Skip to main content

Posts

Showing posts with the label QR Code

What is Barcode full detail In hindi ।बारकोड क्या होता है? Barcode कैसे बनाए?- barcode कैसे काम करता है।

नमस्कार दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे बारकोड के बारे में हम सब जब भी कोई सामान खरीदते है तो उसके पीछे या साइड में हमने जरूर काली काली सीधी लाइन देखी होगी इन्हीं लाइनों को बार कोड कहा जाता है आज के इस पोस्ट में हम इसी बार कोड के बारे में जानेंगे तो आइए जानते है अपने इस पोस्ट में Barcode full detail In hindi ।बारकोड क्या होता है? Barcode कैसे बनाए?- barcode कैसे काम करता है? जब भी आप बार कोड या इन काली काली लाइनों को देखते है तो आपने जरुर सोच होगा की आकिर ये अजीब से दिखने वाली lines आकिर है क्या है और कैसे काम करती है। आपने जब दुकान से या मॉल से लेते है तो वो लोग machine को उन lines के ऊपर कुछ समय रखते हैं और हमें अपना bill मिल जाता है. अब बात आती है की वो lines क्या है और उनका क्या काम है,और वो कैसे काम करती है। तो आइए जानते है विस्तार से इन काली lines जिसे Barcode भी कहते हैं के बारे में ताकि आपको ये समझ में आ जाये की आकिर ये Barcode क्या है और ये काम कैसे करते है तो फिर देरी किस बात की चलिए जानते हैं की Barcode क्या होता है और ये काम कैसे काम करता है। What is Barcode full