Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Christmas day

200+ Christmas wishes in hindi । Christmas Day 2022 whishes। Christmas Day quotes।क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाईयां, स्टेटस, कोट,

क्रिसमस 2022 का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है आइए जानते है 200+ Christmas wishesh in hindi । Christmas Day 2022 whishes। Christmas Day quote।क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाईयां, स्टेटस, कोट,  मेरे इस पोस्ट में विस्तार से  आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने, और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएँ, ये Christmas का पर्व उन्हें सच कर जाये, आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएँ!!   आया है क्रिसमस का त्यौहार, चलो मनायें जमकर इस बार, देते है आपको ढेर सारी बधाई, खत्म करो आज सारी लड़ाई। लो आ गया जिसका था इंतज़ार, सब मिल के बोलो मेरे यार, December में लाया Christmas बहार, मुबारक हो तुमको Christmas मेरे यार।। ना दिमाग से, ना जबान से, ना पैगाम से, ना गिफ्ट से, आपको क्रिसमस मुबारक सीधे दिल से।   Christmas wishes in hindi  देवदूत बनके कोई आएगा, सारी आशाएँ तुम्हारी, पूरी करके जाएगा, Christmas के इस शुभ दिन पर, तोहफे खुशियों के दे जाएगा। Happy Christmas 2022 ना कार्ड भेज रहा हूँ, ना कोई फूल भेज रहा हूँ, सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको, Christmas और नव वर्ष की, शुभकामनायें भेज रहा हूँ आपको। न कार्ड भेज र

Christmas day: क्रिसमस डे 2022 । क्रिसमस डे का इतिहास

पूरी दुनिया में कई सारे धर्म और उनकी मान्यताएं है हर धर्म की अपनी अलग विशेषता और संस्कृति है और धर्म के मानने वालो का कोई न कोई प्रमुख त्योहार होती हैं इसी तरह क्रिश्चियन लोगो का एक प्रमुख त्योहार क्रिसमस डे है ।  क्रिश्चियन लोगों  जो ईसाई धर्म को मानते है ,के बीच में हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है लोग इसकी तैयारी बहुत दिन बहुत पहले से करने लगते है लोग कई दिन पहले से धार्मिक आयोजन करते है , क्रिसमस ट्री को रंग बिरंगी घंटियों से सजाते है और अपने भगवान ईसा मसीह का ध्यान करते हैं, मान्यता हैं की इस दिन इस दिन इस मसीह से प्रार्थना करने पर सारी मुरादे पूरी होती है ।आज हमारे इस पोस्ट में हम Christmas day: क्रिसमस डे 2022 । क्रिसमस डे का इतिहास  क्रिसमस डे क्या है और क्यों मनाते है ये जानेंगे । क्रिसमस डे 2022 क्या है और क्यों मनाते है  What is Christmas day why it’s celebrate क्रिसमस डे ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है जो उनके प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है । मान्यता है प्रभु ईसा मसीह ने 25 दिसंबर को धरती पर जन्म लिया था तब से आज तक हर वर्ष उनके जन्म दिवस की क्रिसमस डे