Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Kashi Vishwanath Temple

Gyanvapi Case : ज्ञानवापी केस आइए जानते है ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ जी मंदिर विवाद

काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के ज्ञानवापी क्षेत्र में है जहा पहले पुरानी मंदिर थी उसे तोड़ कर मस्जिद बना दी गई थी। और वही पर श्रृंगार गौरी का मंदिर भी है जो अब मस्जिद क्षेत्र में है यहीं पे नियमित पूजा करने के लिए वाराणसी कोर्ट में अर्जी दी गई है उसे ही Gyanvapi Case : ज्ञानवापी केस  आइए जानते है ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ जी मंदिर विवाद कहते है तो जानते है पूरा मामला मेरे इस पोस्ट में :- Gyanvapi Case : ज्ञानवापी केस आइए जानते है ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ जी मंदिर विवाद वैसे ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ जी मंदिर विवाद  ये मामला इस समय खूब चर्चा में सारे देश के लोगो और मीडिया की निगाहे इस मामले पर हैं जब से  मामला कोर्ट में गया है  ताजा मामला विश्वनाथ जी मंदिर और श्रृंगार गौरी मंदिर में  नियमित पूजा को लेकर है कोर्ट ने इस मामले को लेकर सुनवाई की तारीख 22 सितम्बर दे दी गई है और कोर्ट ने कहा है की मामला सुनवाई योग्य है अब यह विषय और चर्चित हो गया है क्यों मुस्लिम पक्ष का कहना था की मामला ही सुवाई योग्य नहीं है , ज्ञानवापी केस : आइए जानते है ज्ञानवापी मस्जिद और काशी वि

Varanasi City Temple : वाराणसी के मंदिर :आइए जानते है बनारस के प्रसिद्ध मंदिरो के बारे में बनारस

  Varanasi City Temple                                  बनारस Varanasi  Varanasi city Temple से  पहले  आइए जानते है   बनारस शहर को जानते है                      बनारस काशी वाराणसी जितने भी नाम जाने यह तो बस यहां के लोगों के दिलों में बसता है सबसे पुराना शहर बनारस बनारसी  यहां के निवासी होते है  वाराणसी संसार के प्राचीनतम बसे शहरों में से एक और भारत का प्राचीनतम बसा शहर है। यह स्थान पवित्र गंगा नदी के तट पर बसा है,  वाराणसी अपने मंदिर के लिए जाना जाता है और वहां का सबसे प्रसिद्ध मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर है। यह शहर के विश्वनाथ गली में स्थित है भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का प्रसिद्ध नगर है। इसे ‘बनारस’ और ‘काशी’ भी कहते हैं। हिन्दू धर्म में सर्वाधिक पवित्र नगरों में से एक माना जाता है और इसे अविमुक्त क्षेत्र कहा जाता है। इसके अलावा बौद्ध एवं जैन धर्म में भी इसे पवित्र माना जाता है।वाराणसी की संस्कृति का गंगा नदी, श्री कशी विश्वनाथ मन्दिर एवं इसके धार्मिक महत्त्व से अटूट रिश्ता है। ये शहर सहस्रों वर्षों से भारत का, विशेषकर उत्तर भारत का सांस्कृतिक एवं धार्मिक केन्द्र