Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Durga Kund

Durga Mandir Varanasi : दुर्गा मंदिर वाराणसी (काशी) और दुर्गा कुंड की उत्पति की कहानी

दुर्गा मंदिर वाराणसी और इसका रहस्य जैसे कि आप जानते हैं बनारस मंदिरों का शहर है तो यहां हर जगह आपको कोई न कोई प्रसिद्ध मंदिर मिल ही जाएगा ।और यहां के हर मंदिर की आपको को कोई न कोई पौराणिक कथा या कहानी जरूर मिलेगी आज हम आपको वाराणसी में दुर्गा कुंड स्तिथ प्राचीन दुर्गा मंदिर के बारे  अपनें इस ब्लॉग पोस्ट में तो आइए आपको  बताते हैं दुर्गा कुंड  स्थित दुर्गा मंदिर के बारे में , क्या है इसकी कहानी , इसके पुजारी की कहानी , कुंड की कहानी , तो आइए जानते है ,विस्तार से मेरे इस ब्लॉग पोस्ट में । दुर्गा जी मंदिर   दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा जी का मंदिर दुर्गा कुंड पर स्थित है यह वाराणसी कैंट से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है आप वाराणसी कैंट स्टेशन से किसी भी वहां द्वारा यहां आसानी से पहुंच सकते है आप अपने वहां द्वारा भी यहां आ सकते है   इस मंदिर के पास एक बहुत ही प्राचीन तालाब भी है यहां भी दर्शन करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है नवरात्र महीने में भक्तों की लंबी कतारें  रहती है और नवरात्रि के चौथे दिन इनकी पूजा माता कुष्मांडा के रूप में होती है सावन में भी भक्त माता के दर्शान करते है जब भी ब