Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Essay on Hindi

Hindi Diwas हिंदी दिवस आइए जानते हैं कब शुरू हुआ हिंदी दिवस और क्यों मनाया जाता है

  हिंदी दिवस   14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है हिंदी दिवस हिंदी  भाषा को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है पूरी दुनिया में 12 करोड़ लोग दूसरी भाषा के रूप में और करीब 50  करोड़ लोग  मातृभाषा के रूप में हिंदी को बोलते हैं  हिंदी को  भारत की जननी भाषा कहा जाता है इसमें सभी भावों को भरने की क्षमता है भारतीय संस्कृति में हिंदी को मातृभाषा माना गया है वास्तव में हिंदी हमें जोड़े रखने का एक भाव है ये हमें एकता अखण्डता में जोड़े रखती है हिंदी को मन की भाषा भी कहते हैं क्योंकि आप सरल शब्दों में अपने मन की बात को रख सकते हैं  हिंदी फारसी भाषा  के शब्द हिंद से लिया गया है  जिसका अर्थ है सिंधु नदी के किनारे की भूमि, तुर्क जिन्होंने गंगा के मैदान और पंजाब पर हमले किये थे उन्होंने ग्यारहवीं शताब्दी में सिंधु नदी के किनारे बोली जाने वाली भाषा को हिंदी कहा था यही हमारे आधिकारिक भाषा है हिंदी संयुक्त अरब अमीरात में भी एक मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक भाषा के रूप में अंकित है  जब हमारा देश स्वतंत्र हुआ तो उस समय एक राजभाषा के चुनाव को लेकर मंथन हुआ क्योंकि हमारे देश में क