Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Teacher's Day

5 September Teacher's Day story in hindi

5 September Teacher's Day  शिक्षक दिवस हमारे देश में हर साल 5 September को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है यह हमारे देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के दिन मनाया जाता है  उनके शिक्षक के रूप में किए गए कार्यों और देश भर के शिक्षकों द्वारा उनके शिक्षा में योगदान को याद रखने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है  शिक्षक हमारे आज और कल दोनो को सवारते है वो हमे आगे बड़ने के तरीके बताते है हम को हमारे जीवन का सही उद्देश्य बताते है फिर भी कोई उनका धन्यवाद  और सही से सम्मान नही करता  इन्ही सबको देखते हुए हमारे पूर्व राष्ट्रपति जी ने अपने जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का आग्रह किया था  डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 September 1888 को हुआ था और 5 September 1962 से   5 September को शिक्षक  दिवस के रूप में मनाया जाता है  शिक्षक उस मोमबत्ती की तरह होता है जो स्वयं जलकर दूसरो को प्रकाशित करती है  शिक्षक हमको अपने सारे कार्यों को परेशानियों को तकलीफों के पीछे रखकर प्रतिदिन स्कूल ,कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि में उपस्थित होकर पूरे लगन से हमारे