आइए जानते हैं पेनी स्टॉक क्या होता है मार्केट में बहुत सारे शेयर उपलब्ध है बहुत सारे कंपनियों के ऐसे ही जैसे सब्जी मंडी में बहुत प्रकार की सब्जियों कुछ सस्ती कुछ महंगी है कुछ बहुत महंगे हम जब वहाँ जाते हैं अपने हिसाब अपने बजट के हिसाब से सब्जी खरीदते हैं जो सस्ती भी हो और टिकाऊ भी हो हमारे बजट में फिट बैठे ज्यादा महंगा न लगे ठीक उसी प्रकार शेयर बाजार में भी बहुत सारे शेयर उपलब्ध होते हैं कुछ महंगे कुछ और महंगे सबसे महंगे सबसे सस्ते शेयर को ट्रेडिंग की भाष में पेनी स्टॉक्स कहते हैं पेनी शेयर पेनी स्टॉक ऐसे शेयर जिन की मार्केट वैल्यू ₹10 से कम होती है और कंपनी का मार्केट कैपिटल 5 करोड से कम उनको पेनी स्टाक कहते हैं निवेशक इनको जल्दी से जल्दी अमीर बनने का रास्ता समझते हैं पर यह बहुत रिस्की होते हैं यह छोटे स्टॉक होते हैं और वॉल्यूम भी कम मात्रा में उपलब्ध होती है इसलिए इनमे हेरा फेरी संभव है निवेशकों को ध्यान में रखकर इनमें निवेश करना चाहिए एक साथ सारे पैसे न लगाएं और मुनाफा हो तुरंत निकाल ले आइए जानते हैं पेनी स्टॉक के बारे में पेनी स्टॉक...
एक छोटा सा प्रयास आपके साथ जानकारी साझा करने के लिए