Skip to main content

Elon Musk एलन मस्क का जीवन परिचय कहानी | Elon Musk Biography In Hindi Net Worth And Company

एलन मस्क का जीवन परिचय कहानी,एलन मस्क की जीवनी, एलन मस्क की कहानी (जीवन परिचय कहानी,एलन मस्क के बूक का नाम, एलन मस्क ककी कमाई, जन्म दिन, जन्म स्थान, उम्र, करियर, शिक्षा, जाती, धर्म, पिता का नाम, माता का नाम बच्चे, पत्नी, लाइफ, एलन मस्क की संपति, एलन मस्क कंपनी, एलन मस्क सीईओ, सफलता, एलन मस्क और टेस्ला, एलन मस्क की सफलता )

Elon Musk Biography In Hindi, (Elon Musk Book Name, Elon Musk Net Worth, Elon Musk date of birth, birth place, age, career, cast, religion, nationality, Elon Musk education, profession, Elon Musk father, mother, brother, sister, wife, children, life, property, company, Elon Musk CEO, owner of twitter Elon Musk, Elon Musk twitter buy price, Elon Musk achievements, Elon Musk latest news ) 


elonmusk


Elon Musk एलन मस्क का जीवन परिचय कहानी | Elon Musk Biography In Hindi Net Worth And Company


एलन मस्क (Elon Musk) आज के समय में यह नाम आज पुरे विश्व में अपनी एक ख़ास मुकाम वह पहचान बनाये हुए हैं.फोर्ब्स के लिस्ट में 8 जनवरी 2021 को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपनी जगह बनाकर एलोन मस्क ने साबित कर दिया की जिंदगी में कुछ भी करना मुमकिन है. अगर किसी चीज के दिल से चाहो तो जरूर मिलती है , अपनी जिंदगी में एलन मस्क जिस मुकाम पर है, वहां पहुँचने के लिए उन्होंने बहुत मुश्किलों का सामना किया है.आज हम आपको अपने इस पोस्ट में एलन मस्क के जीवन के बारें में आपको बताने वाले हैं. यहाँ आप एलन मस्क का जीवन परिचय कहानी (Elon Musk Biography In Hindi Net Worth And Company ) को जान पाएंगे आप उनके कम्पनी नेटवर्थ और शादी अफेयर आदि को जान सकेंगे तो पोस्ट को पड़े और जाने।


 नाम  Elon Musk  एलोन मस्क 
पिता का    नाम     एरोल मस्क
माता का नाम     मई मस्क 
जन्म   28 जून 1971
 जन्म स्थान प्रिटोरिया,त्रांसवाल,         दक्षिण अफ़्रीका
 उम्र       51 साल 
गृह स्थान       बेल एयर्स, लॉस एंजेलिस                    कैलिफ़ोर्निया, USA
 राशि     कर्क राशी
स्कूलवाटरक्लोफ हाउस
प्रिपरेटरी स्कूल 
ब्रायनस्टन हाई स्कूल 
प्रिटोरिया बॉयज हाई स्कूल
  यूनिवर्सिटी  क्वीन्स यूनिवर्सिटी
पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया
 शिक्षाBA और BE की डिग्री 
राष्ट्रीयता अमेरिका
 शादी 
जस्टिन विल्सन 
तालुलाह रिले
ग्रिम्स
 बच्चे  6 बेटे – ग्रिफिन, जेवियर,डेमियन, सैक्सन, काई एक्स ए -12 मस्क
भाई किम्बल मस्क 
 बहन  तोस्का मस्क
 धर्म  नास्तिक
 नेट वर्थ
184 मिलियन अमरीकी डॉलर


Elon Musk Birth जन्म 


एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ़्रीका के प्रिटोरिया, त्रांसवाल, में 28 जून 1971 में हुआ था . मस्क के पिता एरोल मस्क इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलेट थे। मस्क की मां मई मस्क एक आहार विशेषज्ञ थी. जब एलन मस्क 10 साल के थे तो 1980 में उनके माता-पिता का तलाक हो गया. मस्क अपने पिताजी के साथ रहने लगे. और उन्ही के साथ रहते हुए उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई अफ्रीका में ही पूरी की । 

Elon Musk एलोन मस्क की पढ़ाई लिखाई 

एलन मस्कको बचपन से ही पढ़ने लिखने का बहुत शौक था और किताबे पढ़ने और उसको समझने में वो माहिर थे। उन्हें अपना पहला पर्सनल कंप्यूटर, कमोडोर VIC-20 मिला मस्क को  प्रोग्रामिंग में दिलचस्पी हो गई और उन्होंने इसे स्वयं सीखना शुरू कर दिया।  जब वो 12 साल के थे तब उन्होंने इतनी किताबें पढ़ ली थी जितनी लोग ग्रेजुएशन पूरी करने पर भी नही पढ़ते हैं. उनका पसंदीदा सब्जेक्ट कंप्यूटर प्रोग्रामिंग था, उन्होंने किताबों की मदद से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भी सीखा और एक गेम बनाया. उन्होंने इस गेम का नाम  ब्लास्ट (Blast) रखा । ब्लास्ट गेम उन्होंने एक अमेरिकन कम्पनी को मात्र 500$ में बेच दिया । आप इस बात से जान सकते है सकते है बचपन से ही बहुत बुद्धिमान और बिजनेस में निपुण  थे।

जब वह स्कूल पढ़ते थे तब उनके साथी छात्र उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे. वे अक्सर एलन मस्क से लड़ते थे । एक दिन उन लोगो ने एलेन मस्क को बहुत पीटा और फिर सर में मारकर सीढ़ी से नीचे फेंक दिया, मस्क कई दिन कोमा में रहे और फिर उन्हें होश आया आज भी मस्क को सांस लेने में तकलीफ होती है।

मस्क जब 17 वर्ष के हुए तब वे अमेरिका जाकर पढ़ना चाहते थे लेकिन वो अमेरिका नहीं जा पाए। बाद में वो अपने पिता से भी अलग हो गये क्योंकि उनके पिता ने फिर से शादी कर ली थी और उन्हें टाइम नहीं दे पा रहे थे। 1989 में, अपने 18वें जन्मदिन से पहले, एलोन मस्क कनाडा में जन्मी अपनी मां की मदद से कनाडा का पासपोर्ट प्राप्त करने के बाद अपनी माँ के रिश्तेदार जो कनाडा में रहते थे उनके पास चले गए । एलन मस्क कनाडा जाकर अपनी आगे की  पढाई करते हैं, 1992 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से BA फिजिक्स किं डिग्री , व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इकोनॉमिक्स (BE) किया।

अमेरिका में बदली एलेन मस्क की किस्मत

1995 में एलेन मस्क कनाडा से अमेरिका और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी पीएचडी करने के लिए एडमिशन लिया। अमेरिका में उन्हें इंटरनेट का ज्ञान हुआ और दो दिनों में ही उन्होंने अपना पीएचडी का एडमिशन वापस ले  लिया और अमेरिका में ही अपने भाई किंबल के साथ मिलकर 1995 में ही Zip2  कॉर्पोरेशन नामक कम्पनी बना ली इस कंपनी को कॉम्पैक ने 307 बिलियन डालर में खरीदा और एलन मस्क को उनके 7 प्रतिशत हिस्सेदारी के एवज में 22 मिलियन डॉलर मिले ।

X.COM की स्थापना

Zip2  कॉर्पोरेशन से मिले पैसे के साथ मस्क ने X.COM की सस्थापना की 1999 में यह कम्पनी ऑनलाइन ईमेल पैसा के ट्रांसफर का काम करती थी उस समय कन्फिनिटी नाम की कंपनी भी यही कार्य करती थी उसने व्यापार में प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए X.Com को खरीदने की पेशकश की और 2000 में X. Com को कन्फिनिटी सॉफ्टवेयर कंपनी ने खरीद लिया और 2001 में दोनो के विलय के बाद कंपनी को नया नाम मिला PAYPAL पेपल और मस्क की हिस्सेदारी हो गई 11 प्रतिशत 2002 में ebay ने पेपल Paypal  कंपनी को 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया और मस्क की उनके 11.7 प्रतिशत के बदले मिले  165 मिलियन डॉलर लगातार मिले दो सफलताओं से उनका आत्म विश्वास भर गया था ।

साल 2007 में उन्होंने PayPal से x.com domain को भावनात्मक कारणों का हवाला देकर वापस खरीद लिया ।

Space X स्पेस एक्स की स्थापना 

मस्क हमेशा से ही कुछ अलग करने की कोशिश करते थे उन्हें मिली दो सफलताओं से उनका आत्मविश्वास भरा हुआ था और उन्होंने कुछ अलग करने को सोचा और स्पेस एक्स की स्थापना 2002 में कर दिया । वह इसके सीईओ थे ।उन्होंने यह कम्पनी ऐसे रॉकेटों के निर्माण के लिए खोली थी जो अंतरिक्ष में जाकर वापस पृथ्वी पर आ सके जो की दुनिया की बड़ी से बड़ी अंतरिक्ष संस्थाएं भी नही कर पाई थी । पर इसमें सफल होने का चांस बहुत ही कम था लेकिन दो सफलताओं से आत्मविश्वास और पैसे से मस्क ने यही करने का सोचा क्यों किन्ही जानते थे कुछ अलग करने से ही उनका नाम बड़ा होगा ।

2002 में अपने दोस्तो के साथ वो मास्को की यात्रा पर गए कोस्मोट्रास (अंतर्राष्ट्रीय स्पेस कम्पनी ) के साथ  3 राकेट खरीदने की बात की और कम्पनी द्वारा मस्क को 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर 1 रॉकेट की पेशकश की गई जिसे मस्क ने अत्यधिक कीमत माना और सौदा बीच में छोड़ दिया ।

Elon Musk वापस अमेरिका आये  और निर्णय किया मैं खुद ही रॉकेट बनाऊंगा और उन्हें रॉकेट बनाने कोई जानकारी नहीं थी उन्होंने किताबो से 1 साल तक पढ़ाई करके रॉकेट बनाने के बारे में जानकारी इक्कठा कर ली और जानकारी हासिल कर ली जिससे वह अब एक रॉकेट तो बना ही सकते थे और उन्होंने अपने रॉकेट बनाने के कदम को किताबो से सिख कर आगे बढ़ाया ।

उन्होंने अपना पहला रॉकेट बनाया जो की उड़ न सका उसके बाद वो दूसरे रॉकेट के निर्माण में जुट गए और ये रॉकेट भी कुछ ऊंचाई पर जाकर फट गया और इस तरह उनका दूसरा प्रयास भी फेल हो गया पर उन्होंने हिम्मत नहींहारी ।

कुछ महीनों बाद ही वो तीसरे रॉकेट के निर्माण में जुट गए और बचे हुए रॉकेट के पुर्जे से ही तीसरा रॉकेट बनाया और दुर्भाग्य से उनका यह प्रयास भी फेल हो गया अब उनके सामने पैसे की दिक्कत आने लगी क्यों की अगर चौथा प्रयास भीं फेल हो गया तो उन्हे काफी नुकसान हो जायेगा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पुराने रॉकेट के पुर्जों और कुछ नए से उन्होंने फिर चौथा रॉकेट बनाया और इस बार ये अंतरिक्ष में जाकर वापस पृथ्वी पर आ गया उन्होंने वो कर दिखाया था जिसकी कल्पना भीं किसी ने नही की थी।

उनके कार्य से प्रभावित होकर नासा ने भी उनकी 1.5 बिलियन डॉलर का रॉकेट का ऑर्डर दिया है और स्पेस एक्स के राकेट nasa भी इस्तेमाल करती है ।

स्पेस एक्स  अंतरिक्ष  में जाने और फिर वापस आने वाले रॉकेट का निर्माण और विकास करती है। इसके पहले दो रॉकेट थे-

1.    फाल्कन 1

2.    फाल्कन 9

3.     पहला अंतरिक्ष यान- ड्रैगन।

2008 सितंबर में, फाल्कन 1 रॉकेट ने एक उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया था  । और ये पहला निजी रॉकेट था जिसने ये करनामा किया था । 

एलोन मस्क के स्पेस एक्स का ही एक अन्य उत्पाद स्टार लिंक star link 

जिसकी मदद से कंपनी इंटरनेट व्यवसाय में आगे आना चाहती है स्पेस एक्स करीब 42000 सेटेलाइट लांच करना चाहती है ताकि पूरी दुनिया में इंटरनेट कवरेज हो अभी तक करीब 1100 सेटेलाइट भेजी जा चुकी है ।और स्पेस एक्स ये जल्द ही कर लेगी ।

Allen Musk and Tesla motors  एलेन मस्क और टेस्ला मोटर्स

टेस्ला मोटर्स में musk ने 2004 से ही अपना निवेश करना शुरू किया था तब टेस्ला इलेक्ट्रिकल गाड़िया  बनाती थी लेकिन इनकी प्रोडक्शन कॉस्ट बहुत ज्यादा होती थी और गाड़िया महंगी होती थी इसलिए गाड़ियां मार्केट में बिकती नहीं थी ।

जब musk टेस्ला में आए तो उन्होंने काम लागत में गाड़िया विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार, रोडस्टर को विकसित करने में मदद की।

2006 में, मस्क को टेस्ला के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था ।

2007 में, मस्क ने टेस्ला के बोर्डरूम में तख्तापलट किया और मार्टिन एबरहार्ड को सीईओ और फिर बोर्ड से बाहर कर दिया। और खुद टेस्ला के सीईओ बन गए और अपनी बदौलत टेस्ला को आगे बढ़ाए ।और आज कई देशों में टेस्ला की कारे बिकती है ।

आज के समय में टेस्ला ड्राइवर रहित कारे भीं बनाती है

सोलर सिटी solar City

साल 2006 में एक निवेशक के रूप में आगे बडकर अपने चचेरे भाई की कम्पनी में सोलर सिटी में निवेश किया और कुछ ही समय में ये अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी बन गई ।

बाद में 2013 में ऐलन मस्क ने सोलर सिटी को टेस्ला मोटर्स में विलय कर दिया ।

आज दोनो कम्पनी साथ में मिलकर अच्छा काम कर रही है ।

एलेन मस्क की और कम्पनी

1. 2013 में एलेन मस्क ने  हाइपरलूप हाई-स्पीड ट्रेन पर लेख प्रकाशित किया जिसमे बताया गया था की यात्रियों को लॉस एंजिल्स से सैन फ्रांसिस्को तक 30 मिनट में ले जा सकता था।

2. 2015 में, एलेन मस्क ने एक गैर-लाभकारी अनुसंधान कंपनी OpenAI की सह-स्थापना की, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता को सुनिश्चित करना मानवता को लाभ पहुंचाना है ।

3. 2016 में, मस्क ने द बोरिंग कंपनी शुरू की, जिसका उद्देश्य उच्च गति यात्रा के लिए भूमिगत और आसपास के शहरों में सुरंगों का एक नेटवर्क बनाना है।

4. 2017 में, मस्क ने न्यूरालिंक की स्थापना की, जो मानव मस्तिष्क के अंदर लगाए जाने वाले चिप को विकास करने के प्रयोग में लगी है  

एलेन मस्क और ट्विटर डील Allen Musk and Twitter Deal

Allen Musk  ने 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया ।उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था.  इसकी शुरुआत तब हुई जब मस्क ने अप्रैल 2022 में, ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी तभी उन्होंने कहा था वो इसे पूरा खरीदना चाहते है । इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला किया. इसके खिलाफ ट्विटर ने कोर्ट का रुख किया था. लेकिन फिर अक्टूबर महीने की शुरुआत में मस्क ने अपना रुख बदला और फिर से डील को पूरी करने के लिए तैयार हो गए. इसी बीच डेलावेयर कोर्ट ने 28 अक्टूबर तक डील पूरी करने का आदेश दिया था । और मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया । और वो अब इसके सर्वे सर्वा है ।

पारिवारिक जीवन पत्नी शादी और बच्चे Elon Musk wife and children's 

एलोन मस्क ने कनाडाई लेखक जस्टिन विल्सन से 2000 में  शादी की, जिनसे उनकी मुलाकात क्वीन्स यूनिवर्सिटी, ओंटारियो में हुई थी। दंपति के 6 बेटे थे। ग्रिफिन, जेवियर, डेमियन, सैक्सन ।

Elon Musk ने अंग्रेजी अभिनेत्री तालुलाह रिले को डेट करना शुरू किया और इस जोड़े ने 2010 में शादी कर ली। 2012 में दोनो अलग हो गए । 2013 में दोनो ने दोबारा शादी की और मस्क ने रिले से   2016 के अंत में दोनों अलग हो गए।

एलोन मस्क ने कनाडाई संगीतकार ग्रिम्स को 7 मई 2018 को,  डेट करना शुरू किया। 4 मई, 2020 को ग्रिम्स ने एक बेटे को जन्म दिया और मस्क ने उसका नाम ‘X A-12’ रखा।

एलेन मस्क का दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनना

एलेन मस्क 8 जनवरी 2021 दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए है ।

उनकी नेट वर्थ 184 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।


Elon Musk change Twitter logo । ट्विटर लोगो बदलाव


Ellon musk ने जब से ट्विटर की कमान अपने हाथों में ली है, तब से माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर लगातार सुर्खिया बटोर रही हैं। Musk ट्विटर पे अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते है वो जब से ट्विटर के सीईओ बने है तभी से चिड़िया को आजाद करने  की बात कर रहे थे। और हुआ भी यही उन्होंने सोमवार रात में ट्विटर का लोगो चेंज कर दिया।



जब मंगलवार (4 अप्रैल 2023) की सुबह  जब ट्विटर यूजर्स भारत में जागे तो यूजर्स को ट्विटर लोगो (Twitter Logo) बदला हुआ रूप दिखा। ट्विटर (Twitter) के आइकॉनिक ब्लू-बर्ड (Blue Bird) लोगो की जगह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर Doge Meme की एक तस्वीर दिख रही है।हालाकि यह बदलाव अभी वेब वर्जन में ही हुआ है।
लोग इसको लेकर तरह तरह की बाते कर रहे है।


एलेन मस्क की कम्पनी और पद Elon Musk Company List

एलोन मस्क अभी इन कंपनी के सीईओ है ।

  कंपनी नाम     पद         
टेस्ला मोटर्स
Tesla Motors
 सीईओ
स्पेस एक्स 
Space X
 सीईओ
न्यूरालिंक   सीईओ
सोलर सिटी  
Solar City
  चेयर मैन 
ओपन एआई को चेयर मैन 
 Star link 

आप यह भी देख सकते हैं।

आनंद महिंद्रा की जीवनी 

महिंद्रा ग्रुप के बारे में जाने  

पवन गोयनका  

Elon Musk  Twitter link

कुछ महत्व पूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 

Q1- एलोन मस्क ने ट्विटर को कितने रुपए में खरीदा है ?

Ans- एलोन मस्क ने ट्विटर को 44 मिलियन अमरीकी डॉलर रुपए में खरीदा है ।

Q2- एलोन मस्क कितने साल के है ?

Ans- 51 साल के है 2022 में ।

Q3- एलोन मस्क की नेट वर्थ कितनी है ?

Ans-एलोन मस्क की नेट वर्थ 184 मिलियन अमरीकी डॉलर है।


Elon Musk conclusion 


आपको  मेरे इस पोस्ट में Elon Musk एलन मस्क का जीवन परिचय कहानी | Elon Musk Biography In Hindi Net Worth And Company के बारे में पढ़ने को मिला आप को पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताए आप हमे मेल भिंकर सकते है ।

तो आप जरूर बताए और ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे ।

Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार