Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Ratan Tata

Natarajan Chandrasekaran CEO of Tata group न. चंद्रशेखरन की सैलरी कितनी है

Natarajan Chandrasekaran नटराजन चंद्रशेखरन  आज हम आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में टाटा ग्रुप के चैयरमैन न. चंद्रशेखरन के बारे में बता रहे है तो आइए जानते है कौन है न.  चंद्रशेखरन Natarajan Chandrasekaran और क्या करते है टाटा ग्रुप में मेरे इस पोस्ट में  प्रारंभिक जीवन और शिक्षा  early life and education टाटा ग्रुप के चेयरमैन Natarajan Chandrasekaran  न. चंद्रशेखरन का जन्म वर्ष 1963 में तमिलनाडु राज्य में नमक्कल के नजदीक स्थित मोहनुर में एक किसान परिवार में हुआ था.एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं ।चंद्रशेखरन की प्राथमिक शिक्षा तमिल मीडियम स्कूल में हुई और वह अपने दो भाइयों के साथ मोहनूर नाम के गांव में 3 किमी पैदल चलकर स्कूल जाया करते थे। उनको फिर प्राथमिक शिक्षा के बाद प्रोग्रामिंग में लगाव हो गया और फिर   प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात चंद्रशेखरन ने कोयम्बटूर स्थित कोयम्बटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नामांकन कराया और यहां से एप्लाइड साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल किया. तत्पश्चात वे त्रिची (वर्तमान में तिरुचिराप्पली) स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर एप्लीक

TATA MOTORS :टाटा मोटर्स टाटा मोटर्स का मालिक कौन है?टाटा मोटर्स का शेयर प्राइज क्या है?

टाटा ग्रुप को आज कौन नहीं जनता है कई कंपनियों से बना हुआ है यह ग्रुप इंडिया का मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड है , इसके कई ब्रांड है ग्रुप को उचाइयों पे ले जाने का श्रेय इसकी कई कंपनियों को है उन्ही कंपनियों में से आज हम बात करेंगे टाटा मोटर्स TATA MOTORS की मेरे इस पोस्ट में की टाटा मोटर्स की स्थापना कब हुई थी , इसका कार्यालय कहा है और ये क्या कार्य करती है TATA MOTORS:टाटा मोटर्स टाटा मोटर्स का मालिक कौन है?टाटा मोटर्स का शेयर प्राइज क्या है? TATA MOTORS  टाटा मोटर्स  टाटा मोटर्स को कौन नहीं जानता टाटा मोटर्स इंडिया की  बहुराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल कंपनी है टाटा मोटर्स की स्थापना 1945 में  हुई  थी। जिसे पहले टाटा इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव कंपनी (टेल्को)  के रूप में जाना जाता था । टाटा मोटर्स का कार्यालय मुंबई महाराष्ट्र में हैं आइए जानते हैं टाटा मोटर्स के बारे में  टाटा मोटर्स   ने अपना पहला कमर्शियल वाहन 1954 में डेमलर-बेंज एजी के सहयोग द्वारा निर्माण करना  किया जोकि  1969 में बंद हो  गया। 1988 टाटामोबाइल के लॉन्च के साथ माल वाहन वाहन बाजार में टाटा मोटर्स ने प्रवेश किया, उसके बाद टाटा सि

TATA STEEL: Tata steel share price टाटा स्टील कहा कि कंपनी है

TATA STEEL ट ाटा ग्रुप का आज के समय में उद्योग जगत में एक अलग रुतबा और नाम है ऐसा ग्रुप की कंपनियों के लगातार आगे बड़ने की वजह से है टाटा ग्रुप अपने स्थापना साल 1868 से आज काफी आगे और मजबूत स्थिति में है । आज टाटा ग्रुप   विश्व में पांच महादीप में स्थित है ।इसकी आज करीब 95 कंपनिया पूरे विश्व में कार्यरत है उन्ही में से हम आज हम अपने इस पोस्ट में टाटा स्टील के बारे में बात करेंगे तो आइए जानते है टाटा स्टील के बारे में   टाटा स्टील     की स्थापना 1907 जमशेदपुर झारखंड   में जेआरडी टाटा द्वारा     की गयी थी   की गयी थी शुरू में इसका नाम टाटा आयरन ऐंड स्टील कंपनी लिमिटड   टिस्को था ।     पूरी   दुनिया की   5 सबसे बडी इस्पात निर्माता   कंपनी है जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता   34 मिलियन टन प्रति वर्ष   क च्चे इस्पात की 2021 तक है । की है । यह इस उत्पादन क्षमता के साथ शीर्ष वैश्विक स्टील कंपनियों में से एक है। यह फार्च्यून  500   कंपनियों में भी शुमार है जिसमें इसका स्थान  315   वां है। कम्पनी का   मुख्य कर्यालय मुंबई   ( महाराष्ट्र ) में स्थित   ।