Skip to main content

Posts

Showing posts with the label heart Attack symptoms

Heart Attack आने के कारण क्या है,जाने कारण,उपचार, लक्षण बचाव के बारे में

बदलते खान पान और जीवन शैली ने लोगो में दिल की बीमारियों को भी बढ़ने का काम किया है, आज लोग की दिनचर्या नियमित नही है,जंक फूड का प्रयोग भी लोग खूब करते हैअधिक मसालेदार खान पान भी दिल के बीमारियों का कारण बनता है आज के पोस्ट में आइए हम जानते है Heart Attack आने के कारण क्या है,जाने कारण,उपचार, लक्षण बचाव के बारे में। हार्ट अटैक की बीमारी कई लोगो को विरासत में भी मिलती है मिलती है यानी अनुवांशिक होती है और कुछ लोग अपनी दिनचर्या के कारण इसको बढ़ा लेते है, हार्ट पेशेंट की बढ़ती संख्या वास्तव में किसी देश के स्वास्थ विभाग की बहुत चिंता का कारण है।  मानव हृदय दिन रात काम करता है यह पूरे 24 घंटे में यानी 1 पूरे दिन में करीब 1 लाख बार धड़कता है और इस पूरे 24 घंटों में शरीर में करीब 5000 गैलन रक्त पंप करता है।हमारे हृदय का मुख्य कार्य हमारे ऊतको को पोषक तत्वों और ऑक्सीजन को पहुचाना है।  आइए जानते है वो क्या कारण है जिसके कारण लोगो में heart attack आने का खतरा इतना बढ़ता जा रहा है क्यों की हाल ही के दिनो मे हमने देखा है कई फिल्म स्टार जो बहुत ही सयमित दिनचर्या का पालन करते थे इस बीमारी के का