Skip to main content

Posts

Showing posts with the label वामन जयंती

Vaman Jayanti : कौन थे भगवान वामन ? वामनजयंती क्या है और क्यों मनाई जाती है ?

वामन जयंती वामन अवतार हिंदू पंचांग  अनुसार भादो महीने की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि भगवान वामन का जयंती मनाया जाता हैं । इस बार 7 सितंबर को भगवान विष्णु के वामन अवतार की जयंती मनाई जाएगी भगवान वामन वही थे जिन्होंने राजा बाली से 3 गज में पूरी पृथ्वी नाप ली थी और तीसरा पग उनके सर पर रखा था आइए जानते वामन भगवान के बारे में  भगवान विष्णु ने पाचवा अवतार भगवान वामन अवतार लिया था उसके पहले भगवान विष्णु जी के चार अवतार वराह अवतार , मत्स्य अवतार , कूर्म अवतार , नरसिंह अवतार हो चुके थे । भगवान वामन ने श्रावण नक्षत्र में अवतार लिया था श्रावण नक्षत्र होने से इस व्रत की महत्ता और बढ़ जाती है भक्त सुबह से ही उठकर श्री हरि विष्णु का जाप करते हैं और पंचोपचार विधि से भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा करते हैं और फिर सब में प्रसाद बांटते हैं और गरीब जरूरतमंदों को दान भी देते हैं । आप भी विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ करके भगवान वामन से आशीर्वाद प्राप्त करे। पूजा विधि इस दिन श्रावण नक्षत्र में पूजा करना विशेष फलदाई होता है सुबह उठकर नहा धोकर एक जगह साफ सुथरी करके चौकी लगाकर  उस पर केला का पत्ता से सजाकर उस पर बा