Skip to main content

Posts

Showing posts with the label हनुमान जी

Hanuman Ji Ki Puja Shanivaar Ko Kyu Karte Hai।शनिवार को क्यों करना चाहिए सुंदर काण्ड का पाठ

आज के पोस्ट में हम बात करेंगे की हनुमान जी की पूजा का शनिवार को करने का इतना महत्त्व क्यों है,भगवान हनुमान जी की कलयुग का देवता और संकट मोचन भी कहते है,क्यों की मान्यता है जहा कही भी राम कथा होती है बजरंग बली वहा राम कथा सुनने जरूर आते है तो आइए जानते है Hanuman Ji Ki Puja Shanivaar Ko Kyu Karte Hai।शनिवार को क्यों करना चाहिए सुंदर काण्ड का पाठ तो आइए जानते है। Hanuman Ji Ki Puja Shanivaar Ko Kyu Karte Hai हनुमान जी की पूजा शनिवार को करने से प्रभु बजरंग बली प्रसन्न होते है,और अपने भक्तो के सारे कष्ट को हर लेते है।और भक्त को हनुमान जी कृपा प्राप्त होती है। हनुमान जी का दिन शनिवार और मंगलवार को माना जाता है इस दिन हनुमान जी के दर्शन करके हनुमान जी को गुड़ चना का भोग लगाए,तुलसी की माला चढ़ाए,आप यथा शक्ति लड्डू और पेड़ा भी चढ़ा सकते है। और आप हनुमान चालीसा,बजरंग बाण, हनुमान स्रोत,हनुमान अष्टक, सुंदर काण्ड का पाठ करे उसके बाद हनुमान जी की आरती करे,प्रभु आप के सारे कष्ट को दूर कर देंगे। शनिवार और मंगलवार को हर हनुमान मंदिर में भक्तो की भीड़ बढ़ जाती है और लोग बजरंग बली से आशीर्वाद लेते है,मा

Mangal Graha : मंगलवार को ये कार्य बिलकुल न करें

हम अपने दैनिक जीवन में अक्सर लोगो से ग्रहों के बारे में सुनते है की फला व्यक्ति पर ये ग्रह है इससे परेशान है इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे Mangal Graha :  मंगलवार को ये कार्य बिलकुल न करें  के बारे में तो आइए जानते है मंगल ग्रह के बारे में, मंगल ग्रह , मंगल ग्रह के दुस प्रभाव , मंगलवार को क्या करे , मंगलवार को क्या न करे ,मंगल से बचाव में किसकी पूजा करे , हनुमान जी, तो आइए जानते है विस्तार से :- मंगलवार  मंगल ग्रह आज   हम अपने इस पोस्ट में मंगलवार या मंगल ग्रह के बारे में बात करेंगे की मंगलवार को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए तो आइए जानते है क्या करे और क्या न करे जिससे मंगल ग्रह के बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है । हमारे देश में हर वार या दिन का अलग महत्व है आप हर दिन को कुछ अलग तरीके से मनाते है । हमारे यहां हर दिन का किसी न किसी भगवान से या फिर किसी ग्रह से   सम्बद्ध है , हर वार के अलग देवता है   , और हर वार अलग ग्रहों का भी है तो उस खास ग्रह दिन कें या वार को   ,    उस भगवान को पूजा जाता है जिससे उस खास वार को पूजा करने से मनुष्य की मनोकामना जल्द   पूरा हो और उस ग्रह