Skip to main content

Mangal Graha : मंगलवार को ये कार्य बिलकुल न करें

हम अपने दैनिक जीवन में अक्सर लोगो से ग्रहों के बारे में सुनते है की फला व्यक्ति पर ये ग्रह है इससे परेशान है इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे Mangal Graha :  मंगलवार को ये कार्य बिलकुल न करें  के बारे में तो आइए जानते है मंगल ग्रह के बारे में, मंगल ग्रह , मंगल ग्रह के दुस प्रभाव , मंगलवार को क्या करे , मंगलवार को क्या न करे ,मंगल से बचाव में किसकी पूजा करे , हनुमान जी, तो आइए जानते है विस्तार से :-


मंगलवार  मंगल ग्रह

आज  हम अपने इस पोस्ट में मंगलवार या मंगल ग्रह के बारे में बात करेंगे की मंगलवार को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए तो आइए जानते है क्या करे और क्या न करे जिससे मंगल ग्रह के बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है ।

हमारे देश में हर वार या दिन का अलग महत्व है आप हर दिन को कुछ अलग तरीके से मनाते है । हमारे यहां हर दिन का किसी न किसी भगवान से या फिर किसी ग्रह से  सम्बद्ध है , हर वार के अलग देवता है  , और हर वार अलग ग्रहों का भी है तो उस खास ग्रह दिन कें या वार को  ,   उस भगवान को पूजा जाता है जिससे उस खास वार को पूजा करने से मनुष्य की मनोकामना जल्द  पूरा हो और उस ग्रह का प्रभाव भी काम हो  होती है जैसे सोमवार का दिन भगवान भोले नाथ को समर्पित है मगलवार का दिन हनुमान जी, मंगल देव, दुर्गा माता को समर्पित है, बुधवार का दिन  समर्पित है वृहस्पति का दिन वृहस्पति भगवान को समर्पित है ,शुक्रवार का दिन माता संतोषी को समर्पित है , शनिवार का दिन भी हनुमान जी समर्पित है रविवार का दिन हमारे यह काल भैरव जी को समर्पित है ।

मंगल ग्रह के प्रभाव को दूर करने के उपाय

आपने अक्सर लोगो को बाते करते सुना होगा कि बहुत परेशान हूं लगता है मेरे मंगल भरी है क्या करू कुछ उपाय जिससे सब ठीक हो जाए बहुत परेशानी है काम धंधा सही सही नही चल रहा है और काफी मेहनत करने पर भी तरक्की नहीं हो रही है ऐसे कभीं कभी मंगल ग्रह के कारण होता है  मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहते है

हर  व्यक्ति की जन्मकुंडली में 9 ग्रह स्थित होते हैं। जिसमें से कुछ ग्रह अच्छी स्तिथि होते हैं तो कुछ बुरी स्तिथि में । जो ग्रह अच्छी स्तिथि वो तो अच्छा करते है और जो बुरी स्तिथि में होते है वो बुरा करते हैं ऐसे ही मंगल ग्रह भी है ये भीं अच्छी स्तिथि में हैंतो अच्छा बुरी स्तिथि में है तो अपना बुरा प्रभाव मनुष्य पर जीवनभर डालता हैं। इस  ग्रह का उपाय नहीं किया जाए तो  ये जीवन भर मनुष्य को परेशान करता है । चुकी हम यहां ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह के बारे बात कर रहे है तो जान लीजिए अगर किसी की   जन्मकुंडली में मंगल ग्रह अशुभ स्थित हों तो विवाह होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कर्ज हो जाता है ,  काम नही चलता है साथ ही वैवाहिक जीवन परेशानियों से भरा रहता है। मंगल ग्रह के कुप्रभाव  को दूर करने का हमारे ज्योतिष शास्त्रों में कई उपायों के बारे में बताया गया है। जिनको करने से मंगल के बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है  आइए  आपको बताते है इन उपायों को जिनके करने से आपको मंगल ग्रह का प्रभाव कम करने में आसानी होगी

हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करे 

आप हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करे हनुमान चालीसा और सुंदर काण्ड का पाठ कर सकते है इसे भी आपका मंगल मजबूत होता है और आपके बिगड़े काम बनते है ।

पान का बीड़ा चढ़ाएं हनुमान जी को

आप संकट मोचन बजरंगबली को  पान का बीड़ा नियम से हर मंगलवार को  चढ़ाये तो आप को आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है  और साथ में  व्यापार के नए रास्ते बनते है संकट मोचन बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त होता है और आपकी दिक्कत दूर होती है ।

संकट मोचन हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भोग चढ़ाए 

आप हर मंगल वार को हनुमान जी को बूंदी के लड्डू के भोग लगाए और प्रसाद को वही मंदिर में बाट दे उस प्रसाद को घर न लाएं ऐसा 21 मंगल वार को करने से मंगल ग्रह के  प्रभाव को  कम कर सकते है ।

चना और गुड़ खिलाए बंदरो  को

आप मंगलवार के प्रभाव को कम करने के लिए आपन मंगल वार के दिन गुड़ और भुने हुए चना को  बंदरों को खिलाए । इस उपाय को  मंगल ग्रह के प्रभाव के काम करने में ही कारगर माना जाता है। मंगल ग्रह प्रभाव इससे  कम होता है

लाल रंग का धागा बांध ले हांथ में 

आप मंगल ग्रह  के प्रभाव को कम करने के लिए हांथ में लाल रंग के धागे को  या फिर कलेवा को धारण कर सकते है ये उपाय भी ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है ।

तुलसी की माला चढ़ाए हनुमान जी को

आप तुलसी के  108 पत्तों  की माला जिस पर तुलसी के पत्तो पर राम – राम का नाम लिखा हो  हनुमानजी को चढ़ाए इससे आपको   हनुमान जी के साथ- साथ श्री राम जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा  । और  मंगल ग्रह का बुरा प्रभाव भी  दूर होगा ,आपके जीवन में सुख शांति बहाल होगी ।

 

आप निम्न लिखित उपायों को कर के मंगल ग्रह के बुरे प्रभाव को कम कर सकते है और अपने रुके हुए कार्य को गति दे सकते है इसके आलावा और भी बहुत से कार्य है जो आपको नही करने चहिए नीचे हम उन कार्यों को भी बता रहे है जो आप को मंगल वार को नहीं करने चाहिए तो आइए जानते है क्यों नही करना चाहिए

मंगलवार की प्रकृति उग्र है। मंगलवार का दिन हनुमानजी और मंगलदेव का है। कहते हैं कि मंगल तो मंगलकर्ता है। मंगल अच्छा तो जीवन में सब मंगल ही मंगल होगा। मंगल का काम है मंगल करना। हर कार्य में मंगलकारी परिणाम प्राप्त करने के लिए मंगलवार का उपवास रखना चाहिए।मंगलवार के दिन कौनसे कार्य नहीं करना चाहिए।

ये कार्य न करे मंगल वार को 

मंगलवार सहवास के लिए खराब है। इस दिन सहवास करने से बचना चाहिए।

मंगलवार को नमक नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है।मंगलवार को भाई या मित्र से कभी भी विवाद ना करें।

मंगलवार को किसी भी प्रकार से क्रोध ना करें या गृहकलह से बचें।

मंगल के दिन शुक्र और शनि से संबंधित कोई कार्य ना करें।

मंगल के दिन शुक्र और शनि से संबंधित वस्त्र पहनना और भोजन करने से भी बचें।

मंगलवार को मांस (non-veg) खाना सबसे खराब होता है, इससे अच्छे-भले जीवन में तूफान आ सकता है। 

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

Q1- मंगल ग्रह ग्रहों के क्या है ?

Ans-मंगल ग्रह ग्रहों के सेनापति है ।

Q2-  मंगल से बचाव को किसकी पूजा करनी चाहिए ?

Ans- आप हनुमान जी की पूजा करे हनुमान चालीसा और सुंदर काण्ड का पाठ कर सकते है 

Q3- हनुमान जी की पूजा किस किस दिन करते है ?

Ans- हनुमान जी की पूजा आप मंगलवार और शनिवार को कर सकते है ।


आप को हमारा ब्लॉग कैसा लगा कमेंट में जरूर बताए आप के विचार हमको अच्छा करने को प्रेरित करते है आप हमे मेल भी कर सकते है ।

आप यह भी पढ़ें  संकट मोचन मंदिर 


Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार