to do Affiliate Marketing in hindi? जब से इंटरनेट का दायरा बढ़ा है मार्केटिंग करने का तरीका भी बदला है,पहले जब टीवी और रेडियो थे तब प्रोडक्ट के विज्ञापन जाने माने फिल्मी सितारे ही करते थे,आज के समय में बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग,यूट्यूब विडियो,इंस्टाग्राम पे फेमस है और प्रोडक्ट या सर्विस प्रदाता अपने किस सर्विस या प्रोडक्ट को बेचने के लिए इन लोगो का भी सहारा लेते है यदि कोई इन प्रोडक्ट या सर्विस को अपने वेबसाइट से, ब्लॉग या युटूबर अपने चैनल के माध्यम से सेल या प्रमोट है करते है तो इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते है। आजके समय में औसतन सभी लोग दिन में कई बार ऑनलाइन वीडियो या शॉपिंग या ऐसे भी कोई क्वेरी सर्च करते है,मान लीजिए आप ने कोई टॉपिक सर्च किया और किसी फेमस ब्लॉग के पेज पर गए और उन्होंने कहा कि इस समस्या के लिए इस वेबसाइट की मदद ले और आप ने उनके लिंक पर क्लिक और आप उस वेबसाइट पर गए यही एफिलिएट मार्केटिंग होता है। आज के समय में हर कोई घर बैठकर पैसा बनाना चाहता है आराम से पैसे कमाने का एक तरीका Affiliate Marketing भी है। आज की इस पोस्ट में हम एफिलिएट मार्केटि...
एक छोटा सा प्रयास आपके साथ जानकारी साझा करने के लिए