Varanasi City Temple बनारस Varanasi Varanasi city Temple से पहले आइए जानते है बनारस शहर को जानते है बनारस काशी वाराणसी जितने भी नाम जाने यह तो बस यहां के लोगों के दिलों में बसता है सबसे पुराना शहर बनारस बनारसी यहां के निवासी होते है वाराणसी संसार के प्राचीनतम बसे शहरों में से एक और भारत का प्राचीनतम बसा शहर है। यह स्थान पवित्र गंगा नदी के तट पर बसा है, वाराणसी अपने मंदिर के लिए जाना जाता है और वहां का सबसे प्रसिद्ध मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर है। यह शहर के विश्वनाथ गली में स्थित है भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का प्रसिद्ध नगर है। इसे ‘बनारस’ और ‘काशी’ भी कहते हैं। हिन्दू धर्म में सर्वाधिक पवित्र नगरों में से एक माना जाता है और इसे अविमुक्त क्षेत्र कहा जाता है। इसके अलावा बौद्ध एवं जैन धर्म में भी इसे पवित्र माना जाता है...
एक छोटा सा प्रयास आपके साथ जानकारी साझा करने के लिए