Skip to main content

Posts

Showing posts with the label karwa chauth

Karwa Chauth 2022 Date : करवा चौथ 2022 date आइए जानते हैं करवा चौथ व्रत के बारे में

करवा चौथ 2022 जैसा कि हम सब जानते है   की अपना देश व्रत और त्योहारों का देश है अपने देश में हर वार को   कोई न कोई त्योहार होता है , इन्ही में से आज हम बात करेंगे करवा चौथ की , . करवाचौथ महिलाओं का सबसे   खास त्‍योहार है सुहागन महिलाए   पूरे   साल    इस पर्व की प्रतीक्षा करती हैं . । करवा चौथ का व्रत   हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को   व्रत रखा जाता है . इस बार ये तिथि    13 अक्‍टूबर गुरुवार को है और 13 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जायेगा इस व्रत के   दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के साथ निर्जल व्रत रखती हैं . शाम को पूजा करने के बाद चंद्रमा के   दर्शन कर के    चंद्रमा को अर्घ्‍य दिया जाता है . इसके बाद ही सुहागिन महिलाएं अपना व्रत अपने पति के हाथ से कुछ खा के अपना व्रत पूरा करती है   हैं . ऐसे में सभी को उस रात अपने शहर में चंद्रमा   के निकलने का इंतजार रहता है . आइए   जानते हैं करवा चौथ व्रत का महत्‍व , पूजा क