पूरी दुनिया में कई सारे धर्म और उनकी मान्यताएं है हर धर्म की अपनी अलग विशेषता और संस्कृति है और धर्म के मानने वालो का कोई न कोई प्रमुख त्योहार होती हैं इसी तरह क्रिश्चियन लोगो का एक प्रमुख त्योहार क्रिसमस डे है । क्रिश्चियन लोगों जो ईसाई धर्म को मानते है ,के बीच में हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है लोग इसकी तैयारी बहुत दिन बहुत पहले से करने लगते है लोग कई दिन पहले से धार्मिक आयोजन करते है , क्रिसमस ट्री को रंग बिरंगी घंटियों से सजाते है और अपने भगवान ईसा मसीह का ध्यान करते हैं, मान्यता हैं की इस दिन इस दिन इस मसीह से प्रार्थना करने पर सारी मुरादे पूरी होती है ।आज हमारे इस पोस्ट में हम Christmas day: क्रिसमस डे 2022 । क्रिसमस डे का इतिहास क्रिसमस डे क्या है और क्यों मनाते है ये जानेंगे । क्रिसमस डे 2022 क्या है और क्यों मनाते है What is Christmas day why it’s celebrate क्रिसमस डे ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है जो उनके प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है । मान्यता है प्रभु ईसा मसीह ने 25 दिसंबर को धरती पर जन्म लिया था तब से आज तक हर वर्ष उनके जन्म ...
एक छोटा सा प्रयास आपके साथ जानकारी साझा करने के लिए