Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

Obesity full details in Hindi।मोटापा क्या होता है। विश्व मोटापा दिवस कब मनाया जाता है मोटापा कम करने के उपाय – लक्षण, कारण, इलाज ।

आज के समय में सारे लोग अपने असमान्य वजन से परेशान है जब तक उनको पता चलता है तब तक वो मोटापे से ग्रस्त हो चुके होते है आज के हमारे इस पोस्ट में हम इसी तेजी से फैलती बीमारी जिसे मोटापा कहते के बारे में जानेंगे तो आइए मित्रो जानते है हमारे आज के पोस्ट में Obesity full details in Hindi।मोटापा क्या होता है। विश्व मोटापा दिवस कब मनाया जाता है मोटापा कम करने के उपाय – लक्षण, कारण, इलाज। Obesity full details in Hindi।मोटापा क्या होता है। हमार शरीर में सामान्य से ज्यादा वसा होने की स्थिति को मोटापा कहा जाता है, मोटापा और शरीर का वजन बढ़ने को आमतौर पर एक ही चीज समझा जाता है, लेकिन ये दोनों अलग स्थितियां हैं। यदि किसी व्यक्ति का वजन उसकी उम्र और लंबाई के अनुसार ज्यादा तो उसे ओवरवेट कहा जाता है। हालांकि, मांसपेशियां, हड्डियां, वसा और शरीर में मौजूद पानी व्यक्ति के शरीर के वजन को निर्धारित करते हैं। मोटापा वैश्विक रूप से स्वास्थ्य संबंधी समस्या बन गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार 1.9 अरब लोग आज के समय में ओवरवेट हो चुके हैं और वहीं लगभग 65 करोड़ लोग मोटापे के शिकार हो गये हैं। भारत में मोटापे का स्तर

What is Barcode full detail In hindi ।बारकोड क्या होता है? Barcode कैसे बनाए?- barcode कैसे काम करता है।

नमस्कार दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे बारकोड के बारे में हम सब जब भी कोई सामान खरीदते है तो उसके पीछे या साइड में हमने जरूर काली काली सीधी लाइन देखी होगी इन्हीं लाइनों को बार कोड कहा जाता है आज के इस पोस्ट में हम इसी बार कोड के बारे में जानेंगे तो आइए जानते है अपने इस पोस्ट में Barcode full detail In hindi ।बारकोड क्या होता है? Barcode कैसे बनाए?- barcode कैसे काम करता है? जब भी आप बार कोड या इन काली काली लाइनों को देखते है तो आपने जरुर सोच होगा की आकिर ये अजीब से दिखने वाली lines आकिर है क्या है और कैसे काम करती है। आपने जब दुकान से या मॉल से लेते है तो वो लोग machine को उन lines के ऊपर कुछ समय रखते हैं और हमें अपना bill मिल जाता है. अब बात आती है की वो lines क्या है और उनका क्या काम है,और वो कैसे काम करती है। तो आइए जानते है विस्तार से इन काली lines जिसे Barcode भी कहते हैं के बारे में ताकि आपको ये समझ में आ जाये की आकिर ये Barcode क्या है और ये काम कैसे करते है तो फिर देरी किस बात की चलिए जानते हैं की Barcode क्या होता है और ये काम कैसे काम करता है। What is Barcode full