Skip to main content

Christmas day: क्रिसमस डे 2022 । क्रिसमस डे का इतिहास

पूरी दुनिया में कई सारे धर्म और उनकी मान्यताएं है हर धर्म की अपनी अलग विशेषता और संस्कृति है और धर्म के मानने वालो का कोई न कोई प्रमुख त्योहार होती हैं इसी तरह क्रिश्चियन लोगो का एक प्रमुख त्योहार क्रिसमस डे है ।  क्रिश्चियन लोगों  जो ईसाई धर्म को मानते है ,के बीच में हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है लोग इसकी तैयारी बहुत दिन बहुत पहले से करने लगते है लोग कई दिन पहले से धार्मिक आयोजन करते है , क्रिसमस ट्री को रंग बिरंगी घंटियों से सजाते है और अपने भगवान ईसा मसीह का ध्यान करते हैं, मान्यता हैं की इस दिन इस दिन इस मसीह से प्रार्थना करने पर सारी मुरादे पूरी होती है ।आज हमारे इस पोस्ट में हम Christmas day: क्रिसमस डे 2022 । क्रिसमस डे का इतिहास  क्रिसमस डे क्या है और क्यों मनाते है ये जानेंगे ।


christmasday2022








क्रिसमस डे 2022 क्या है और क्यों मनाते है 
What is Christmas day why it’s celebrate


क्रिसमस डे ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है जो उनके प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है । मान्यता है प्रभु ईसा मसीह ने 25 दिसंबर को धरती पर जन्म लिया था तब से आज तक हर वर्ष उनके जन्म दिवस की क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है । मान्यता है इस मसीह ने ही ईसाई धर्म की शुरुआत की थी । इसकी तैयारी कई दिन पहले से हिनलोग करते है और इक्कठा होकर कई दिन पहले से ही कैरोल गाना carol song गाना शुरू कर देते है।


शिक्षा मनोविज्ञान के बारे में जाने 


क्रिसमस डे का इतिहास 


सबसे पहले क्रिसमस डे  रोमन साम्राज्य में मनाया गया था जोकि 336 ईस्वी में मान्य गया था   ,क्यों की जिस शहर नजरथ में प्रभु ईसा का जन्म हुआ था वह रोमन साम्राज्य के अंदर ही आता था । लोगो का मानना है की पहले क्रिसमस डे मानने का कोई रिवाज नही था। प्रभु ईसा मसीह  की जन्म तिथि को लेकर कई मतभेद देखे जाते हैं। पुराने इतिहास  के अनुसार 7 से 2 ई. पूर्व के बीच  प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था।  सूर्य के उत्तरायण में जाने के मौके पर एक दूसरा बड़ा त्योहार ईस्टर मनाया जाता है। उस दिन सूर्य की उपासना की जाती। 25 दिसंबर से दिन बढऩे लगता है, तो इस समय  मान्यता थी कि इस दिन सूर्य का पुनर्जन्म होता है और वो इसी को उत्सव के रूप में मनाते थे । उन्हें  प्रभु ईसा के जन्म की वास्तविक तिथि के बारे में ज्ञात नहीं था, तो उन्होंने  25 दिसंबर 2022 को  प्रभु यीशु के जन्मदिन यानी क्रिसमस डे christmas day 2022 के रूप में मनाना शुरू कर दिया। इससे पहले इसाइयों का प्रमुख त्योहार ईस्टर था।  पोप सेक्स्तुस जूलियस अफ्रिकानुस वह पहले शख़्स थे, जिन्होंने बड़े दिन  की तारीख 25 दिसंबर क्रिसमस डे के रूप में तय की थी । उन्होंने साल 221 में ईसाई क्रोनोग्राफी में 25 दिसंबर का उल्लेख किया है। रोम के पहले ईसाई सम्राट कॉन्सटेंटाइन ने भी इसी तिथि को मान्यता दी है।


क्रिसमस डे 2022 का महत्व Importance of Christmas day 


क्रिसमस डे प्रभु ईसा के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है , यह पूरे विश्व का ऐसा पहला पर्व है जिसमे करीब पूरे देश में छुट्टी रहती है । इस त्योहार को करीब करीब हर देश में मनाया जाता हैं। लोग अपने अपने घरों में क्रिसमस ट्री को सजाते है । क्रिसमस ट्री को रंग बिरंगी घंटियोंसे  सजाया  जाता  है । लोग प्रभु ईसा मसीह की प्रार्थना करते है , प्रभु ईसा मसीह के जन्म से सम्बन्धित झाकियां सजाते हैं।और आपस में मिलजुलकर इस त्योहार को मानते है ।


क्रिसमस डे की कहानी story of Christmas day । ईसा मसीह का जन्म 


मरियम नाम की एक औरत नासरत शहर में रहती थी जिसकी मंगनी यूसुफ नाम के एक आदमी से हुई थी । एक दिन उसके पास देवताओं ने देव दूत गेब्रियल को भेजा जिसने मरियम को बताया कि वो गर्भवती होगी और एक पुत्र को जन्म देगी जो की पवित्र आत्मा होगा और वो देवताओं का उसे उपहार है और शिशु ही जगत का उद्धार करेगा और तुम इसका नाम यीशु रखना । मरियम ने ये बात यूसुफ को बताई तो यूसुफ से उसकी बात मानकर उससे शादी कर ली और नासरत में रहने लगा ।नासरत रोमन साम्राज्य का हिस्सा था। ‍मरियम की गर्भावस्था के दौरान ही रोमन राज्य की जनगणना का शुरू हो गई। तब नियमों के चलते यूसुफ भी अपनी पत्नी मरियम को लेकर नाम लिखवाने येरूशलम के बैतलहम नगर को आना पड़ा। सारे सराय पहले से ही भर गए थे कोई सराय में जगह न मिलने के कारण उन्होंने एक गौशाले में शरण ली। बैतलहम में उसी रात को  ही मरियम के गर्भावस्था के दिन पूरे हूए और उसने एक बालक को जन्म दिया और उस बालक को कपड़े में लपेटकर घास से भरी चरनी में सुला दिया और उसका नाम यीशु रखा। देवदूतो ने पास के गरड़‍ियों  को जाके बताया की उनके पास प्रभु ने जन्म लिया है न, यह जानकर कि पास ही उद्धारकर्ता यीशु जन्मा है जाकर उनके दर्शन किए ।

 

यीशु के जन्म की सूचना पहले से तीन ज्योतिषी लोगो थी , ईसा मसीह के जन्म के बाद वो भी येरूशलम पहुंचे।  एक तारे ने यीशु मसीह का पता उन्हे  बताया था। उन्होंने प्रभु के चरणों में गिर कर उनका यशोगान किया और अपने साथ लाए तोहफे    यीशु मसीह के चरणों में अर्पित कर दिया । इस तरह प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ जिनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हर साल क्रिसमस डे मान्य जाता है ।


क्रिसमस ट्री का महत्व Christmas tree 


इस त्योहार में क्रिसमस ट्री का भी बहुत महत्व है लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री को रंग बिरंगी घंटियों और तारे बल्ब और लाइटों और उपहारों से सजाते है । इसकी शुरुआत जर्मनी से हुई थी उसके बाद यह 1900 में इंग्लैंड में शुरू हुआ । मान्यता है जान प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था तब  उनके माता पिता  को बधाई देने वालों में देवदूत भी शामिल थे। जिन्होंने सितारों से रोशन सदाबहार फर को उन्हें भेंट किया था।

एक मान्यता ये भीं है इसको अच्छे से सजने से  इससे बच्चो की उमर लंबी होती है।

इसकी शुरुआत एक बीमार बच्चे के पिता ने अपने बेटे को खुश करने के लिए किया था और एक सदाबहार पेड़ को खूब तोहफो और घंटियों और तरह तरह की चीजों से सजाया था।


क्रिसमस करीब 12 से 14 दिन तक चलने वाला त्योंहार हैं,इसमें सब लोग एक साथ मनाते है ।

सांता क्लॉस की कहानी

क्रिसमस की बात हो और सांता क्लॉस का जिक्र न हो ये कभी नही हो सकता है ।क्रिसमस में सांता क्लाज एक काल्पनिक कैरेक्टर है जो बच्चों के बीच में काफी लोकप्रिय है हालांकि सांता क्लास और ईसा मसीह के जन्म एक साथ हैं ऐसा तो नहीं है लेकिन फिर भी बच्चों के बीच में सांता क्लाज बहुत ही प्रसिद्ध बच्चों का मानना है रात में आते है और उनके लिए अच्छे अच्छे उपहार लेकर आते हैं घर के बड़े बुजुर्ग बच्चों के लिए त्यौहार पे खुद ही उपहारों का व्यवस्था करते हैं बच्चे एक मोजे को टांगते हैं और रात भर इंतजार करते है ।उनका का मानना है कि मोजे में सांता क्लॉज  उपहार रात में आएँगे और रखे जाएंगे ।


कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

Q1- क्रिसमस डे का क्या महत्व है ?

Ans- क्रिसमस डे प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है ।यह हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता हैं। इस दिन सब लोग एक साथ मिलकर प्रार्थना करते है और केक काटते है ।

Q2- क्रिसमस डे कौन लोग मानते है ?

Ans- क्रिसमस डे ईसाई लोगों का मुख्यत त्योहार है और आज के समय में पूरे विश्व में यह त्योहार मनाया जाता है । ईसा मसीह के जन्म दिवस का यह त्यौहार सभी देशों में मनाया जाता है । और सारे देशों में इसकी छुट्टी रहती हैं।

Q3- क्रिसमस का दूसरा नाम क्या है ?

Ans- क्रिसमस का दूसरा नाम बड़ा दिन है ।

Q4- ईसा मसीह (यीशु)के माता पिता का क्या नाम था ?

Ans- ईसा मसीह के माता का नाम मरियम और पिता का नाम यूसुफ था ।

Q5- क्रिसमस सबसे पहले कहा मनाया गया था ? 

Ans- क्रिसमस सबसे पहले 330 ईस्वी में रोम में मनाया गया था ।

Q6- ईसा मसीह का जन्म कहा हुआ था? 

Ans- ईसा मसीह का जन्म येरूशलम के बैतलहम नगर में हुआ था ।



आशा हैं आपको हमारा पोस्ट Christmas day: क्रिसमस डे 2022 । क्रिसमस डे का इतिहास आपको पसंद आया होगा आप हमे कमेंट में बता सकते है आप के विचार हमारे लिए बहुत उपयोगी है । आप हमे मेल भीं कर सकते हैं।  

आप यह भी पढ़ सकते हैं 




Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार