Skip to main content

खान सर पटना का जीवन परिचय (बायोग्राफी):खान सर की शिक्षा ,खान सर का असली नाम,यू ट्यूब चैनल,परिवार,शादी, Khan Sir Biography in Hindi & Subscriber & Social Media Links

आज के समय पूरे देश में कॉम्पटीशन तैयारी वह पढ़ने वाला कोई शायद ही ऐसा विद्यार्थी हो जो खान सर को न जनता हो अपने बिहारी अंदाज में पढ़ाने वाले खान सर की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है अपने अंदाज में पढ़ाने वाले खान सर अपने यू ट्यूब चैनल और अपने बयानों से विवादो में भी रहते है। तो आइए जानते है खान सर के बारे में कौन है खान सर ,खान सर पटना का जीवन परिचय (बायोग्राफी):खान सर की शिक्षा ,खान सर का असली नाम,खान सर यू ट्यूब चैनल,परिवार,शादी,संपति,खान सर आनलाइन एप्लीकेशन Khan Sir Biography in Hindi & Subscriber & Social Media Links, Khan Sir Net Worth,Khan sir you tube channel, Khan Sir Family  मेरे इस पोस्ट में विस्तार से  


  नाम     खान सर        
पूरा नाम  फैजल खान,
 अमित सिंह
जन्म11 दिसंबर 1992
जन्म स्थान देवरिया, भाटपार रानी,उत्तर प्रदेश 
वर्तमान पता  पटना, बिहार 
राष्ट्रीयता भारतीय 
धर्ममुस्लिम धर्म
शिक्षा Bsc
 B.A.
 M.A
 उम्र29 साल
नेट वर्थ 10 से 20 करोड़ अनुमानित


खान सर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है उनके पढ़ाने के तरीके के कारण उनके चाहने वाले आज पूरे देश में है, सर किसी भी विषय को एकदम सरलता से समझाते है खान सर  CPO,PCS, UPSC, BPSC, SSC, Bank, Rly, NDA, CDS, CAPF, Airforce  and Other competitive Exam की तैयारी करते है । आइए जानते खान सर के बारे में 

खान सर पटना का जीवन परिचय (बायोग्राफी) :-

जन्म  


खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले भाटपार रानी में 11 दिसंबर 1992 में सैनिक परिवार में  हुआ था । इनका असली नाम फैजल खान है इनके पिता रिटायर्ड ऑफिसर है इनकी माता हाउस वाइफ हैं इनके एक भाई है जो की सेना में ऑफिसर है । खान सर बचपन में बहुत शरारती थे । इनका बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा है । इनके पिता का कोई स्थाई व्यवसाय नहीं था । उन्होंने अलग अलग स्थानों पर काम किया जिनमे वेल्डर का काम प्रमुख रहा,  वह काम के लिए विदेश खाड़ी के देश में भी गए जिसका असर खान सर की पढ़ाई पे भी पड़ा खान सर अक्सर रद्दी या कबाड़ी वालो के यहां से पुरानी कापियां उठा लेते थे जिसको इनकी माता जी सिलकर कापियां बना देती थी । 

khangsresearchcenter



खान सर का परिवार Khan Sir Family

 नाम 
खान सर,
फैसल खान 
पिता  बशीर खान  
माता गृहणी , नाम नहीं पता
दादा इकबाल अहमद खान
भाई फैज , कमांडो


खान सर की डिग्री  : खान सर की पढ़ाई-लिखाई 


इनकी प्रारंभिक शिक्षा देवरिया जिले भाटपार रानी में परमार मिशन स्कूल  में हुई  थी ,परमार मिशन स्कूल से इन्होंने आठवी की परीक्षा पास की थी ,खान सर ने सैनिक स्कूल में 9 वी क्लास में भर्ती के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिया था पर वो एग्जाम में सफल नहीं हो पाए, खान सर बचपन में तो औसत छात्र थे लेकिन इन्होंने 9 से 12 तक अच्छे नंबरों से पास की थी, खान सर ने पॉलिटेक्निक एग्जाम  को पास किया था पर इनके मुताबिक ट्रेड न मिलने के कारण इन्होंने उसे छोड़ दिया था ,इनका बचपन से सपना भीं सेना में जाने का था इसके लिए इन्होंने NCC भी ली हुई थी ,NCC के कारण इनको NDA की परीक्षा पास करने में काफी मदद मिली ।

इन्होंने NDA की परीक्षा भी पास की थी लेकिन इनके हाथों में थोड़ी परेशानी के कारण ये सेना में नही जा सके, और इनके देश सेवा में जाने का सपना टूट गया । खान सर अपनी 12वी की परीक्षा पास करने के बाद AIEEE  परीक्षा के तैयारी भी की थी, और इसके लिए इन्होंने दिन रात जाग कर  के पढ़ाई की थी और जिस दिन पेपर था उस दिन भी रात में बहुत देर तक पढते  रहे और पेपर के समय ये उठ नही पाए और AIEEE की परीक्षा इनकी नींद न खुलने के कारण छूट गई ।

बाद ये उच्च शिक्षा के लिए  इलाहाबाद अब प्रयागराज चले गए और यहां  की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी दाखिला लियावउन्होंने बीएससी की डिग्री प्राप्त की इनके बाद उन्होंने B.A.,M.A. की डिग्री भी प्राप्त की है । खान सर की Bsc की डिग्री केमेस्ट्री से B.A.की डिग्री इकोनॉमिक्स और पॉलिटिक्स से और M.A. की डिग्री जियोग्राफी से हासिल की है । खान सर ग्रेजुएशन के दौरान ही आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण कोचिंग पढ़ाने लगे थे ।

खान सर की आर्थिक स्थिति ग्रेजुएशन करते समय ठीक नही थी इसमें उनके तीन मित्रो सोनू,पवन, हेमंत ने इनकी खूब मदद की थी इन लोगो को जो पॉकेट मनी मिलती उसमे से ये लोग खान सर को भी देते है ।

छात्र संघ चुनाव के दौरान जेल भी गए 

12वी के बाद जब वो पढ़ने के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी आए तो यहां छात्र संघ से जुड़ गए और और क्षात्रों के हित के लिए लगागतर आवाज उठाते थे,जब वो आवाज उठाते तो कई बार विश्व विद्यालय प्रशासन को ये ठीक नही लगता था  इस कारण उन्हें तीन बार जेल भी जाना पड़ा था।

खान सर ने अपना ग्रेजुएशन तो विज्ञान से किया लेकिन मास्टर्स में उन्होंने आर्ट्स का सब्जेक्ट जियोग्राफी (भूगोल) से किया, क्यों की उन्हे सामान्य अध्ययन और आर्ट्स के विषय उन्हे अच्छे लगते थे । खान सर मानचित्र में एकदम एक्सपर्ट है । और वो नक्शे को बहुत अच्छे से समझाते है ।

खान सर की आर्थिक स्थिति पढ़ाई के दौरान सही नही थी तो उन्होंने ट्यूशन देने का काम शुरू किया सबसे पहले जिस बच्चे को ट्यूशन पढ़ाते थे,वो पढ़ाई में अच्छा नहीं था पर खान सर के पढ़ाने के दौरान उसमे बहुत सुधार हुआ और वो अच्छे नंबरों से पास होने लगा और पूरी क्लास में प्रथम आया ।

इसी समय उन्हे एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाने का काम मिला वहा शुरू में सिर्फ 5 या 6 बच्चे थे । लेकिन खान सर के पढ़ाने के दौरान बच्चो की संख्या में खूफ इजाफा हुआ जिससे कोचिंग संस्थान के संचालक इनसे नाराज हो गए क्यों की वो खान सर की लोकप्रियता से परेशान हो गए और इन्हे ज्यादा पढ़ाने से मना करने लगे जिसके चलते इन्होंने वहा पढ़ाना छोड़ दिया ।


खान सर का पटना जाना और कोचिंग के लिए संघर्ष 


इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से निकलने के बाद और कोचिंग छोड़ने के बाद खान सर अपने ननिहाल पटना बिहार चले गए क्यों की उन्हे लगता था, की बिहार के बच्चो को सही शिक्षा नही मिल रही है लेकिन पटना आने के बाद उन्हें पहले रूम की दिक्कत हुई फिर कुछ पटना के लोगो के साथ मिलकर उन्होंने कोचिंग सेंटर की स्थापना की लेकिन जब कोचिंग चलने लगी तो साझेदारो ने इन्हे धोखा दे दिया और कोचिंग पे कब्जा कर लिया खान सर को निराशा हाथ लगी।

और उनके पास पैसे भी नहीं के बराबर थे खान सर कहते है उस दौर में उनके पास केवल चालीस रुपए थे और घर वापसी का किराया नब्बे रुपया था तो मैं घर भी नहीं जा सकता था।

खान सर ने अपना खुद का कोचिंग क्लास शुरू करने का मन बनाया । कुछ पुराने छात्रो की मदद से उन्होंने अपनी कोचिंग शुरू की यहां भी तकलीफे कम नहीं जब कोचिंग चलने लगी तो 2019 में 11 मई को 9-10 बजे के लगभग बम से हमला हुआ था फिर बच्चो को और टीचरो को लाठी-डन्डो से हमला भी हुआ था फिर उसके बाद खान सर के कुछ पुराने छात्र और नए कोचिंग पर डट गए और खान सर के साथ खड़े हो गए खान सर ने भी हिम्मत दिखाते हुए कहा हम मर भी जाएंगे तो कोचिंग बंद नहीं करेंगे और छात्र खड़े होकर पहरा देने लगे और खान सर की कोचिंग उनके अनोखे अंदाज से पढ़ाने के कारण बच्चो से भर गई ।

उनकी कोचिंग शुरू में केवल कुछ कमरों की थी,लेकिन उनके अनोखे अंदाज के कारण और पढ़ाई को बच्चो की भाषा में समझाने के कारण खान सर को  बाद में कोचिंग एक आलू मिल में शिफ्ट करनी पड़ी यहां करीब 2000 हजार के लगभग बच्चे पढ़ते थे और जिन बच्चों के बैठने की व्यवस्था नहीं हो पाती वो विद्यार्थी खड़े होकर ही खान सर की क्लास में उनसे पड़ते थे ।



Khan G.S. Research Center की शुरुआत 


खान सर को ये पता था की बिहार के पिछड़ने का मुख्य कारण शिक्षा ही है तो उन्होंने यहां के बच्चो को पढ़ाने के लिए खान जी. एस. रिसर्च सेंटर खोला  जो बहुत कम फीस में बच्चो को परीक्षाओं के लिए तैयार करती है । खान सर के पढ़ाने के अनोखे अंदाज और किसी भी विषय को सरलता से समझाने के चलते उनका खान जी. एस. संस्थान बहुत ही जल्दी प्रसिद्ध हो गया ।

खान सर ने पटना में एक लाइब्रेरी की भी शुरुआत की जो किं पटना की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है जिसका नाम भी खान जी एस लाइब्रेरी है ।


खान सर की सगाई और शादी

खान सर की सगाई हो चुकी है उनकी मंगेतर BHU बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में डॉक्टर है लेकिन सर की शादी 2019 में कोरोना आने के कारण अभी नही हो पाई है । लेकिन सब सामान्य होने पर होगी ।


यूट्यूब चैनल की शुरुआत 

खान सर यू ट्यूब चैनल 

खान सर के खान रिसर्च सेंटर में पढ़ाते थे तब करीब 2000 हजार बच्चे इनका लेक्चर पढ़ते थे और वो हाल पूरा भर जाता था,तब बच्चे खड़े होकर क्लास लेते थे और कुछ वापस हो जाते थे तब सर ने सोचा मैं ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भीं तो पढ़ा सकता हु और उन्होंने Khan G.S. Research Center के नाम से यू ट्यूब चैनल शुरू किया और वीडियो अपलोड करना शुरू किया पर शुरू में लोग इतना सीरियस नही लेते थे पर जो भी एक बार वीडियो देखता जरूर बार बार देखता।

2019 में जब कोरोना कोविड -19 आया तब लॉक डाउन लग गया, उस समय खान सर को भी अपनी कोचिंग बंद करनी पड़ी और उनका काम बंद हो गया तो सर ने अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया और उनके सब्सक्राइबर और स्टूडेंट बढ़ते गए ।

खान सर के यू ट्यूब चैनल खान जी. एस. रिसर्च सेंटर पर इस समय 1.89 करोड़ (18.9 मिलियन) सब्सक्राइबर है । और खान सर सबसे बढ़िया ऑनलाइन कंप्टीशन एग्जाम के टीचर खान सर किसी भी टॉपिक को बड़े ही आराम से मजाकिया अंदाज में सरलता से समझा देते है । 

खान सर ऑफिशियल ऐप Khan Sir Official App

खान सर ने छात्रो के लिए एक ऑनलाइन ऐप भी लॉन्च किया है जिसका नाम Khan Sir Official App है ।  इसको Play Store पर  10 लाख (1 मिलियन) ज्यादा बार डाउन लोड किया गया है । और इसकी रेटिंग 4.6 है ।

इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। और बहुत हीं कम पैसे में UPSC, PCS, BPSC, SSC, Bank, Rly, Airforce, NDA, CDS, CAPF, CPO and Other competitive Examination

यूपीएससी, पीसीएस, बीपीएससी, एसएससी,बैंक,रेलवे, एनडीए, सीडीएस, सीएपीएफ, सीपीओ,और भी बहुत सारे कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी कर सकते है । 


खान सर के महत्व पूर्ण लिंक और पते


 खान सर ईमेल           Khan Sir E-mail
खान सर कोचिंग   Khan GS Research Centre 
खान सर  कोचिंग एड्रेस किसान कोल्ड स्टोरेज, नियर साई मंदिर,   चक मुस्सलहपुर पटना, बिहार   800006
खान सर यू ट्यूब चैनल  Khan GS Research Centre 
Khan Sir Official App     Khan Sir Official App
Khan Sir Facebook link  Khan Sir Facebook link 
Khan Sir Instagram link   Khan Sir Instagram link 


खान सर के आय के साधन और पढ़ाने वाले सब्जेक्ट Khan Sir Income Source Khan Sir Favourite Subject 


 आय के साधन व स्रोत यूट्यूब वीडियो, खान सर ऑफिशियल ऐप, खान जी एस  रिसर्च सेंटर ऑफलाइन कोचिंग से
  प्रसिद्ध है  अपने यू ट्यूब चैनल की वजह से 
मासिक आय  10 से 20 लाख 
संपत्ति 10 से 20 करोड़ रुपए 
खान सर द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषय      विज्ञान, जीके, जीएस, पर्यावरण,भूगोल,जीव विज्ञान,रसायन विज्ञान,भौतिक विज्ञान 
खान सर विशेष योग्यता  खान सर मानचित्र विशेषज्ञ है
 खान सर विशेषता  खान सर किसी भी टॉपिक को बहुत सरलता से समझाते है 



खान सर की  संपत्ति Khan Sir Net Worth 

खान जी. एस. रिसर्च सेंटर ,कोचिंग खान जी. एस. रिसर्च सेंटर यूट्यूब चैनल और खान सर ऑफिशियल ऐप से खान सर को अच्छी खासी संख्या में इनकम होते है ।

खान सर अपने यू ट्यूब चैनल से ही महीने 1400 से 2000 डॉलर के लगभग तक कमा लेते है, इसके अलावा उनकी कोचिंग और ऐप से भी पैसे आते है ।खान सर महीने का 10 से 20 लाख तक कमा लेते है खान सर की अनुमानित संपति 10 से 20 करोड़ रुपए है ।

खान सर का फिजिकल स्टेटस 


नाम           फैजल खान 
उपनाम           खान सर
प्रसिद्धि पढ़ाने का एक अलग अंदाज
उम्र        करीब 39 वर्ष 
लंबाई    खान सर करीब 5 फूट 5 इंच के है 
आंखो का कलर    काला है  
बालो का कलर    काला है 
 

Khan Sir Fee's खान सर की फीस कितनी है 


 Map नक्शा        200 ₹                          
 इंडियन पोलिटी 199 ₹
इतिहास 200 ₹
भूगोल 200 ₹
रेलवे एग्जाम, एनडीए 499 ₹
एसएससी,बैंक, 499  ₹
एडवांस्ड मैथ   99  ₹


खान सर की किताबे और नोट्स Khan Sir Book And Notes 

खान सर ने कॉम्पटीशन की तैयारी करने वाले के लिए किताबे भी लिखी है,खान सर रेलवे ,भारतीय राजव्यवस्था, इतिहास,जनरल नॉलेज,आदि है आप उनकी किताबो को बुक स्टोर या ऑनलाइन भी खरीद सकते है 


खान सर की बुक ऑनलाइन खरीदे। Click here 


खान सर और विवाद Khan Sir controversy 

खान सर और विवादो का हमेशा साथ रहता है ये जब कोचिंग शुरू किए तो भी विवाद हुआ था ।

एक बार खान सर के नाम को लेकर भी विवाद हो चुका है की खान सर का नाम क्या है वो हिंदू है की मुस्लिम है,क्यों की खान सर वो अपने वीडियो में हमेशा पाकिस्तान की खिंचाई करते है तो  कुछ लोग बोले की इनका नाम अमित सिंह है कुछ ने और कुछ कहा खान सर ने कभी भी कुछ नहीं कहा ।

एक बार एक वीडियो में खान सर शब्दो का अर्थ सरलता से बताते हुए कहते है शब्दो के अर्थ कैसे बदल जाते है मान लीजिए गोपाल ने जहाज उड़ाया और अब्दुल ने जहाज उड़ाया पे भी विवाद है ।

जब एक बार पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत का विरोध हो रहा था तब भीं उनका बनाया वीडियो खूब विवादित हुआ था जिसमे वो कुछ बोल रहे थे ।


खान सर द्वारा के कुछ महत्वपूर्ण विचार (वाक्य) Khan Sir Inspirational Thought 


**कठिनाइयों असफलतो और परेशानियों का आना हमारे जीवन का हिस्सा है, हम उनको कैसे पार करके निकल जाए यही हमारे जीवन की कला है**

**बेहतर से बेहतर की तलाश करें, मिल जाये दरिया, तो समुंदर की तलाश करें, शीशे टूट जाते हैं, पत्थर की चोट से, जो पत्थर को भी तोड़ दे, ऐसे किसी शीशे तलाश करें**

**कठिनाइयों, परेशानियों और असफलताओं से हमें घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि जिस प्रकार धनुष की प्रत्यंचा जितनी पीछे जाती है, तीर उतना ही तेजी से आगे जाता है आप भी वैसे ही आगे बढ़ा करे**

**आपकी पुरानी आदतें, आपको नई मंजिल तक नहीं  पहुंचा सकती है**


**शिक्षक(अध्यापक) और सड़क दोनों ही एक जैसे है जो अपनी जगह पर रहते हुए, दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा देते हैं**


FAQ कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 

Q1- खान सर का असली और पूरा नाम क्या है ?

Ans- खान सर का असली पूरा नाम फैजल खान है ।


Q2- खान सर के पटना कोचिंग का पता क्या है ?

Ans- खान सर के पटना कोचिंग का पता किसान कोल्ड स्टोरेज, नियर साई मंदिर,   चक मुस्सलहपुर, पटना, बिहार  800006 है।

Q3- खान सर की कमाई कितनी है ?

Ans- खान सर की मासिक आय 10 से 20 लाख रुपया महीना है ।


Q4- खान सर के पास कौन कौन सी डिग्री है ?

Ans- खान सर के पास Bsc, B.A.,M.A. की डिग्री है, खान सर मानचित्र विशेषज्ञ है ।


Q5- खान सर पटना क्यों प्रसिद्ध हैं?

Ans- खान सर अपने पढ़ाने के अपने अनूठे स्टाइल के कारण प्रसिद्ध है । वो किसी भी विषय और टॉपिक को एकदम सरलता से बिहारी अंदाज में समझा देते है ।


Q6- खान सर के ऑफिशियल ऐप का क्या नाम है?

Ans- खान सर के ऑफिशियल ऐप का नाम खान सर ऑफिशियल Khan Sir Official हैं।


Q7- खान सर के कोचिंग का मोबाइल न. क्या है?

Ans- खान सर के कोचिंग Khan G S Research Centre का मोबाइल न. 08877918018,8757354880 है ।


Q8- खान सर की कोचिंग में कितने बच्चे पढ़ते हैं?

Ans- खान सर की कोचिंग में करीब 10000 बच्चे पढ़ते है ।
हर बैच करीब 2000 बच्चे होते है ।

Q9- खान सर के यू ट्यूब चैनल पर कितने सब्स्क्राइबर?

Ans- खान सर के यू ट्यूब चैनल पर 18.9 मिलियन सब्स्क्राइबर है।

Q10- खान सर की कोचिंग सेंटर कहा पर है ?

Ans-खान सर की कोचिंग सेंटर पटना में है।


आप को हमारा ब्लॉग खान सर पटना का जीवन परिचय (बायोग्राफी):खान सर की शिक्षा कैसा लगा आप हमे कमेंट में बता सकते है,आपको कोई प्रश्न हो तो आप हमसे पूछ सकते है आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं ।आप हमे मेल भीं कर सकते है ।कोई त्रुटि हो तो हमे अवगत कराए ।आप के विचार हमारे लिए उपयोगी है।



आप यह भीं पढ़ सकतें है ।









Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार