दीपावाली के पकवान Deepawali 2022 ki mithaiyan diwali mithai Deepawali ke pakwaan दीपावली हो और हम मिठाई और पकवान की बात न करे ऐसा हो सकता है तो आइए जानते है Deepawali 2022 ki mithaiyan Deepawali ke pakwaan अपने घर पर आसानी से बना सकते है और अपने मेहमानों को परोस सकते हैं तो आइये जानते हैं diwali mithai कैसे बनाए मेरे ब्लॉग पोस्ट में क्या क्या पकवान बन आ सकते हैं और कौन कौन सी Diwali ki mithai बना सकते हैं तो आइये जानते हैं । लड्डू दालबेसन के यह घर पे आसानी से बनने वाली मिठाई है आप इसको घर पे दीपावली पे बना सकते है सकते है दालबेसन के लड्डू बहुत ही खास और आसानी से बनने वाली मिठाई है. लड्डू बनाने के लिए आपको दाल का बेसन , बारीक शक्कर , देसी घी चहिए होगा । एक कढ़ाई में घी गरम करें, उसमें बेसन डालें और मध्यम धीमी आंच पर तब तक भूनें जब तक कि रंग न बदलने लगे और में महक किचन में न भर जाए. जैसे ही घी अलग हो जाएगा थोड़ा पानी छिड़कें और फिर से पांच से सात मिनट तक पकाएं. गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें , लड्डू बनाना शुरू करे ठंडे बेसन के मिश्रण में छोट...
एक छोटा सा प्रयास आपके साथ जानकारी साझा करने के लिए