Skip to main content

Posts

Showing posts with the label diwali mithai

Bhai Dooj 2022 : भैया दूज कब है 2022 में और पूजा विधि और कथा जाने

भैया दूज कब है 2022 में और कैसे मनाते है भैया दूज Bhai Dooj 2022 एक बहुत ही प्रमुख हिन्दू त्यौहार है जो की दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाता है इस त्योहार में बहने अपने भाइयो की सलामती के लिए व्रत और उपवास करती है आइये जानते है मेरे इस पोस्ट में “भैया दूज कब है 2022” भैया दूज कैसे करना ये जान सकते है तो आइये जानते है मेरे इस लेख में। भाई दूज 2022   हिंदू धर्म के दीपावली जैसा मुख्य त्योहार शुरू होते ही घर में रौनक और खुशहाली का माहौल आ जाता है क्योंकि कहा जाता है कि दीपावली केवल एक दिन का त्यौहार नहीं बल्कि छोटे छोटे त्यौहार को मिलाकर बना हुआ एक बहुत ही बड़ा हिंदू धर्म का त्यौहार है जैसे धनतेरस, छोटी दीपावली, हनुमान जयंती जैसे त्योहार दीपावली की पहले के त्योंहार है वैसे ही दीपावली के बाद एक अनोखा त्यौहार आता है जो कि हर एक भाई बहन के रिश्ते और बंधन को मजबूत बनाने का कार्य करता है जिससे कि बहन अपने भाई के प्रति प्रेम की भावना को इस त्यौहार के द्वारा उजागर भी करती है जिसे हम भैया दूज के नाम से जानते हैं तो जानते है भैया दूज के बारे में कहा जाता है कि हिंदू धर्म में जिस प्रकार रक्षाबंध

Deepawali 2022 ki mithaiyan diwali mithai Deepawali ke pakwaan

दीपावाली के पकवान Deepawali 2022 ki mithaiyan  diwali mithai Deepawali ke pakwaan दीपावली हो और हम मिठाई और पकवान की बात न करे ऐसा हो सकता है तो आइए जानते है Deepawali 2022 ki mithaiyan Deepawali ke pakwaan अपने घर पर आसानी से बना सकते है और अपने मेहमानों को परोस सकते हैं तो आइये जानते हैं  diwali mithai कैसे बनाए मेरे  ब्लॉग पोस्ट में क्या क्या पकवान बन आ सकते हैं और कौन कौन सी Diwali ki mithai बना सकते हैं तो आइये जानते हैं ।  लड्डू दालबेसन के यह घर पे आसानी से बनने वाली मिठाई है आप इसको घर पे दीपावली पे बना सकते है सकते है दालबेसन के लड्डू बहुत ही खास और आसानी से बनने वाली मिठाई है. लड्डू बनाने के लिए आपको दाल का बेसन , बारीक शक्कर , देसी घी चहिए होगा । एक कढ़ाई में घी गरम करें, उसमें बेसन डालें और मध्यम धीमी आंच पर तब तक भूनें जब तक कि रंग न बदलने लगे और में महक किचन में न भर जाए. जैसे ही घी अलग हो जाएगा थोड़ा पानी छिड़कें और फिर से पांच से सात मिनट तक पकाएं. गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें , लड्डू बनाना  शुरू करे ठंडे बेसन के मिश्रण में छोटी इलाइची पाउडर डालिये , बूरा