Skip to main content

Sandeep Maheshwari:संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय: Sandeep Maheshwari Biography in Hindi, Sandeep Maheshwari Video, Record, marriage,age, NET Worth, wikipedia, sussess story,life

संदीप माहेश्वरी एक फोटोग्राफर,मोटविवेशनल स्पीकर और उद्यमी है ,आज के समय में  युवाओं के लिए प्रेरक और आज का सबसे प्रासंगिक नाम है, मोटिवेशनल वीडियो और सेमिनार लोगो द्वारा कों काफी पसंद  किए जाते  है, भारत के शीर्ष उद्यमियों में तेजी से  अपना नाम बनाने वाले  में एक नाम संदीप महेश्वरी का भी है. संदीप महेश्वरी ने ये सफलता अपनी कड़ी मेहनत से काफी कम समय में हासिल की है. संदीप माहेश्वरी इमेजबाजार.कॉम के संस्थापक  है जो की  भारतीय वस्तुओं और  महत्वपूर्ण व्यक्तियों और मॉडल  के चित्र सहेजने वाली भारत की सबसे बड़ी ऑनलाईन वेब साइट और कम्पनी है । आज संदीप माहेश्वरी के वीडियो लाखो लोगो द्वारा पसंद किए जाते है आइए जानते है कौन है संदीप माहेश्वरी,Sandeep Maheshwari: संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय: Sandeep Maheshwari Biography in Hindi, Sandeep Maheshwari Video, Record, marriage,age, NET Worth, wikipedia,success story, life और क्या करते है मेरे इस पोस्ट में विस्तार से 


                नाम                   संदीप महेश्वरी 
जन्म 28 सितम्बर 1980
उम्र    42 साल 
 पिता  रूप किशोर माहेश्वरी 
माता  शकुंतला रानी माहेश्वरी
पत्नी रुचि महेश्वरी 
बच्चे  1 बेटा (हृदय महेश्वरी)  1 बेटी।  
जन्म स्थान नई दिल्ली 
कालेज करोड़ीमल कॉलेज दिल्ली
शिक्षा  बी.काम.
जाती बनिया
 नागरिकता  भारतीय
बहन एक बहन
 लंबाई 5 फीट 9 इंच
वजन65 किलोग्राम
बॉडी साइज39-32-12
बालो का रंगकाला 
आंखो का रंगकाला 
व्यवसायफोटोग्राफर, पब्लिक स्पीकर,उद्यमी
संपत्ति  35 करोड़ लगभग


संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय: Sandeep Maheshwari Biography in Hindi


संदीप माहेश्वरी आज सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी  अलग पहचान रखते है। संदीप महेश्वरी युवाओं को निराशा से बाहर निकालने  और उनको भविष्य आगे लाने के लिए,  कई  सेमिनार भी आयोजित कराते हैं। उनका ‘फ्री मोटिवेशनल लाइफ चेजिंग सेमिनार्स’ काफी प्रसिद्ध हुआ है । संदीप  महेश्वरी काफी संघर्षों का  सामना करते आज एक सफल उद्यमी बने है ।

sandeepmaheshwari


संदीप माहेश्वरी का जन्म और प्रारंभिक जीवन: Sandeep Maheshwari  birth and early life

सन्दीप महेश्वरी का जन्म 28 सितम्बर 1980 को रूप किशोर माहेश्वरी और शकुंतला रानी माहेश्वरी के यहां दिल्ली में हुआ था ।इनके पिता का अलमुनियम का कारोबार था जो ज्यादा दिन नहीं चल पाया और बंद हो गया , और परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा । संदीप माहेश्वरी बनिया जाति से आते है तो इनके खून में ही व्यापार होता है, तो ये भी अपने बचपन में ही बहुत सारे व्यापार को करने के बारे में सोचते थे। अपने परिवार की सहायता के लिए उन्होंने मां के साथ मिलकर मल्टी लेवल मार्केटिंग MLM कंपनी को ज्वाइन किया जिसमें घर में ही चीजों को बनाना और घर घर बेचना होता है । 

MLM  का काम भी इनका बहुत दिन नहीं चल पाया और इन्होंने उसे बंद कर दिया ।  इनके पिता का व्यापार भी नही चल रहा था और इनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नही थी, ये और इनके पिता इससे काफी परेशान रहते थे । इन्होंने MLM के काम को बंद करने के बाद और भी बहुत से छोटे मोटे व्यापार किए लेकिन ये काम भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सके। लेकिन इन्होंने हिम्मत नही हरी और खुद को और मजबूत किया दिल से एक ही आवाज आती परिवार के लिए कुछ करना है , उस समय में लोगो के पास बात चीत का एक साधन पब्लिक फोन या पीसीओ PCO  होते थे तो ,संदीप माहेश्वरी ने  पीसीओ का  व्यापार शुरू किया, और उनका यह काम उनकी मां देखती थी उस समय मोबाइल वगैरा थे नही तो उनका यह काम कुछ दिनो तक ठीक ठाक चला, और परिवार की परेशानियां कुछ कम हुई । 

 

संदीप माहेश्वरी की एजुकेशन, पढ़ाई लिखाई:  Sandeep Maheshwari education


संदीप दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से वे कामर्स में स्नातक कर रहे थे, और  परिवारिक स्थिति सही नही होने के कारण इन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। और  कई तरह के काम शुरू किए लेकिन उनका कोई व्यापार जमा नही और कुछ दिन चलकर सब बंद हो गए । संदीप माहेश्वरी 2001 में मार्केटिंग कंपनी से जुड़कर व्यापार शुरू किया। संदीप माहेश्वरी ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर 2002 में  एक कंपनी शुरू की लेकिन वो भी नही चली, साल 2000 में संदीप माहेश्वरी ने फोटोग्राफी करना शुरू किया । इस काम ने उनको एक खास पहचान और मुकाम दिलाया। 

खान सर का जीवन परिचय जाने 

संदीप माहेश्वरी के लाइफ में चेंज:Sandeep Maheshwari life changing moment in hindi


संदीप माहेश्वरी के निराशा के जीवन मे भी बदलाव आया उन्हे कुछ नया करने की प्रेरणा मिली हुआ यू की वो अपने दोस्तो के साथ  उन्होंने एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी का  सेमिनार  अटेंड किया । उनकी उम्र उस समय महज 18 साल की थी ,और 18 साल के  के संदीप की  समझ  उतनी बड़ी  नहीं हुई थी, उन्हें सेमिनार से  कुछ समझ में नही आया पर वहा पर  उन्होंने जो कुछ भी सुना सब उनके लिए  नई बात थी , पर वहा पर एक 21 साल के लड़के को संदीप माहेश्वरी ने करोड़ों के चेक के साथ देखा तो सोचा जब ये कर सकता है तो मैं क्यों नही  कर सकता और इस चीज ने उन्हें जोश से भर दिया और उन्हें एक नई ऊर्जा और हौसला मिला जिससे वो एक बार फिर से अपनी जिंदगी में से संघर्ष करने को और आगे बड़ने को तैयार कर दिया। और संदीप महेश्वरी को नये तरह की व्यापार और काम को शुरू करने की प्रेरणा मिली ।  

संदीप माहेश्वरी ने अब कुछ नया करने का ठान लिया था जो की उस लड़के को देख उनके अंदर जागी थी, उस 21साल के लड़के ने उन्हें नई ऊर्जा से भर दिया था,अपने कुछ दोस्तो को साथ लेकर उस 21 साल के  लड़के की कम्पनी में चले गये पर वहाँ कुछ हाथ नहीं लगा । सारे दोस्ती को कंपनी ने नहीं रखा और सबको माना कर दिया इस बात पे उनके दोस्त भी उनका  मजाक उड़ाने लगे थे। इस असफलता ने उन्हें थोड़ा निराश कर दिया पर रोक नहीं पाई,  संदीप अपनी असफलताओं का आकलन करने लगे ,उन्होंने अपनी कमियों को सुधारने का उपाय सोचा । संदीप माहेश्वरी को लगने लगा कि जब तक आप संघर्ष के अनुभव से नहीं गुजरते हैं, आपको सफलता नहीं मिलेगी। उन्होने कई और प्रयास किये लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी । 2002 में ही उन्होंने नए मॉडल को सहयोग करने और शोषण से बचाने को एक कम्पनी Mash Audio Visuals pvt. Ltd खोली और यहां वो लोगो के पोर्टफोलियो बनाते थे ।

 

संदीप माहेश्वरी की फोटोग्राफी की शुरुआत: संदीप माहेश्वरी फोटोग्राफी:Sandeep Maheshwari photography


महज 19 साल की उम्र में संदीप माहेश्वरी ने मॉडलिंग में कैरियर शुरू किया जिसमे वो सफल नहीं हो पा रहे थे, जब वो मॉडलिंग कर रहे थे उसी के दौरान उनके एक मित्र ने उन्हें कुछ तस्वीरें दिखाई।उन तस्वीरों  को देखकर संदीप के मन में ख्याल आया की वह भी इसी व्यवसाय के लिए बने है। उन्होंने 2 सप्ताह के फोटोग्राफी प्रशिक्षण कोर्स में एडमिशन करा लिया। कोर्स पूरा करने के बाद उन्होंने एक मंहगा कैमरा खरीदा और तस्वीरे खींचना शुरू कर दिया।  फोटोग्राफी के कैरियर में  भी रास्ता इतना आसन नहीं था। क्यों की फोटोग्राफी के क्षेत्र में बहुत से लोग पहले से ही कार्य कर रहे थे, और उन्होंने सोचा की ऐसा क्या करे की अपने फोटोग्राफी  के कैरियर को एक बड़े व्यवसाय का रूप दे सके और नाम कमा सके।इसके बाद कुछ सोच विचार कर उन्होंने अखबार में फ्री में पोर्ट फोलियो बनाने का प्रचार दिया, और इस विज्ञापन को देने के बाद उसे पढ़कर कई लोग उनके पास आए और उनका काम बड़ गया। और जब लोग आना शुरू हुए तो कमाई होना भींशुरु हुआ फ़ोटोग्राफी का व्यापार चल निकला और उनका काम बड़ गया । फोटिग्राफी के कैरियर में उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनया ।


संदीप माहेश्वरी वर्ल्ड रिकॉर्ड :Sandeep Maheshwari World Records


फोटोग्राफी के कैरियर को आगे ले जाने के लिए इन्होंने 2003 एक और काम किया जो को रिकॉर्ड बन गया और इनका व्यापार भी चल निकला और संदीप माहेश्वरी ने करीब  10 घंटे 45 मिनट  में 122 मॉडल्स के 10000 फोटो खींच कर लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया। इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद उनको पीछे नहीं देखना पड़ा , इस खबर को सुनकर उनके पास और काम ग्राहक आने लगे और  काम भी बड़ गया और उनकी आमदनी भी बहुत बढ़ गई। 


इमेजबाजार.काम की स्थापना : Sandeep Maheshwari imagesbazaar.com


लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में  नाम दर्ज होने  के बाद उनका काम काफी बढ़ गया अब उनके  विज्ञापन कंपनियां और मॉडल्स आने लगे थे। और कुछ ही समय में इनकी कम्पनी भारत की बड़ी फोटोग्राफी एजेंसी बन गयी। सफल फोटोग्राफी एजेंसी के संचालक होने के बाद 2005 में उनके दिमाक में एक ख्याल आया और 2006 में 26 साल की अवस्था में उन्होंने स्थापना की ऑनलाइन इमेज बाजार.काम की ये एक इमेज और वीडियो शेयरिंग वेबसाईट है,संदीप इसके संस्थापक और  CEO हैं , ये वेबसाइट शुरू में इतनी बड़ी नही थी तो संदीप इसमें कई कार्य करते थे । है कुछ फोटोग्राफर और करीब 7000 से 8000 से शुरू हुई इमेजबाजार.काम आज के समय में देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फोटोग्राफी की कम्पनी है। इमेज बाजार के पास 50 देशों से लगभग 7000 से ज्यादा ग्राहक है । और इसमें करीब हजारों मॉडल और करीब 100000 पिक्चर है और कई सारे फोटोग्राफर इससे जुड़े हुए है । imagebazar.com उनकी कंपनी Mash Audio Visuals pvt. Ltd के ही डिवीजन है ।ये दुनिया का भारतीय क्रिएटिव वीडियो और फोटो का सबसे बड़ा कलेक्शन है ।आप यदि फोटो ग्राफर है तो अपना पोर्टफोलियो मेल करके इससे जुड़ भी सकते हैं।

इमेजबाजार.काम आल इंडिया कस्टमर केयर न. 1800-11-6869 है ।

आप इमेजबाजार को से कॉन्टैक्ट भी कर सकतें है contact


संदीप माहेश्वरी की शादी: संदीप माहेश्वरी वाइफ :Sandeep Maheshwari Wife marriage


संदीप माहेश्वरी की शादी रुचि महेश्वरी से हुई है। इनकी और रुचि की मुलाकात 11वी क्लास के दौरान हुई थी और उसके बाद तब से ये साथ हैं, दंपति के दो बच्चे है एक बेटा और एक बेटी इनके बेटे का नाम हृदय महेश्वरी है ।


संदीप माहेश्वरी के वीडियो ,यूट्यूब चैनल : Sandeep Maheshwari You Tube Channel


संदीप माहेश्वरी का दो यू ट्यूब चैनल भी है 1. Sandeep Maheshwari 2. Sandeep Maheshwari  Spirituality जिस पर युआओ को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मोटिवेशनल वीडियो अपलोड करते है ,वो लोगो को सफल होने के उपाय और मंत्र बताते है ,वो सिखाते हैं की असफलताओं से कैसे आगे बढ़ सकते है। इनके यू ट्यूब चैनल m.youtube.com/@SandeepSeminars/video  पर  2.65 मिलियन सब्सक्राइबर है ।और हर वीडियो पर 2 से 3 मिलियन व्यू आते है , लेकिन इतना होने के बाद भी ये यू ट्यूब से एक रुपया भी नही कमाते मतलब कोई कमाई नहीं करते है । इन्होंने एड को बंद करके रखा हैं इनका कहना है की आप मेरे चैनल पर मोटिवेशन के लिए आते है और यदि उस पर एड आयेगे, तो आपका ध्यान बट जायेगा ।

संदीप माहेश्वरी गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड Sandeep Maheshwari guiness world record

संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल का life changing seminar video वर्ल्ड का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला  life changing education video बन गया है इसके लिए उनको guiness world record की तरफ से सर्टिफिकेट भी मिला है ।जिसको उन्होंने 9 जुलाई 2021 को अपलोड किया था और इसे करीब 3 करोड़ 70 लाख तिरपन हजार छ: सौ पचतर  37,053,675  बार देखा गया है । 
https://www.instagram.com/p/CR6VasuIF78/?igshid=N2ZiY2E3YmU=

संदीप माहेश्वरी वर्ल्ड रिकॉर्ड वीडियो:Sandeep Maheshwari World most viewed life changing education video




संदीप माहेश्वरी महत्वपूर्ण लिंक :Sandeep Maheshwari social Media Links



     इमेज बाजार                     imagesbazar.com         
फेसबुक एकाउंट
 Sandeep Maheshwari 
ट्विटर एकाउंटSandeep Maheshwari Twitter 
लिंकडिन एकाउंट Sandeep Maheshwari LinkedIn 
इंस्टाग्राम एकाउंटSandeep Maheshwari Instagram 
यू ट्यूब विडियो लिंक @sandeepseminars 
वेबसाईट  Sandeep Maheshwari 


संदीप माहेश्वरी इनकम, आमदनी Sandeep Maheshwari Income 


संदीप माहेश्वरी की इनकम का मेन स्रोत है imagesbazar.com पे फोटो और वीडियो की बिक्री से मिलने वाला कमीशन है और इसी से इनकी आमदनी होती है और बाकी ये सारे वीडियो और लाइव सेशन फ्री में करते है । इनका मानना है अगर आप के पास कोई चीज अधिक हैं तो उसे दूसरो में भी बाटे। 


संदीप माहेश्वरी नेट वर्थ ,संपत्ति Sandeep Maheshwari NET worth


संदीप माहेश्वरी की आमदनी उनके फोटो बिजनेस के कारोबार से है आज के डेट में उनकी संपत्ति करीब 5 मिलियन के आस पास है जो की करीब 35-36 करोड़ के आस पास है । जो कि इन्होंने अपनी मेहनत से बहुत ही कम समय में अर्जित की है ।


संदीप माहेश्वरी बुक Sandeep Maheshwari book



संदीप माहेश्वरी जी ने एक बुक भी लिखी है जिसका नाम है ‘अ स्माल बुक टू रिमांइड यू समथिंग बिग’ इस बुक को लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जाता है,उन्होंने अपनी कुछ पसंदीदा किताबो को भी साझा किया जो उनके अनुसार आपका जीवन बदल सकती है और आप को ये जरूर पढ़नी चाहिए ये पुस्तके निम्न है
  1. श्रीमद्भगवद गीता
  2. अनलिमिटेड पॉवर – अन्थोनी रोब्बिंस
  3. फ्लो: दी साइकोलॉजी ऑफ़ ऑप्टीमल एक्सपीरियंस – मिहाई केमिलाहई
  4.  थिंक एंड ग्रो रिच – नपोलियन हिल
  5. टाओ टे चिंग – लाओ जू
  6. दी मैजिक ऑफ़ थिंकिंग बिग – डेविड जे. सचवार्त
  7. मार्केटिंग मैनेजमेंट – फिलिप कोटलेर
  8.  सी यू एट दी टॉप – जिग जिगलर
  9.  दी पॉवर ऑफ़ नाव – एकहार्ट टोल्ले
  10.  यू कैन हील योर लाइफ – लौइसे एल. हैय
  11.  पॉवर प्राणायाम – डॉ. रेनु महतानी
  12. रूमी – फर्रुख धोंडी
 

संदीप माहेश्वरी को मिले सम्मान व पुरस्कार: 
Sandeep Maheshwari Award


**Entrepreneur India Summit द्वारा उन्हें क्रिएटिव एंतोप्रेन्टोरिय़र ऑफ द ईयर 2013 का पुरस्कार प्रदान किया गया था
।**

**ब्रिटिश हाई कमीशन की तरफ से इन्हे युवा उद्यमी का पुरस्कार मिला।**

**ग्लोबल मार्केटिंग फोरम के द्वारा स्टार यूथ एचिहिवर के रूप में चुना गया।**

**ईटी नाउ चैनल के द्वारा शीर्ष उद्यमी का पुरस्कार मिला।**

**इसके साथ साथ कई चैनलों ने इन्हें वर्ष का उद्यमी घोषित किया।**

**Business World पत्रिका ने उन्हें शीर्ष उद्ममी के रूप में चुना।**
 

संदीप माहेश्वरी के सुविचार : संदीप माहेश्वरी quotes :Sandeep Maheshwari quotes 



संदीप माहेश्वरी आज लाखो लोगो द्वारा पसंद किए जाते हैं,लोग उनकी बातो को सुनते है, इनसे कई लोग प्रेरणा लेते है और इन बातों को अपने जीवन में उतारते है । कई लोग इन्हें अपना गुरु ही मानते है उनके द्वारा कही गई  कुछ महत्वपूर्ण बातें हम आपको यहां बता रहे है ।

  1. संदीप माहेश्वरी का मानना है हर आदमी खुद का टीचर( गुरु) होता है । वह खुद की नाकामियों से बहुत कुछ सिख सकता है ।
  2. आप सभी से कुछ न कुछ सीख सकते हैं,पर सबका अनुसरण कभी मत करिए ।
  3. आप के पास किसी चीज की अधिकता है तो उसे सिर्फ अपने लिए मत रखिए जरूरत मंदो के साथ उसको बाटिए।
  4. संदीप माहेश्वरी के अनुसार कुछ भी कठिन नहीं है सब कुछ आसान है यदि आप किसी चीज को आसान मान लेंगे तो को और आसान हो जाएगी ।आसान उनके लिए बहुत बड़ा शब्द है।
  5. लालसा मनुष्य की सबसे ज्यादा बनाने और विनाश करने वाली चीज है।
  6. जब आप किसी कठिनाई से डरो तो अपने से नीचे के लोगो को देखो और फिर सोचो ।
  7. जीवन में न रुकना है न बहुत भागना है बस चलते जाना है ।
  8. जीवन में पैसे का उतनी ही जरूरत है जितना गाड़ी में पेट्रोल जरूरी है ।
  9. आप अपने दिमाग को ऐसा प्रशिक्षण दीजिए की उसे हर जगह अच्छा ही अच्छा दिखे ।
  10. हमारा सबसे बड़ा रोग यही है की लोग क्या कहेंगे ।
  11. दुनिया में जोखिम जैसा कुछ भी नही है ।
  12. आप गलती कर रहे है तो इससे पता चलता है की आप कार्य कर रहे है ।
  13. आप यदि महानता चाहते है तो हर किसी से इजाजत लेना बंद कर दीजिए ।
  14. अगर कुछ करना है तो सच बोलो घुमा फिरा के बोलने की आवश्यकता नहीं है ।
  15. अगर मैं जो की इतना डब्बू था स्टेज पे बोल सकता हु तो कोई भी कुछ कर सकता है ।
  16. अगर दुनिया का कोई आदमी किसी काम को कर सकता है तो आप भी उस काम को कर सकते है ।
  17. अगर आप को बोरिंग जगह पे रुकना आ गया तो इंट्रेस्टिंग चीजों को तो खेल खेल में कर लेंगे ।
  18. मैं अपने सेमिनार्स की फीस नहीं लेता अगर को कोई भूखा व्यक्ति मिले तो उसे आप खाना खिला देना मैं समझुंगा मुझे मेरे पैसे मिल जायगए ।


कुछ महत्व पूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर FAQ

Q1-संदीप महेश्वरी कौन सा बिजनेस करते है ?

Ans- संदीप माहेश्वरी एक सफल उद्यमी,मोटिवेशनल स्पीकर imges.com वेबसाइट के संस्थापक और सीईओ है वो एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर है । 


Q2-संदीप माहेश्वरी की पत्नी का क्या नाम है ?

Ans- संदीप माहेश्वरी की पत्नी का नाम रुचि महेश्वरी है ।


Q3- संदीप माहेश्वरी की उम्र कितनी है ?

Ans- संदीप माहेश्वरी की 2022 में उम्र 42 साल है ।


Q4- संदीप माहेश्वरी एक महीने का कितना कमाते है ?

Ans-संदीप महेश्वरी एक महीने का करीब 20 से 25 लाख रुपया कमाते है ।


Q5-संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर कितने सब्स्क्राइबर है ?

Ans- संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ 65 लाख से अधिक सब्सराइबर है ।

Q6-संदीप माहेश्वरी की नेट वर्थ कितनी है ?

Ans- संदीप माहेश्वरी की नेट वर्थ करीब 35 से 40 करोड़ है ।


Q7- संदीप माहेश्वरी सेमिनार फीस कितनी है ?

Ans- संदीप माहेश्वरी अपने सेमिनार में कोई फीस नहीं लेते है ये बिलकुल फ्री होता हैं वो कहते हैं की आप किसी भूखे को खाना खिला देना मैं समझूंगा की मुझे मेरी फीस मिल गई ।

Q8-संदीप माहेश्वरी को कैसे संपर्क कर सकते है ? 

Ans- आप संदीप माहेश्वरी से उनकी वेबसाइट sandeepmaheshwari.com  पर संपर्क कर सकते है जब आपके सिटी में सेमिनार होगा तब आपको सूचित किया जाएगा,और आपको शॉर्ट लिस्ट करके आपको पास भेज दिया जाएगा।


Q9- संदीप माहेश्वरी के कंपनी का क्या नाम है ?

Ans- संदीप माहेश्वरी की कंपनी का नाम imgesbazar.com है यह उनकी कंपनी Mash Audio Visuals pvt. Ltd के बैनर तले काम करती है । उनकी आमदनी का मेन स्रोत यही है ।

Q10- संदीप माहेश्वरी यूट्यूब से कितना कमाते है ?

Ans- संदीप माहेश्वरी यूट्यूब से कोई पैसा नहीं कमाते है ,उन्होंने अपने चैनल को मोनोटाइज नही किया है ताकि वीडियो देखते वक्त एड आने से ध्यान न भटक जाए ।


आप को हमारा ब्लॉग  संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय: Sandeep Maheshwari Biography in Hindi, Sandeep Maheshwari Video, Record, marriage,age, NET Worth, wikipedia, sussess story,life कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताए  इसमें हमने संदीप माहेश्वरी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को बताने की कोशिश है । आप को पसंद आए तो शेयर जरूर करे । धन्यवाद ।

आप यह भी पढ़ सकते है 




Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार