Skip to main content

Raju Shrivastav: राजू श्रीवास्तव आइए जानते है कॉमेडी के बादशाह गजोधर भैया के जीवन के बारे में

राजू श्रीवास्तव एक मशहूर कॉमेडियन जो गजोधर भैया के किरदार से अमर हो गए और अपना एक अलग पहचान बना गए आइए जानते है Raju Shrivastav: राजू श्रीवास्तव आइए जानते है कॉमेडी के बादशाह गजोधर भैया के जीवन के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से 

Raju Shrivastav राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव की पहचान के मोहताज नहीं थे पूरा देश क्या देश के बाहर विदेशों में भी इनके प्रशंसक थे एक ऐसे हास्य कलाकार जिनको देख  के पुरे दिन की थकान निकल जाए कानपुर जैसे शहर से निकलकर इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी गजोधर भैया का किरदार निभाते निभाते उनका नाम ही गजोधर पड़ गया था  कल इस सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार  राजू श्रीवास्तव का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया  10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स (AIIMS) में एडमिट करवाया गया था एक सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार थे उनकी स्टैंडिंग कॉमेडी बहुत ही बेहतरीन थी  गजोधर भैया वाला किरदार तो काफी मशहूर हुआ था वैसे राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है और उनको गजोधर भैया के नाम से भी जाना जाता है कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चूके थे राजू श्रीवास्तव के असमय चले जाने से फिल्मजगत ओर उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है वह राजनीति में भी सक्रिय थे 2014 में भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की थी आइए जानते हैं राजू श्रीवास्तव के निजी जीवन के बारे में 

जन्म और जन्म स्थान

राजू श्रीवास्तव 25 दिसंबर 1963 को का जन्म कानपुर में हुआ था। वह एक मध्यमवर्गीय भारतीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनकी माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव वह पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था , जो एक कवि थे। उनके पिता को सभी लोग ‘बलाई काका’ नाम से ही प्यारा नाम से पुकारते थे उनके पिता पिता भी मिमक्री किया करते थे यही से राजू श्रीवास्तव को भी मिमक्री का शौक लगा  क्योंकि उनकी मिमिक्री सेंस अच्छी थी राजू श्रीवास्तव बचपन से ही एक कॉमेडियन बनना चाहते थे 

पढ़ाई लिखाई

 राजू श्रीवास्तव ने कानपुर के एक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। उसके बाद वो अपने पिता के साथ उनके व्यापार से जुड़ गए। लेकिन उन्हें उसमें दिलचस्पी नहीं थी। वो शुरूआत से मिमक्री और हास्य कविताएं करते रहते थे। जिसके जरिए लोग उन्हें काफी पसंद किया करते थे

परिवार में कौन कौन है 

पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था , और माता जी का नाम सरस्वती श्रीवास्तव  इनके  भाई का नाम दीपू श्रीवास्तव इनकी शादी 1 जुलाई 1993 को हुई थी पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव इनको एक बेटा और एक बेटी है बेटे का नाम आयुषमान श्रीवास्तव बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव हैं 

RajuShrivastav


कैरियर

साल 1988 में राजू श्रीवास्तव को अनिल कपूर की फिल्म तेजाब में काम करने का मौका दिया। इसी से ही उनके बॉलीवुड करियर की शुरूआत हुई। 

राजू श्रीवास्तव ने सन 1989 में मैंने प्यार किया फिल्म में काम करने का मौका मिला इस फिल्म में उनको एक छोटा सा रोल निभाने को दिया गया था

उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे मोटे रोल किए थे इसमें जर्न बॉम्बे टो गोवा, आमदनी अठन्नी, अभय आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया वाह! तेरा क्या कहना मैं प्रेम की दीवानी हूँ विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्स बिग ब्रदर, बॉम्बे टू गोवा फिरंगी भावनाओं को समझो जैसे फिल्मे है 

राजू श्रीवास्तव ने सलमान खान, शाहरुख खान, अनिल कपूर, गोविंदा, नसरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल जैसे बड़े हीरो की फिल्मों में काम किया है।

राजू श्रीवास्तव एक हास्य कलाकार है इनको फिल्मों में हास्य कलाकार के रोल दिए जाते है। राजू श्रीवास्तव अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान ला देते हैं।

राजू श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव के करियर में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत छोटे कामों से की। लेकिन धीरे-धीरे वो काफी फेमस होने लगे। सबसे पहले उन्होंने मिमिक्री करनी शुरू की थी। जहां वो अलग-अलग थिएटर में जाकर अमिताभ बच्चन की मिमिक्री किया करते थे। इसके बाद उन्होंने एक प्रसिद्ध कॉमेडी शो में भाग लिया। लेकिन वो ये शो हार गए। जिसके बाद उन्हें भारत का प्रसिद्ध धारावाहिक मिला शक्तिमान  


द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 

राजू श्रीवास्तव ने छोटे मोटे रोल बहुत किया पर उन्हें प्रसिद्धि मिली  2005 में टीवी पर शुरू हुए एक शो से जिसका नाम थाद ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज the great Indian laughter challenge इस शो से उनको घर घर में जाना जाने लगा इस शो  में पूरे देश से  हास्य कलाकारों ने भाग लिया जिसमें से राजू श्रीवास्तव एक थे। जैसे-जैसे यह शॉप बढ़ता गया वैसे-वैसे राजू श्रीवास्तव का जादू लोगो पे चढ़ता गया बढ़ता गया राजू श्रीवास्तव ने अपनी कॉमेडी से  जजों का दिल तो जीता ही साथ ही दर्शकों का भी दिल जीता उनका निभाया गजोधर भईया वाला किरदार लोगो की जुबान पे आ गया था लोग उनको गजोधर भईया के नाम से ही जानने लगे इस शो की बदौलत उनको बल्कि पूरे भारत में उनको पसंद किया जाने लगा 

इस शो के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा बस आगे बढ़ते चले गए फिर उसके बाद कॉमेडी सर्कस लॉफ्टर चैलेंज आदि कॉमेडी शो में भी उन्होंने काम किया और प्रसिद्धि पाई 


 राजनितिक पारी

लोकप्रियता को देखते हुए अखिलेश यादव ने इन्हे समाजवादी पार्टी को 2014 को ज्वाइन कराया और  उन्होंने अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी को ज्वाइन भी किया। जिससे उन्हें चुनाव लड़ने का मौका हासिल हुआ लेकिन बाद में उन्होंने टिकट लौटा भी दिया और   11 मार्च 2014 समाजवादी पार्टी को छोड़कर को उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन किया और स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बने। इसके लिए प्रधानमंत्री ने खुद उनका नाम अंकित किया था 

संपति 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव अपने पीछे करीब 12 से 15 करोड़ की संपति छोड़कर गए है 

उपलब्धियां 

राजू श्रीवास्तव को द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज से उन्हें किग ऑफ कॉमेडी का नाम मिला।

राजू श्रीवास्तव को फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था

राजू श्रीवास्तव को प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की मुहित के लिए नामंकित किया गया था।

मृत्यु

राजू श्रीवास्तव की मृत्यु 21 सितंबर को 10 बजे दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान हुई  वो 58 वर्ष के थे (1963–2022)10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स (AIIMS) में एडमिट करवाया गया था और करीब 42 दिनों तक इलाज चलने के बाद उनकी हालत नही सुधरी और राजू श्रीवास्तव की मृत्यु हो गई ।

उनकी मृत्यु से उनके प्रसंशक और फिल्म जगत और राजनीतिक जगत में सभी लोग दुखी हो गए है और उनको याद कर  रहे है और भगवान परिवार को दुख सहने की छमता दे यही कामना कर रहे है


कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर FAQ
Ans-  राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है।
Q2 – राजू श्रीवास्तव की पत्नी का क्या नाम है ?
Ans – राजू श्रीवास्तव की पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है।
Q3 – राजू श्रीवास्तव के माता का क्या नाम है  ?

Q1- राजू श्रीवास्तव का असली नाम क्या है ?

Ans- राजू श्रीवास्तव की नाम सरस्वती श्रीवास्तव है।


Q4 – राजू श्रीवास्तव की संपति कितनी है ?

Ans- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की संपत्ति करीब 12 से 15 करोड़ रुपए है।


Q5 – राजू श्रीवास्तव की उम्र कितनी थी ?

Ans- राजू श्रीवास्तव की उम्र 58 वर्ष थी।


Q6 – राजू श्रीवास्तव ने कौन कौन सी मूवी में काम किया था ?

Ans-  राजू श्रीवास्तव ने तेजाब, मैंने प्यार किया , बॉम्बे टो गोवा, आमदनी अठन्नी, अभय आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया, वाह! तेरा क्या कहना , मैं प्रेम की दीवानी हूँ , विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्स ,बिग ब्रदर, बॉम्बे टू गोवा ,फिरंगी आदि फिल्मों में काम किया है 


Q7 – राजू श्रीवास्तव के बेटे का क्या नाम है ?

Ans- राजू श्रीवास्तव के  बेटे का नाम आयुषमान श्रीवास्तव है।


Q8 – राजू श्रीवास्तव के बेटी का क्या नाम है ?

Ans – राजू श्रीवास्तव की बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव हैं।


Q9-  राजू श्रीवास्तव ने किन कॉमेडी शो में काम किया है?

Ans- राजू श्रीवास्तव ने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज , कॉमेडी सर्कस, लाफ्टर चैलेंज में काम किया है।


Q10- राजू श्रीवास्तव किस पार्टी में थे ?


Ans- राजू श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी में थे 


आप को हमारा ब्लॉग कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं आपके विचार हमको अच्छा करने के लिए प्रेरित करते है 

आप यह भी पद सकते है नरेंद्र मोदी

Comments

  1. आपने बहुत ही विस्तृत जानकारी दी है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश ...

Laal Bahadur Shastri : लाल बहादुर शास्त्री आइए जानते है भारत के दितीय लेकिन अदितीय प्रधान मंत्री के बारे में

लाल बहादुर शास्त्री लाल बहादुर शास्त्री आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे शान्त स्वभाव के दिखाने वाले शास्त्री जी अंदर से उतने ही मजबूत थे वो जब कोई निर्णय ले लेते तो उस पर अडिग रहते थे उनके कार्यकाल में ही भारत ने पाकिस्तान को जंग में हरा दिया था उनका दिया नारा जय जवान जय किसान  देश वासियों को देश भक्ति की भावना से भर दिया था नतीजा भारत ने 1965 के युद्ध में हरा दिया था और खुद पाकिस्तान ने भी ये नही सोचा था की वो हार जाएगा क्यों की उससे पहले चीन ने 1962 में भारत को हराया था  तो आइए जानते है भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म, परिवार , बच्चे,  , स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने और प्रधान मंत्री बनने और पाकिस्तान को हराने की कहानी हमारे ब्लॉग पोस्ट में तो आइए जानते है  जन्म   श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को   वाराणसी से  16 किलोमीटर   दूर , मुगलसराय में हुआ था। उनके पिता मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव  एक स्कूल शिक्षक थे। और माता राम दुलारी गृहणी थी , जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष ...

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा ज...