गौतम अडानी Gautam Adani आज के समय में भारतीय उद्योग जगत में एक नाम छाया हुआ है गौतम अडानी जो अपने बलबूते अरब पति बने हैं और और खूब नाम कमा कर खूब काम करके कई सारे अधिग्रहण करके एक सफल उद्योग पति बन चुके है गौतम अडानी आज के समय में तेजी से बड़ते एक उद्योग पति है और मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयर मैन को पछाड़ कर एशिया के सबसे अमीर आदमी हुए है अडानी जी तेजी से हर क्षेत्र में विकास कर रहे है और भारतीयों को गौरवान्वित होने का मौका दे रहे Gautam Adani जिस पृष्ठ भूमि से निकल कर दिनो दिन जैसे तरक्की कर रहे है वो कबीले तारीफ है वो आज के समय में जो चीज छू रहे है वो सोना हो जा रही हैं उन्होंने 100 रुपए से शुरू करके आज अपने आप को अरब पति स्थापित किया है, लोगो को कई पीढ़ी लग जाती है इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा करने में आइए जानते है बिजनेस टायकून गौतम अडानी के जीवन और व्यापार और निजी जीवन से जुड़ी कुछ जानकारी मेरे इस ब्लॉग पोस्ट में तो आइए जानते हैं गौतम अडानी और अडानी ग्रुप के बनने की कहानी जन्म...
एक छोटा सा प्रयास आपके साथ जानकारी साझा करने के लिए