अब अपने देश भारत में भी फ्रीलांसिंग अब पार्ट-टाइम नौकरी की तरह नहीं है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगो की बीच ये काफी लोकप्रिय चलन बन गया है और आज कल काफी लोग एक फ्रीलांसर के रूप में काम करना पसंद करते है, और फ्रीलांसिंग करके अर्जित की गई अतरिक्त आय ने 24 से 38 साल के लोगो को अपनी 9 से 5 की 8 घंटे की नौकरी छोड़ने और फ्रीलांसर के रूप में काम करने के लिए आकर्षित किया है।इन लोगो ने न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में शीर्ष फ्रीलांसिंग साइटों को अपने काम करने के लिए चुना है इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आप कही पे भी बैठ कर किसी भी देश के अपने क्लाइंट को सेवा दे सकते है । आइए जानते है Top 12 freelancing website in India। freelancing india websites । फ्रीलांसिंग वेबसाईट इन हिंदी । मेरे इस पोस्ट में तो पूरा पढ़ें और जानें फ्रीलांसिंग में आप अपने खुद के बॉस होते है ,और आपको मन मुताबिक काम करने की आजादी होती है , आप स्वतंत्र रूप से अपना काम खोज और कर सकते है डिजिटलाइजेशन के इस बढ़ते युग और चलन में फ्रीलांसरो को अपने लिए का...
एक छोटा सा प्रयास आपके साथ जानकारी साझा करने के लिए