आज के समय में बहुत सारी मार्केटिंग तकनीक हैं इसी में एक है ईमेल द्वारा मार्केटिंग आज हम इसी के विषय में जानेंगे की Email marketing in hindi, ईमेल मार्केटिंग क्या है ,Email marketing kaise kare, ईमेल मार्केटिंग , ई-मेल मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग के फायदे व नुकसान क्या है। जैसे जैसे इंटरनेट का विकास हुआ है और लोगो के बीच बढ़ता गया है तो इसने बिजनेस करने वाले लोग के भी एक नया मंच मार्केटिंग के लिए प्रदान कर दिया है,इंटरनेट पर मार्केटिंग कई प्रकार से होती है उन्ही में से एक Powerful मार्केटिंग तकनीक है Email Marketing। जब जब हम किसी वेबसाइट या स्टोर से कोई सामान खरीदते हैं तो वहां हमको अपना फोन नंबर और ईमेल एड्रेस डालना पड़ता है बाद में वेबसाइट हमको अपने नए प्रोडक्ट की जानकारी या अपडेट मेल द्वारा भेजती है इसी को ईमेल मार्केटिंग करते हैं। तो आईए जानते है ईमेल मार्केटिंग को विस्तार पूर्वक की How we start e-mail marketing और e-mail marketing और इसका इस्तेमाल कैसे करते है विस्तार से तो आइए समझते है इस पोस्ट में। Email Marketing in hindi। इमेल मार्केटिंग ( Wha...
एक छोटा सा प्रयास आपके साथ जानकारी साझा करने के लिए