Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Trading

Penny Share : पेनी शेयर आइए जानते हैं पेनी स्टॉक्स क्या होता है

आइए जानते हैं पेनी स्टॉक क्या होता है मार्केट में बहुत सारे शेयर उपलब्ध है बहुत सारे कंपनियों के ऐसे ही जैसे सब्जी मंडी में बहुत प्रकार की सब्जियों कुछ सस्ती कुछ महंगी है कुछ बहुत महंगे हम जब वहाँ जाते हैं अपने हिसाब अपने बजट के हिसाब से सब्जी खरीदते हैं जो सस्ती भी हो और टिकाऊ भी हो हमारे बजट में फिट बैठे ज्यादा महंगा न लगे ठीक उसी प्रकार शेयर बाजार में भी बहुत सारे शेयर उपलब्ध होते हैं कुछ महंगे कुछ और महंगे सबसे महंगे सबसे सस्ते शेयर को ट्रेडिंग की भाष में पेनी स्टॉक्स कहते हैं  पेनी शेयर पेनी स्टॉक ऐसे शेयर जिन की मार्केट वैल्यू ₹10 से कम होती है और कंपनी का  मार्केट कैपिटल  5 करोड से कम उनको पेनी स्टाक कहते हैं  निवेशक इनको जल्दी से जल्दी अमीर बनने का रास्ता समझते हैं पर यह बहुत रिस्की होते हैं यह छोटे स्टॉक होते हैं और वॉल्यूम भी कम मात्रा में उपलब्ध होती है इसलिए इनमे हेरा फेरी संभव है निवेशकों को ध्यान में रखकर इनमें निवेश करना चाहिए एक साथ सारे पैसे न लगाएं और मुनाफा हो तुरंत निकाल ले आइए जानते हैं पेनी स्टॉक के बारे में पेनी स्टॉक में निवेश दरअसल पे

Share Market : Detail of share market शेयर बाजार को समझे

शेयर मार्केट Market : Detail of share market शेयर बाजार को समझे  हम सब की उत्सुकता रहती हैं ये जानने की शेयर मार्केट क्या होता है ? शेयर मार्केट कैसे कार्य करता हैं ? शेयर मार्केट के कौन से घटक है ? शेयर मार्केट कैसे कार्य करता है ? तो आइए जानते है शेयर मार्केट के बारे में डिटेल में - शेयर मार्केट को समझे और कमाई करे : -  शेयर बाजार ऐसा बाजार जहा कंपनियों के शेयर खरीदे बेचे जाते है यहां भी लोग एक दूसरे से मिल कर खरीदने बेचने की परक्रिया को अंजाम देते है। पहले सारा काम मौखिक ही होता था  लोग बोली लगा के शेयर की खरीद बिक्री करते थे , लेकिन अब सारा काम स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से कंप्यूटर नेटवर्क के जरिए होता है  और अब तो लोग मोबाइल से भी शेयर मार्केट में पैसा लगा के मुनाफा कमा सकते है  और पहले तो लोग मिलकर सौदा करते थे लेकिन अब तो खरीदने बेचने वाले एक दूसरे को जान ही नहीं पाते है लेकिन सौदा होता है । एक प्रकार से देखे तो यहां पर शेयरों की नीलामी होती है किसी को खरीदना हो तो सबसे कम कीमत की बोली  लगाने वाले से खरीद लेता है और किसी को बेचना हो तो सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को  हिस्सा या शे