हमारा देश त्योहारों और पर्वो का देश है इसी कड़ी में 7 दिसंबर बुधवार को दतात्रेय भगवान की जयंती मनाई जाएगी । हिंदू धर्म पंचांग के अनुसार हर साल मार्गशीर्ष महीना की पूर्णिमा को भगवान दत्तात्रेय की जयंती मनाई जाती है। इस बार मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि 7 दिसंबर को है और इसी दिन भगवान दत्तात्रेय की जयंती मनाई जाएगी । पौराणिक आध्यात्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान दत्तात्रेय भगवान शंकर, भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्रााजी तीनों का मिलाजुला रूप है। आइए जानते हैं विस्तार से दत्तात्रेय जयंती 2022: कौन है भगवान दत्तात्रेय : दत्तात्रेय जयंती क्या है दत्तात्रेय जयंती 2022 में कब है कौन है भगवान दत्तात्रेय दत्तात्रेय भगवान और दता भगवान ऋषि अत्रि और उनकी पत्नी माता अनसूया के पुत्र थे ।भगवान दत्तात्रे को भगवान दत्ता और परब्रह्म मूर्ति सद्गुरु, दत्तात्रेय भगवान, दत्ता भगवान, श्री गुरु देव दत्त, गुरु दत्तात्रेय आदि नामों से भी जाना जाता है भगवान दत्तात्रेय भगवान विष्णु, भगवान शिव और भगवान ब्रह्मा जी के अंश है। पौराणिक कथाओं और मान्यताओं के अनुसार भगवान दत्तात्रेय रोज ...
एक छोटा सा प्रयास आपके साथ जानकारी साझा करने के लिए