महात्मा गांधी जी आज हम जिस आजाद भारत में रह रहे है उसके लिए हमारे देश के अनेक वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी दी है तब हम आज आजाद भारत में चैन से इधर उधर जा आ खा पी रहे हैं कुछ भी कर ले रहे हैं आजाद भारत को आजाद बनाने में कितने लोगो ने लड़ाई लड़ी और स्वतंत्रता दिलाई इसी आजादी की लड़ाई में एक ऐसे शख्स थे जिनोहेने लड़ाई तो लड़ी लेकिन किसी को मारा नहीं लेकिन सब उनसे डरते थे हम बात कर रहे बापू के नाम से प्रसिद्द और राष्ट्रपिता के नाम से जाने गए महात्मा के नाम से संबोधित किए गए महात्मा गांधी जी के बारे में जिन्होने विश्व को एक नया अस्त्र दिया अहिंसा और उनके इस अस्त्र के आगे अंग्रेजी हुकूमत भी काप गई और इनसे डरने लगीं वे सादा जीवन, उच्च विचार की सोच वाली शख्सियत थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन सदाचार में गुजारा और अपनी पूरी जिंदगी राष्ट्रहित में कुर्बान कर दी।देश को आजादी दिलाई तो आइए जानते है महात्मा गांधी जी के जीवन के बारे में मेरे इस ब्लॉग पोस्ट में तो आइए जानते है महात्मा गांधी जी के बारे में जन्म महात्मा गांधी जी का पूरा नाम मोहन दास क...
एक छोटा सा प्रयास आपके साथ जानकारी साझा करने के लिए