Skip to main content

TATA MOTORS :टाटा मोटर्स टाटा मोटर्स का मालिक कौन है?टाटा मोटर्स का शेयर प्राइज क्या है?

टाटा ग्रुप को आज कौन नहीं जनता है कई कंपनियों से बना हुआ है यह ग्रुप इंडिया का मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड है , इसके कई ब्रांड है ग्रुप को उचाइयों पे ले जाने का श्रेय इसकी कई कंपनियों को है उन्ही कंपनियों में से आज हम बात करेंगे टाटा मोटर्स TATA MOTORS की मेरे इस पोस्ट में की टाटा मोटर्स की स्थापना कब हुई थी , इसका कार्यालय कहा है और ये क्या कार्य करती है TATA MOTORS:टाटा मोटर्स टाटा मोटर्स का मालिक कौन है?टाटा मोटर्स का शेयर प्राइज क्या है?

tatamotorsgroups


TATA MOTORS 
टाटा मोटर्स 

टाटा मोटर्स को कौन नहीं जानता टाटा मोटर्स इंडिया की  बहुराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल कंपनी है टाटा मोटर्स की स्थापना 1945 में  हुई  थी। जिसे पहले टाटा इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव कंपनी (टेल्को)  के रूप में जाना जाता था । टाटा मोटर्स का कार्यालय मुंबई महाराष्ट्र में हैं आइए जानते हैं टाटा मोटर्स के बारे में 

टाटा मोटर्स   ने अपना पहला कमर्शियल वाहन 1954 में डेमलर-बेंज एजी के सहयोग द्वारा निर्माण करना  किया जोकि  1969 में बंद हो  गया।

1988 टाटामोबाइल के लॉन्च के साथ माल वाहन वाहन बाजार में टाटा मोटर्स ने प्रवेश किया, उसके बाद टाटा सिएरा  1991 में पहली  भारतीय कार बनी जिसने टाटा मोटर्स को पूर्णतः स्वदेशी ऑटोमोबाइल क्षमता विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ाया और । टाटा मोटर्स ने 1998 में पहली पूर्ण स्वदेशी भारतीय यात्री कार,इंडिका लॉन्च की, जी जो उस समय काफी डिमांड में थी उसके बाद कंपनी ने  2008 में टाटा नैनो को लॉन्च किया जो उस समय दुनिया की सबसे सस्ती पैसेंजर कार थी।2004 में टाटा मोटर्स ने दक्षिण कोरियाई ट्रक निर्माता देवू  कमर्शियल व्हीकल  का अधिग्रहण किया। जो की आगे चल कर जगुआर लैंड रोवर  को 2008 में फोर्ड से  से  अधिग्रहण के लिए आगे की गई ।

पहले टेल्को ने अपने नाम में बदलाव करते हुए नाम टाटा इंजीनियरिंग लिमिटेड रखा तथा अंततः 2003 में टाटा मोटर्स नाम रखा गया।

17 जनवरी 2017 को, नटराजन चंद्रशेखरन को कंपनी टाटा समूह का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2019 में अपनी यूवी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 8% से अधिक कर दी।

टाटा मोटर्स का इतिहास।History of Tata Motors 

टाटा टेल्को की स्थापना 1945 में एक लोकोमोटिव निर्माता के रूप में हुई थी। 1954 में  टाटा ग्रुप ने  जर्मन कंपनी  डेमलर-बेंज के साथ  वाणिज्यिक वाहन  का निर्माण शुरू किया । 

टाटा मोटर्स ने 1991 में टाटा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर आधारित एक स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन टाटा सिएरा को लॉन्च करके यात्री वाहन बाजार में प्रवेश किया ।  उसके बाद 1992 में टाटा एसेट्स ,1994 में  टाटा सूमो  और 1998  में टाटा सफारी को लॉन्च किया ।

1998 में टाटा मोटर्स ने टाटा इंडिका को लॉन्च किया, जो पूरी तरह से स्वदेशी भारतीय यात्री कार है जिसने टाटा मोटर्स के विकास में महत्वपूर्ण  योगदान किया था। ये साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा निर्यात की गई ।

टाटा मोटर्स ने 2004 में, देवू कमर्शियल व्हीकल,  देवू की दक्षिण कोरिया स्थित ट्रक निर्माण इकाई, का अधिग्रहण किया, जिसे बाद में टाटा देवू का नाम दिया गया।

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष रतन टाटा ने 27 सितंबर 2004 को, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में  टाटा मोटर्स को  सूचीबद्ध  करते हुए उद्घाटन की घंटी बजाई थी। 

टाटा मोटर्स  2005 में,  स्पेनिश बस और कोच निर्माता हिस्पानो कारोसेरा में 21%   हिस्सेदारी को प्राप्त किया  और अपने  बाजार क्षेत्र को विस्तारित किया ।

टाटा मोटर्स 2006 में,  पूरी तरह से पूरे  निर्मित बसों और कोचों के निर्माण के लिए ब्राजील स्थित मार्कोपोलो,  बस के साथ एक संयुक्त उद्यम का गठन किया जिसे बाद में  टाटा मोटर्स  ने  टाटा मार्कोपोलो का नाम दिया ।

टाटा मोटर्स 2008 में, न फोर्ड मोटर कंपनी से जगुआर और लैंड रोवर का अधिग्रहण किया ।

2009 में टाटा मोटर्स  ने  हिस्पानो कैरोसेरा का पूर्ण स्वामित्व हासिल कर लिया था ।

टाटा मोटर्स ने 2010 में,  स्टाइलिंग और डिजाइनिंग क्षमताओं को बड़ने के लिया इतालवी  कंपनी ट्रिलिक्स में  €1.85 मिलियन में  80% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। यह   

टाटा मोटर्स ने 2012 में ये  घोषणा की कि वह DRDO के सहयोग से फ्यूचरिस्टिक इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स के विकास में लगभग ₹ 6 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी ।

टाटा मोटर्स ने 2013 में,  घोषणा की कि वह भारत में  संपीड़ित हवा  पर चलने वाला दुनिया का पहला वाहन  बेचेगी ।

टाटा मोटर्स 2014 में, “T1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप” से  भारत में पहली ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप  की शुरुआत की। 

टाटा मोटर्स 3 मई 2018 को, घोषणा की कि उसने अपनी पूरी क्षमता को विकसित  करने के लिए अपने एयरोस्पेस और रक्षा व्यवसाय को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स  एक अन्य टाटा समूह इकाई, को बेच दिया है ।

टाटा मोटर्स का मालिक कौन है?who owns Tata Motors 

टाटा मोटर्स टाटा ग्रुप की ही सहयोगी कंपनी है ।

कहा कहा हैं टाटा मोटर्स?

भारत के अलावा टाटा मोटर्स का  यूके, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, स्पेन और दक्षिण अफ्रीका में वाहन असेंबली संचालन है। यह तुर्की, इंडोनेशिया और टाटा मोटर्स कार , टाटा मोटर्स का ही एक डिवीजन है जो टाटा मोटर्स के  मार्के के तहत पैसेंजर कारों का उत्पादन करती है। टाटा मोटर्स कॉम्पैक्ट, मिडसाइज कार और यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में उत्पादों के साथ भारत में शीर्ष चार यात्री वाहन ब्रांडों में से एक हैर पूर्वी यूरोप में संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रहा है।

टाटा मोटर्स के विश्व के 4 महाद्वीपों के 26 देशों में डीलरशिप हैं। कई देशों में टाटा मोटर्स की निर्माण इकाई या संयुक्त निर्माण इकाई के रूप से मौजूद है, ,टाटा के पास केन्या, बांग्लादेश, यूक्रेन, रूस और सेनेगल में साझेदारी या फिर संयुक्त निर्माण इकाई हैं । भारत, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और नेपाल में बहुत बड़े ग्राहक वर्ग बनाने में कामयाब रहा है । टाटा इटली, स्पेन, पोलैंड, रोमानिया, तुर्की, चिली , दक्षिण अफ्रीका, ओमान, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, इराक, सीरिया और ऑस्ट्रेलिया में भी मौजूद है।


टाटा मोटर्स द्वारा संचालन 

टाटा मोटर्स कार।Tata Motors Car 

टाटा मोटर्स का एक भाग टाटा मोटर्स कार है जो टाटा मोटर्स के तहत  पैसेंजर कारों का निर्माण करती है। टाटा मोटर्स कार  भारत में शीर्ष चार सबसे ज्यादा बिकने वाले  पैसेंजर वाहन में एक है ।

टाटा देवू ।Tata Devu

टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।  जिसका मुख्यालय गुनसन , जियोलाबुक-डो दक्षिण कोरिया में है  ।यह इसलिए किया गया ताकि भारत में गाड़ियों की निर्भरता को कम किया जा सके और विदेश में गाडियां उपलब्ध हो ।

टाटा हिस्पानो

2005 में  टाटा टाटा मोटर्स ने  हिस्पानो  कैरोसेरा एसए में 21% हिस्सेदारी हासिल की और  79% को 2009 में एक अज्ञात राशि के लिए खरीदा जिससे यह एक पूर्ण स्वामित्व वाली  टाटा मोटोरा की सहायक कंपनी बन गई । 

जगुआर और  लैंड रोवर

यह  ब्रिटिश प्रीमियम ऑटोमेकर है जिसका मुख्यालय व्हिटली,यूनाइटेड किंगडम में है, और जून 2008 से टाटा मोटर्स ने इसको अधिगृहत किया था ।

टीएमएल ड्राइवलाइन्स

टीएमएल ड्राइवलाइन्स टाटा मोटर्स  की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो  वाहनों के लिए गियरबॉक्स और एक्सल के निर्माण में लगी हुई है।

टाटा टेक्नोलॉजीज

टाटा मोटर्स की 43% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (टीटीएल है जो ऑटोमोटिव उद्योग को डिजाइन, इंजीनियरिंग और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेवाएं प्रदान करती है। इसका मुख्यालय पुणे के हिंजेवाड़ी व्यापारिक जिले में है और लंदन , डेट्रॉइट और थाईलैंड में भी इसका संचालन होता है । इसके ग्राहकों में फोर्ड, जनरल मोटर्स , होंडा और टोयोटा शामिल हैं ।

तकनीकी केंद्र यूरोप 

यह 2005 में स्थापित किया गया था ,  टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। टाटा मोटर्स यूरोपियन टेक्निकल सेंटर (टीएमईटीसी) इंग्लैंड में यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक के परिसर में वारविक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप (डब्ल्यूएमजी) पर आधारित एक ऑटोमोटिव डिजाइन, इंजीनियरिंग और शोध कंपनी है। 

संयुक्त उपक्रम

टाटा मार्कोपोलो

टाटा मार्कोपोलो टाटा और मार्कोपोलो के बीच एक बस-निर्माण का संयुक्त उपक्रम है। जिसमे (51%) टाटा के और ब्राजील की मार्कोपोलो के (49%) हिस्सेदारी है यहां पूरी तरह बसों को बनाया जाता है

टाटा फिएट

इस साझेदारी से टाटा ने फिएट- के डीजल इंजन और ट्रांसमिशन तकनीक तक पहुंच हासिल की है।

टाटा हिताची 

यह टाटा मोटर्स और हिताची के बीच एक संयुक्त उद्यम है जो खनन और निर्माण उपकरण बनाती है।

टाटा मोटर्स के उत्पाद।Tata Motors Products 

टाटा मोटर्स के उत्पाद निम्नवत है जो आज अपने गुणों के कारण टाटा मोटर्स को आगे बढ़ाने में लगे हुए है 

पैसेंजर गाड़िया।Passanger Vehicle

  1. 2015- आज तक टाटा टियागो
  2. 2016– आज तक टाटा टिगॉर
  3. 2017–आज तक टाटा नेक्सन
  4. 2018–आज तक टाटा हैरियर
  5. 2020– आज तक टाटा अल्ट्रोज़
  6. 2020– आज तक टाटा नेक्सन ईवी
  7. 2021- आज तक टाटा सफारी
  8. 2021- आज तक टाटा टिगोर ईवी
  9. 2021- आज तक टाटा पंच
  10. 2022- आज तक टाटा टियागो ईवी

कमर्शियल वाहन । Commercial Vehicle 

टाटा मोटर्स की कमर्शियल वाहनों की रेंज जिसमे निम्नलिखित गाड़िया है 

  1. टाटा ऐस
  2. टाटा ऐस ज़िप
  3. टाटा ऐस ईवी
  4. टाटा सुपर ऐस
  5. टाटा इंट्रा
  6. 1499cc का डीज़ल इंजन
  7. टाटा जेनॉन एक्सटी
  8. टाटा योद्धा
  9. टाटा ऐस मेगा
  10. टाटा टीएल/टेलकोलाइन/207 पिक-अप ट्रक
  11. टाटा 407 ईएक्स और एक्स2
  12. टाटा 709 Ex
  13. टाटा 807
  14. टाटा 809 ईएक्स और एक्स2
  15. टाटा 909 ईएक्स और एक्स2
  16. टाटा 1210 एसई और एसएफसी (सेमी फॉरवर्ड)
  17. टाटा 1210 एलपी (लॉन्ग प्लेट)
  18. टाटा 1109 (मध्यवर्ती ट्रक/एलसीवी बस)
  19. टाटा 1512c (मध्यम बस चेसिस)
  20. टाटा 1515c/1615 (मध्यम बस चेसिस)
  21. टाटा 1612c/1616c/1618c (भारी बस चेसिस)
  22. टाटा 1618 (सेमिलो-फ्लोर बस चेसिस)
  23. टाटा 1623 (रियर-इंजन वाली लो-फ्लोर बस चेसिस)
  24. टाटा 1518सी (मध्यम ट्रक) 10 टन
  25. टाटा 1613/1615c (मध्यम ट्रक)
  26. टाटा 1616/1618c (भारी शुल्क ट्रक)
  27. टाटा 2515c/2516c/2518c भारी शुल्क 10-पहिया ट्रक
  28. टाटा स्टारबस 
  29. टटा डिवो (हिस्पानो डिवो)

  30. टाटा सिटीराइड (इंट्रासिटी उपयोग के लिए 12- से 20-सीटर बसें)
  31. टाटा 3015 (भारी ट्रक)
  32. टाटा 3118 (भारी ट्रक) (8×2)
  33. टाटा 3516 (भारी ट्रक)
  34. टाटा 4018 (भारी ट्रक)
  35. टाटा 4923 (अल्ट्राहैवी ट्रक) (6×4)
  36. टाटा नोवुस
  37. टाटा प्राइमा
  38. टाटा सिग्ना सीरीज
  39. टाटा अल्ट्रा सीरीज (आईसीवी सेगमेंट)
  40. टाटा विंगर – (मैक्सिवन)

 

इलेक्ट्रिकल व्हीकल में टाटा मोटर्स। Tata Motors Electrical Vehicle 

टाटा मोटर्स 2022 पैसेंजर और कमर्शियल वाहन लॉन्च किया जो लिथियम बैटरी से चलते थे टाटा इंडिका पैसेंजर कार टाटा ऐस वाणिज्यिक वाहन लॉन्च किया ।

टाटा मोटर्स ने 2008 में यूके की सहायक कंपनी, टाटा मोटर्स यूरोपियन टेक्निकल सेंटर ने नॉर्वे की इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी फर्म मिलजोबिल ग्रेनलैंड/इनोवासजोन में 50.3% हिस्सेदारी 1.93 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदी और अगले वर्ष यूरोप में इलेक्ट्रिक इंडिका हैचबैक लॉन्च करने की योजना बनाई । सितंबर 2010 में दिल्ली परिवहन निगम को चार सीएनजी-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड लो-फ्लोर्ड स्टारबसें प्रस्तुत कीं, जिनका उपयोग 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान किया जाएगा । ये पर्यावरण के अनुकूल बसें थीं।

टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2019 में, नेक्सॉन ईवी को लॉन्च किया, एक यह एक बार चार्ज करने पर 312 किमी चलती है। जो 60 मिनट में वाहन को 0% - 80% तक चार्ज कर सकती है। नेक्सन ईव भारत में अप्रैल 2021 सबसे अधिक 525 यूनिट बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार थी।


टाटा मोटर्स द्वारा सेना के लिए  गाड़िया

टाटा मोटर्स ने सेना के लिए भी कई गाड़िया बनाई है जो निम्न वार है

  1. टाटा एलएसवी (लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल)
  2. टाटा माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल (4×4)
  3. टाटा 2 स्ट्रेचर एम्बुलेंस
  4. टाटा 407 ट्रूप कैरियर
  5. टाटा एलपीटीए 713 टीसी (4x4)
  6. टाटा एलपीटी 709 ई
  7. टाटा एसडी 1015 टीसी (4x4)
  8. टाटा एलपीटीए 1615 टीसी (4x4)
  9. टाटा एलपीटीए 1621 टीसी (6x6)
  10. टाटा एलपीटीए 1615 टीसी (4x2)
  11. टाटा एलपीटीए 5252 टीसी (12x12)
  12. टाटा सूमो
  13. टाटा ज़ेनॉन
  14. टाटा 207
  15. टाटा  केस्ट्रेल
आज के समय टाटा मोटर्स विश्व कई देशों में अपनी गरिमामई उपस्तिथि को बनाए हुए है और टाटा ग्रुप को और मजबूत कर रहा है और निरंतर अपने उत्पादों में विकास और उन्नति कर रहा है टाटा मोटर्स आज के समय में  भारत में जमशेदपुर , पंतनगर , लखनऊ , साणंद , धारवाड़ और पुणे  और विदेश में   दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, यूनाइटेड किंगडम और थाईलैंड में  निर्माण  इकाई है । 
इसके  जमशेदपुर, लखनऊ,पुणे ,  धारवाड़ और भारत के बाहर यूनाइटेड किंगडम  दक्षिण कोरिया, और स्पेन में  रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर  हैं। टाटा मोटर्स का कार्यालय मुंबई महाराष्ट्र में हैं और  टाटा मोटर्स  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है, जहां यह बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया और  टाटा मोटर्स न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज  में भी सूचीबद्ध है । फॉर्च्यून ग्लोबल के 2019 के एडिशन  500 में कंपनी 265 वें स्थान पर थी । 

Tata Motors FAQ


Q1-टाटा मोटर्स की स्थापना कब हुई थी ?

Ans-टाटा मोटर्स की स्थापना 1945 में हुई थी। जिसे पहले टाटा इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव कंपनी (टेल्को)  के रूप में जाना जाता था।

Q2-टाटा टेल्को से टाटा मोटर्स नाम कब हुआ ? 

Ans-पहले टेल्को ने अपने नाम में बदलाव करते हुए नाम टाटा इंजीनियरिंग लिमिटेड रखा तथा अंततः 2003 में टाटा मोटर्स नाम रखा गया।

Q3- टाटा मोटर्स ने लैंड रोवर और जगुआर का अधिग्रहण कब किया था ?

Ans- टाटा मोटर्स द्वारा 2008 में फोर्ड मोटर कंपनी से जगुआर और लैंड रोवर का अधिग्रहण किया गया था।

Q4- टाटा नैनो कब लॉन्च हुई थी ?

Ans- टाटा मोटर्स ने 2008 में टाटा नैनो को लॉन्च किया था , जो उस समय  दुनिया की सबसे सस्ती पैसेंजर कार थी।


Q5- टाटा मोटर्स का कार्यालय कहां पर है ?

Ans- टाटा मोटर्स का कार्यालय मुंबई महाराष्ट्र भारत में है।


Q6- टाटा मोटर्स का शेयर प्राइज कितना है ?

Ans-टाटा मोटर्स का शेयर प्राइज अभी के डेट में 400 रुपए के आस पास ट्रेड हो रहा है।


Tata Motors conclusion


आप ने इस पोस्ट में जाना की टाटा मोटर्स किस देश की कम्पनी है। टाटा मोटर्स के प्रोडक्ट। टाटा मोटर्स का कार्यालय कहा पर है, टाटा मोटर्स आज हमारे देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक है।यह कई महाद्वीप में अपना कारोबार करता है।यह ग्रुप कई परोपकार के कार्य को करता है।

आप को हमारा ब्लॉग कैसा लगा आप हमे कमेंट में बता सकते है अगर कोई त्रुटि हो तो हमे अवगत कराए हम आपके के आभारी रहेंगे आप हमे मेल भी कर सकते है।

आप यह भी देख सकते हैं  


Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार