Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Software

Google Ke Top Product : गूगल के प्रोडक्ट आइए जानते है गूगल के प्रोडक्ट के बारे में

Google Ke Product  गूगल के उत्पाद आज के समय में गुगल के बारे में तो सारे लोग जानते ही है जिन्होंने मोबाइल कम्प्यूटर या कोई भी डिवाइस चलाया होगा  गूगल अमेरिका की बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो खूब सारे गूगल के उत्पाद , एप्लीकेशन और सर्विसेज प्रदान करती है और लाइफ को आसान बनाती है आज के समय में यह कंपनी एक तरह से सभी के काम की चीजे उन तक पहुंचती है   जैसे   आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सर्च इंजन, क्लाउड कंप्यूटिंग, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर  मोबाइल एप्लीकेशन आदि । इसे दुनिया के सबसे  मजबूत और मूल्यवान ब्रांडों में गिना  जाता है, क्योंकि इसको अपने बाजार  क्षेत्र , डेटा संग्रह और कृत्रिम बुद्धि Artificial intelligence के क्षेत्र में तकनीकी रूप से  एक अलग मुकाम हासिल है  इसे Amazon, Apple, Meta (Facebook) के साथ बड़ी पांच अमेरिकी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक माना जाता है, तो आइए इसके कुछ प्रोडक्ट के बारे में जानते है जो हमारे जीवन और कार्यों  को और आसान बनाते है  इस ब्लॉग पोस्ट में । 1. AdMob एडमॉब  मोबाइल विज्ञापन बाजार में Google नंबर 1 खिलाड़ी है। AdMob का अधिग्रहण करते समय यह पहले स