Skip to main content

Posts

Showing posts with the label LCH Helicopter Prachand

LCH Helicopter Prachand : एलसीएच हेलीकॉप्टर प्रचंड आइए जानते है प्रचंड की खासियत और इसे बनाने की वजह

एलसीएच हेलीकॉप्टर प्रचंड  कारगिल युद्ध 1999 के बाद से ही भारतीय सेनाएं एक ऐसा हेलिक्टर चाहती थी जो दुर्गम पहाड़ी इलाकों में भी उड़ान भरने में सक्षम हो और उनकी ताकत को इन इलाकों में बड़ाए क्यों की पाकिस्तान समर्पित आतंकवादी कारगिल की पहाड़ियों पर काफी ऊपर छिपे हुए थे और वहा वायुसेना और थल सेना को उन्हे हटाने में काफी दिक्कत हुई थी इन्ही सब को देखते हुए ही इजाद किया गया है देश का पहला घातक एलसीएच हेलीकॉप्टर प्रचंड  जो अपनी खूबियों में विषेश है  एलसीएच हेलीकॉप्टर प्रचंड  आज भारत के वायु सेना को और ताकत मिल गईं आज जोधपुर स्थित वायुसेना स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में  3:10:2022 सोमवार को  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी की मौजूदगी में एलसीएच को  भारतीय वायु सेना में  मेक इन इंडिया अभियान के तहत देश में  निर्मित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) की पहली खेप को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया है। करगिल से लेकर लद्दाख तक की ऊंची-ऊंची चोटियों पर युद्ध के दौरान   वायुसेना की ताकत में भारी इजाफा करने में सक्षम इस देसी हेलीकॉप्टर का नाम प्रचंड रखा गया