Skip to main content

मुलायम सिंह यादव की जीवनी : Biography Mulayam Singh Yadav SP Leader

Mulayam Singh Yadav

मुलायम सिंह यादव 

मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में एक नाम जो कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है , उन्होंने देश सेवा में पूरा जीवन गुजार दिया उनके द्वारा किए गए अनेक कार्य उनको अविस्मरणीय बनाते है ,एक ऐसी शख्सियत जिन्होंने अपने दम पर समाजवादी पार्टी को खड़ा किया और फिर उसको राजनीति के शीर्ष पे लेकर आए  नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव जी ने काफी उतार चढ़ाव देखे थे ,10 अक्टूबर 2022 सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 बजकर 15 मिनट को लंबी बीमारी के बाद नेता जी का निधन हो गया वो 82 वर्ष के थे ।

उनके निधन पे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है । आइए जानते है मुलायम सिंह यादव जी के जीवन के बारे में हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में -

MulayamSinghYadav


जन्म

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवम्बर 1939 को इटावा जिले के सैफई गाँव में मूर्ती देवी व सुघर सिंह के यहां किसान परिवार में हुआ था। मुलायम सिंह अपने पाँच भाई-बहनों में रतनसिंह से छोटे व अभयराम सिंह, शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल सिंह यादव और कमला देवी से बड़े हैं। इनके पिता जी चाहते थे की ये पहलवान बने पर होनी को तो कुछ और ही मंजूर था ये पहलवानी फिर शिक्षक फिर राजनीति करते हुए उत्तर प्रदेश की राजनीति के शीर्ष तक पहुंचे ।

शिक्षा

मुलायम सिंह जी की शिक्षा 

मुलायम सिंह यादव ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा करहल (मैनपुरी) के जैन इन्टर कालेज से पूरी की थी। मुलायम जी ने बैचलर ऑफ टीचिंग और बीए की डिग्री हासिल की है। साथ ही इन्होने आगरा विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में मास्टर (एमए) किया है। इनकी शिक्षा उत्तर-प्रदेश राज्य के इटावा ,आगरा और फतेहाबाद से ले थी

पढ़ाई खत्म होने के बाद मुलायम जी ने शिक्षक की नौकरी की थी। राजनीति में कदम रखने से पूर्व वह अध्यापक का कार्य में थे। साल 1955 में उन्होंने जिस जैन इंटर कॉलेज में नवीं कक्षा में एडमिशन लिया था। 1959 में इंटर पूरी हो जाने के बाद इन्होने साल 1963 इसी कॉलेज में सहायक अध्यापक के तौर पर नौकरी शुरू किया था । जहाँ उनकी तनख्वा 120 रुपए प्रतिमहीने थी ।

शादी 

मुलायम सिंह यादव की दो शादियां हुई थी। उनकी पहली पत्नी का नाम मालती देवी था और दूसरी पत्नी साधना था। मुलायम सिंह और मालती देवी के पुत्र अखिलेश यादव हैं जो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री है । साल 2003 में मालती देवी का हार्ट अटैक के कारण निधन हुआ था। मालती देवी के निधन के बाद मुलायम जी ने दूसरा विवाह साधना गुप्ता से किया था । इनसे एक पुत्र प्रतीक यादव है ।

राजनीतिक जीवन 

मुलायम सिंह यादव जी  ने  साल 1960 में राजनीति में  आ गए  जिसके बाद मुलायम जी 1967 में पहली बार डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की संयुक्त सोशियल पार्टी के टिकट पर इटावा के समीप जसवंत नगर से चुनाव लड़कर विधायक बने  

मुलायम सिंह यादव जी के राजनैतिक गुरु डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के 1968 निधन के बाद मुलायम सिंह जी ने पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के उभरते किसान नेता चौधरी चरण सिंह की पार्टी भारतीय क्रांति दल यानी (BKD) को ज्वाइन किया।

भारतीय क्रांति दल की टिकट पर पुनः 1974 में मुलायम सिंह यादव जी विधायक बने। इसी वर्ष 1974 में भारतीय क्रांति दल और संयुक्त सोशियल पार्टी का विलय हुआ जिसके बाद नयी पार्टी बनी जिसका नाम भारतीय लोकदल रखा गया।

बाद में इमरजेंसी का भीं दौर आया जिसमे  उस समय तमाम गैर कांग्रेसी नेताओं को जेल में डाला गया। मुलायम सिंह यादव भी जेल गए।  और जेल में  मुलायम सिंह जी की तमाम नेताओं के साथ मुलाकात हुई इमरजेंसी हटने के बाद सारे  नेताओं ने एकजुट होकर जनता पार्टी बनाई और चुनाव लडे जिसके परिणाम यह हुआ की  कांग्रेस केंद्र और उत्तरी भारतीय राज्यों में बुरी तरह नाकाम रही । उत्तर- प्रदेश में जनता पार्टी की सरकार बनी और उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री रामनरेश यादव जी को बनाया गया और मुलायम जी इसी जनता पार्टी में सहकारिता और पशुपालन मंत्री बनाये गए।

साल 1987 – मुलायम सिंह के गुरु चौधरी चरण सिंह का देहांत हुआ और मुलायम सिंह का इसी वर्ष से राजनैतिक सफर में कद बढ़ा। इसी वर्ष भारतीय लोकदल के संगठन पर कब्जे को लेकर चौधरी चरण सिंह के बेटे अजीत सिंह और चौधरी चरण सिंह के शिष्य मुलायम सिंह के बीच संघर्ष छिड़ा। जिसमें अजीत सिंह की जीत हुयी।

साल 1989 देश में लोकसभा के चुनाव हुए साथ में विधानसभा के चुनाव हुए। लोकसभा के चुनावों में जनता दल राष्ट्रीय मोर्चा बनाकर उभरा जहाँ उसे बीजेपी ने अपना समर्थन प्रदान किया। उत्तर-प्रदेश राज्य में इसी वर्ष 421 सीटों पर चुनाव हुए और जनता दल 208 सीटों पर चुनाव जीता। इस समय मुख्यमत्री पद के लिए 3 दावेदारियां थी जिसमें मुलायम सिंह यादव ,अजीत सिंह ,और अमेठी रियासत के राजकुमार संजय सिंह थे।

धरती पुत्र’ उपनाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव ने  4 अक्टूबर 1992 को समाजवादी पार्टी का गठन किया था. समाजवादी पार्टी के अगुआ और पार्टी संस्थापक भी थे और फिर 1993 से 1996 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे इसके बाद  मुलायम सिंह यादव जी अपने राजनीतिक जीवन  में   तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे है । 

5 दिसम्बर 1989 से 24 जनवरी 1991 तक,

5 दिसम्बर 1993 से 3 जून 1996 तक,

29 अगस्त  2003 से 11 मई 2007 तक ,

त्तर प्रदेश के मुख्य मन्त्री रहे है । इसके अतिरिक्त वे केन्द्र सरकार में रक्षा मन्त्री भी रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश में यादव समाज के सबसे बड़े नेता के रूप मे मुलायम सिंह यादव जी की पहचान है। उत्तर प्रदेश मे सामाजिक सद्भाव को बनाए रखने में मुलायम सिंह ने साहसिक योगदान किया  उत्तर प्रदेश की जनता मुलायम सिंह को प्यार से नेता जी संबोधित करती है

2012 मे मुलायम सिंह यादव जी  की पार्टी समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव मे बहुमत मिला। उत्तर प्रदेश की जनता ने नेता जी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर उनको सरकार बनाने का जनमत दिया।लोकप्रिया नेता जी ने समाजवादी पार्टी के दूसरे लोकप्रिय नेता अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया.अखिलेश यादव मुलायम सिंह के पुत्र है। अखिलेश यादव ने नेता जी के बताए गये रास्ते पर चलते हुए 

केंद्र की राजनीति में 

राज्य की राजनीति से आगे  केंद्र की  राजनीति में मुलायम सिंह यादव का प्रवेश 1996 में हुआ, जबमुलयम सिंह जी पहली बार मैनपुरी लोकसभा सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे।काँग्रेस पार्टी को हरा कर संयुक्त मोर्चा ने सरकार बनाई। एच. डी. देवेगौडा के नेतृत्व वाली इस सरकार में वह रक्षामंत्री बनाए गए थे, किंतु यह सरकार भी ज़्यादा दिन चल नहीं पाई और   भारत को दो प्रधानमंत्री देने के बाद तीन साल में सरकार गिर गई । मुलायम सिंह यादव जी की  'भारतीय जनता पार्टी' के साथ उनकी विमुखता से लगता था, वह काँग्रेस के नज़दीक होंगे, लेकिन 1999 में उनके समर्थन का आश्वासन ना मिलने पर काँग्रेस सरकार बनाने में असफल रही और दोनों पार्टियों के संबंधों में कड़वाहट पैदा हो गई। 2002 में हुए उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 391 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए, जबकि 1996 के चुनाव में उसने केवल 281 सीटों पर ही चुनाव लड़ा था ।


अपने राजनीतिक जीवन में मुलायम सिंह यादव जी सदस्यता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप मे

5 दिसम्बर 1989 से 24 जनवरी 1991 तक,

5 दिसम्बर 1993 से 3 जून 1996 तक ,

29 अगस्त  2003 से 11 मई 2007 तक ,

विधान परिषद के सदस्य

साल 1982 से 85 मुलायम सिंह यादव जी तक विधान परिषद् के सदस्य रहे।

विधानसभा में कार्यकाल

1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996 में विधानसभा के सदस्य के रूप में मुलायम सिंह यादव जी  निर्वाचित हुए हैं।

साल 1977 में मुलायम सिंह यादव जी ने सहकारिता और पशुपालन मंत्री का पदभार संभाला।

विपक्ष के नेता के रूप में 1982-1985- वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य में रहे।

साल 1985-1987 – विपक्ष के नेता, और  उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य रहे ।

केंद्र में मंत्री

साल मुलायम सिंह यादव जी 1996 -98 में रक्षा मंत्री पद पर रहे।

संपत्ति

मुलायम सिंह यादव जी की कुल संपति मिडिया रिपोर्ट के अनुसार करीब 15 से 16 करोड़ रुपए है ।

किताबे व सम्मान

"मुलायम सिंह यादव- चिन्तन और विचार"को  जिसे सम्पादित किया गया  अशोक कुमार शर्मा जी द्वारा ।

“मुलायम सिंह: ए पोलिटिकल बायोग्राफी” इस पुस्तक को राम सिंह एवम अंशुमान यादव के  द्वारा लिखा गया है।

सम्मान

से मुलायम सिंह यादव को 28 मई, 2012 को लंदन में ‘अंतर्राष्ट्रीय जूरी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था ।

 

कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

Q1- मुलायम सिंह यादव जी का जन्म कब हुआ था ?

Ans-   मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवम्बर 1939 को इटावा जिले उत्तर प्रदेश मेंुआ था ।

Q2- मुलायम सिंह यादव की मृत्यु कब हुई?

Ans- 10 अक्टूबर 2022 को मुलायम सिंह यादव  की मृत्यु हुई।

Q3- मुलायम सिंह यादव जी की संपत्ति कितनी है ?

Ans- मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुलायम सिंह यादव जी की संपति करीब 15 से 16 करोड़ रुपए है ।

Q4- मुलायम सिंह यादव जी  की पहली पत्नी कौन थी ?

Ans-  मुलायम सिंह यादव जी की पहली पत्नी मालती देवी थी। जिनका देहांत 2003 में हुआ था।

Q5- मुलायम सिंह यादव की मृत्यु कैसे हुई ?

Ans- लम्बी बीमारी के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 बजकर 15 मिनट मुलायम सिंह यादव जी मृत्यु हुई थी ।


आपको हमारा ब्लॉग कैसा लगा कमेंट में जरूर बताए आप हमें मेल भी कर सकते है आप के विचार हमको अच्छा करने के लिए प्रेरित करते है आप हमारे ब्लॉग को शेयर भी कर सकते हैं धन्यवाद


आप यह भी पढ़ सकते हैं राजू श्रीवास्तव

Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार