Skip to main content

Narendra Modi नरेन्द्र मोदी : आइए जानते है नरेंद्र मोदी जी के जीवन और कार्यों के बारे में

आज के समय में भारत की राजनीति एवं भारत को विश्व मंच पे एक नए अवतार में लाने का जो कार्य मोदी जी ने किया है वो कबीले तारीफ है आज हम अपने इस पोस्ट में प्रधान मंत्री मोदी जी के बारे में जानेंगे तो आइए जानते है , Narendra Modi नरेन्द्र मोदी : आइए जानते है नरेंद्र मोदी जी के जीवन और कार्यों के बारे में  इस पोस्ट में Narendra Modi Prime Minister Of India, Modi ji, Narendra Modi Biography, नरेंद्र मोदी की जीवनी, मोदी जी का जीवन परिचय, प्रधानमंत्री मोदी जी , भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी के बारे में विस्तार से 


नरेंद्र मोदी  Narendra Modi 


प्रारंभिक जीवन व शिक्षा 

नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर में 17 सितंबर 1950 को हुआ था उनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी माता का नाम हीरा बेन हैं ये पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर पर है मोदी बचपन में वडनगर के स्कूल भगवताचार्य नारायणाचार्य मैं पढ़ते थे स्कूल में ये औसत छात्र थे बचपन में इनको एक्टिंग का बहुत शौक था ये अपने स्कूल में वाद विवाद प्रतियोगिता और नाटक में भाग लिया करते थे और पुरस्कार भी जीते थे एक बार शर्मिष्ठा तालाब से घड़ियाल का बच्चा पकड़कर घर लेकर आया गए थे माँ के समझाने पर फिर वापस उसे तालाब में छोड़ कर आए इनके पिता दामोदर दास जी के स्टेशन के पास एक चाय की दुकान थे ये उस चाय की दुकान पे अपने पिता की मदद किया करते थे सन् 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध के समय उन्होंने स्टेशन से गुजर गए भारतीय सैनिकों को चाय भी पिलाई के नरेंद्र मोदी बचपन में साधु संतों से बहुत प्रभावित और बचपन में सन्यासी बनना चाहते थे वो बहुत कम उम्र में ही आरएसएस से जुड़ गए थे 1958 में दिवाली के दिन गुजरात के प्रान्त प्रचारक लक्ष्मणराव इनामदार उर्फ वकील साहब ने नरेंद्र मोदी को बाल स्वयंसेवक की शपथ दिलाई थी तब से वो आरएसएस में जोड़ें 18 साल में इनकी सगाई जसोदा बेन के साथ हो गए थे 20 साल की अवस्था में पारिवारिक मतभेद होने के कारण 20 साल के अवस्था में घर छोड़ने के बाद 2 साल तक ये भारत में अनेक जगहों तक भ्रमण करते रहे उसके बाद वापस आने के बद 1971 में ये पूर्ण रूप से आरएसएस से जुड़ गए नरेंद्र मोदी जब संघ के अहमदाबाद मुख्यालय में थे तो सारे छोटे मोटे काम वही करते थे जैसे चाय बनाना साफ सफाई करना बुजुर्ग नेताओं के कपड़े धोना आदी इन्हीं के जी मैं था नरेंद्र मोदी जी जब संग में थे तब उन्होंने अपने कुरते की बात थोड़ी छोटी करवा ली लखुआ ज्यादा खराब न हो वर्तमान में नहीं मोदी ब्रैंड का कुर्ता हो गया है गोवा संघ के अन्य प्रचारकों के विपरीत दाढ़ी रखते थे और उसको ट्रेन भी करवातें थे नरेंद्र मोदी अपने आप को देखा कर कभी मानते हैं उन्होंने गुजराती भाषा में हिंदुत्व संबंधित कई कई लेख लिखे हैं सन् 1975 में जब इमरजेंसी लगी तो कुछ ढ़ाई साल तक मोदी जी सरदार के भेष में अज्ञातवास भी काटा है मोदी जी बहुत ही आशावादी आदमी है एक बार उन्होंने कहा था दूसरों को आधा ग्लास पानी दिखता है और मुझे वही  ग्लास आधा पानी से और आधा हवा से भरा हुआ दिखता है।

राजनीतिक जीवन की शुरुआत

संघ में काम करते हुए 1985 को मोदी जी ने बीजेपी जॉइन कर ली अनेक पदों पर कार्य किया लालकृष्ण आडवाणी को मोदी जी का राजनीतिक गुरु माना जाता है लालकृष्ण आडवाणी की सोमनाथ से निकाली गई रथयात्रा में नरेंद्र मोदी जी ने बहुत योगदान दिया था मोदी जी स्वामी विवेकानंद से बहुत प्रभावित थे उनोहोने गुजरात में विवेकानंद यात्रा भी निकाली थी, धीरे धीरे बीजेपी में कार्य करते हुए मोदी जी का कद दिन प्रतिदिन बढ़ता गया और अनेक पदो पर कार्य करते हुए पदानुक्रम में सचिव पद तक पहुँच गए।

गुजरात के मुख्य मंत्री के रूप में मोदी जी का कार्यकाल 

सन् 2001 में जब गुजरात में भूकंप आया तब तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के खराब स्वास्थ्य और खराब सामाजिक छवि के कारण नरेंद्र मोदी को 7 अक्टूबर 2001 गुजरात का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया गुजरात के 14 वें मुख्यमंत्री थे नरेंद्र मोदी को शीघ्र ही विधानसभा के लिए चुन लिया जाए उसके बाद 2002 में वे दंगों में इनका भी नाम आया हालांकि दंगों में अब इनको क्लीन चिट मिल चुकी है लेकिन उन्हीं दंगों को लेकर 2005 में अमेरिका ने नरेन्द्र मोदी को वीजा देने से मना कर दिया था खैर अपने काम के चलते मोदी जी गुजरात का विकास करते गए और 7 अक्टूबर 2001 से 22 मई 2014 तक वो चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने गुजरात में अनेक विकास से कार्य किया गुजरात मैं देश और विदेशी निवेशकों को बुलवाने के लिए गुजरात वाइब्रेंट समिट 2003 में नवरात्रि उत्सव के दौरान इसकी शुरुआत की जब टाटा ग्रुप को बंगाल में 2008 नैनों के प्लांट को लगाने में दिक्कत आ रही थी तब नरेंद्र मोदी ने वेलकम टु गुजरात मैसेज देखा टाटा ग्रुप को गुजरात में प्लांट लगाने का न्यौता दिया तब तीन अक्तूबर 2008 टाटा ग्रुप ने बंगाल से बाहर निकलने का फैसला किया और 7 अक्टूबर 2008 को टाटा नैनो कार प्लांट गुजरात के साणंद जिले में लगाने का फैसला किया और प्लांट गुजरात में लगा भी गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी जी ने गुजरात तक काफी विकास किया उसी को देखते हुए भाजपा पार्टी ने 2014 के लोक सभा चुनाव में उनको प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में उतारा।

मोदी जी और 2014 लोक सभा चुनाव


जब मोदी जी को 2014 में भाजपा का राष्ट्रीय चेहरा और प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाया गया तब लोगों का ध्यान उनकी तरफ गया 2014 में दो ही महीने के अंदर उन पर 40 जीवनियां लिखी गई मोदी जी सोशल मीडिया की ताकत तो खूब पहचानते हैं वो मीडिया को भी यूज़ करना अच्छे से जानते हैं हमने 2014 के चुनाव में भी यही किया 2014 के चुनाव में उनका नारा अबकी बार मोदी सरकार बच्चे बच्चे की जुबान पर था पार्टी को लेकर उन्होंने खूब सारी रैलियां की उसी का परिणाम हुआ भारतीय जनता पार्टी ने भारी है बहुमत पाते हुए 282 सीटों पर चुनाव जीता।
#narendra Modi #primeministerofindia


पहली बार प्रधान मंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी First Time Prime Minister Modi Ji

 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली वो आजाद भारत में पैदा होने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं फोर्ब्स मैगजीन ने 2014 में नरेंद्र मोदी को दुनिया का 15 वां सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने अनेक योजना की शुरुआत के और अनोखे अडिग फैसले लिए जैसे नोटबंदी ,प्रधानमंत्री जन धन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,उजाला योजना, उज्ज्वला योजना योग दिवस मोदी जी की ही देन हैं।

दूसरी बार प्रधान मंत्री मोदी जी 2019 में 


2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी ही  प्रधानमंत्री पद के दावेदार और चेहरा थे  और उनका ही काम था इस बार भाजपा ने और अच्छा प्रदर्शन करते हुए 352 सीटों पर जीत हासिल की 30 मई 2019 को मोदी जी  दोबारा प्रधानमंत्री पद आसीन हुए तब से अब तक उन्होंने अनेकों योजनाओं और अनेकों साहसिक फैसले लिए हैं जैसे कश्मीर से 372 का घटना राम मंदिर का नीव पूजन।

मोदी जी द्वारा शुरू की गई कुछ महत्व पूर्ण योजनाएं :-

1. प्रधानमंत्री जन धन योजना 28 अगस्त 2014
2. स्वच्छ भारत 2 अक्टूबर 2014
3. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 8 अप्रैल 2015
4. प्रधानमंत्री बीमा योजना 8 मई 2015
5. प्रधानमंत्री आवास योजना 25 जून 2015
6. उज्ज्वला योजना 1 मई 2016
7. उजाला योजना 1 मई 2016
8. आयुष्मान भारत योजना 1 अप्रैल 2018
9. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 24 फरवरी 2019
10. गरीब कल्याण अन्न योजना 26 मार्च 2020

मन की बात

इसकी शुरुआत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही की थी इसकी शुरुआत भी 3 अक्टूबर 2014 कोहुई थी इसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भप्रधानमंत्री की जनता को संबोधित करते हैं यह भारतीय जनता में काफी लोकप्रिय कार्यक्रम भी है बहुत से लोग मानते हैं इस कार्यक्रम से उन्हें प्रेरणा मिलती है बिहार, गुजरात, मध्यप्रदेश, मणिपुर ,राजस्थान , असम , उत्तर प्रदेश मैं यह कार्यक्रम काफी लोकप्रिय हैं अब तक सरकार को इससे करीब करीब 31, करोड़ की कमाई भी हुई है।

प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा लिए गए कुछ महत्व पूर्ण फैसले


नोटबंदी डेमोनिटाइजेशन Demonitization 


8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया जिसके बाद सभी लोगों ने अपने 1000 और 500 के पुराने नोट को जमा करके नए नोटों उससे बदला यह कालाधन को बाहर लाने के लिए किया गया था

जी एस टी   गुड्स एंड सर्विस टैक्स GST


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू किया गया था जिसका उद्देश्य एक देश एक कर रखा गया था।

 Artical 370 धारा 370 का हटाना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था उसके बाद भारत के 890 केंद्रीय कानून वहाँ लागू हो गए थे धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर के दो भागों में बांट दिया गया था एक जम्मू कश्मीर दूसरा लद्दाख। 

मोदी जी वक्त के बहुत पाबंद हैं वह कभी छुट्टी नहीं लेते रोज़ काम करते हैं 5:30 बजे ही उठ  जाते हैं और  कार्य करते  हैं 
भारत की तरक्की के लिए।
इनकी सरकार में भारत की विदेश नीती बहुत मजबूत हुई है।

FAQ कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 


Q1- नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है ?

Ans- नरेंद्र मोदी का पूरा नाम Narendra Damodardas Modi नरेंद्र दामोदरदास मोदी है ।


Q2- मोदी जी ने कितनी और कहां तक पढ़ाई की है?

Ans- साल 1978 दिल्ली विश्वविद्यालय के पत्राचार माध्यम से में मोदी जी ने राजनीति शास्त्र में बीए किया और थर्ड डिवीजन पास हुए । पाँच साल बाद, गुजरात विश्वविद्यालय से 1982 में राजनीति विज्ञान में एमए के डिग्री प्राप्त की है।

Q3- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी खाने में क्या खाते हैं?

Ans- नरेंद्र मोदी जी शाकाहारी है उन्हें खाने में खिचड़ी और दलिया बहुत पसंद है , उन्हे गुजराती खाना ज्यादा पसंद है । वे फल और हरी सब्जियां ज्यादा खाते है । 

Q4- मोदी जी के पास कितनी संपत्ति के मालिक है?

Ans- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की  31 मार्च 2022 तक घोषित संपत्ति की जानकारी पीएमओ की वेबसाइट पर साझा की गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO ) की वेबसाइट पर दी गई इस जानकारी को देखें तो 31 मार्च 2022 की स्थिति के अनुसार पीएम मोदी के पास कुल 2,23,82,504 की कुल संपत्ति है. पिछले साल के मुकाबले उनकी संपत्ति में कुल 26.13 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है । 

Q5- नरेन्द्र मोदी जी की पत्नी का क्या नाम है?

Ans- नरेंद्र मोदी जी की पत्नी का नाम जशोदाबेन मोदी है इनका विवाह 1968 में हुआ था । जशोदाबेन जी एक रिटायर्ड शिक्षिका है ।

Q6- प्रधान मंत्री मोदी जी की E- mail ID क्या है?

Ans-प्रधान मंत्री मोदी जी की E- mail ID narendramodi1234@gmail.com और प्रधान मंत्री कार्यालय PMO की ई-मेल आईडी connect@mygov.nic.in है जहा आप अपनी बात रख सकते हैं।


Q7- प्रधानमंत्री कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans- प्रधानमंत्री कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर 011-23386447 है यहां आप अपनी शिकायतों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।


Q8-  प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी कौन से नंबर के प्रधानमंत्री हैं?

Ans- प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी  देश के 14 वें और वर्तमान प्रधानमंत्री हैं ।

Q9- मन की बात के माध्यम से क्या नागरिक अपनी बातो को प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते हैं ? 

Ans- मन की बात की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपनी बात को प्रधान मंत्री मोदी जी तक पहुंचा सकते है ।



आपको हमारा ब्लाग  Narendra Modi नरेन्द्र मोदी : आइए जानते है नरेंद्र मोदी जी के जीवन और कार्यों के बारे में कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं आपके विचार हमें अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं आप इसको शेयर भीं कर सकते हैं।
धन्यवाद 

डिस्क्लेमर 
अगर को त्रुटि हो तो क्षमा करे ये मोदी जी का कद बहुत बड़ा है हमने अपने तरफ से कोशिश की है सारा संकलन करने में कोई त्रुटि हो तो जरुर कमेंट में बताए हम आपके आभारी रहेंगे । धन्यवाद

आप यह भी पढ़ें  विश्वकर्मा पूजा

Comments

Popular posts from this blog

Laal Bahadur Shastri : लाल बहादुर शास्त्री आइए जानते है भारत के दितीय लेकिन अदितीय प्रधान मंत्री के बारे में

लाल बहादुर शास्त्री लाल बहादुर शास्त्री आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे शान्त स्वभाव के दिखाने वाले शास्त्री जी अंदर से उतने ही मजबूत थे वो जब कोई निर्णय ले लेते तो उस पर अडिग रहते थे उनके कार्यकाल में ही भारत ने पाकिस्तान को जंग में हरा दिया था उनका दिया नारा जय जवान जय किसान  देश वासियों को देश भक्ति की भावना से भर दिया था नतीजा भारत ने 1965 के युद्ध में हरा दिया था और खुद पाकिस्तान ने भी ये नही सोचा था की वो हार जाएगा क्यों की उससे पहले चीन ने 1962 में भारत को हराया था  तो आइए जानते है भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म, परिवार , बच्चे,  , स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने और प्रधान मंत्री बनने और पाकिस्तान को हराने की कहानी हमारे ब्लॉग पोस्ट में तो आइए जानते है  जन्म   श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को   वाराणसी से  16 किलोमीटर   दूर , मुगलसराय में हुआ था। उनके पिता मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव  एक स्कूल शिक्षक थे। और माता राम दुलारी गृहणी थी , जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष ...

Natarajan Chandrasekaran CEO of Tata group न. चंद्रशेखरन की सैलरी कितनी है

Natarajan Chandrasekaran नटराजन चंद्रशेखरन  आज हम आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में टाटा ग्रुप के चैयरमैन न. चंद्रशेखरन के बारे में बता रहे है तो आइए जानते है कौन है न.  चंद्रशेखरन Natarajan Chandrasekaran और क्या करते है टाटा ग्रुप में मेरे इस पोस्ट में  प्रारंभिक जीवन और शिक्षा  early life and education टाटा ग्रुप के चेयरमैन Natarajan Chandrasekaran  न. चंद्रशेखरन का जन्म वर्ष 1963 में तमिलनाडु राज्य में नमक्कल के नजदीक स्थित मोहनुर में एक किसान परिवार में हुआ था.एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं ।चंद्रशेखरन की प्राथमिक शिक्षा तमिल मीडियम स्कूल में हुई और वह अपने दो भाइयों के साथ मोहनूर नाम के गांव में 3 किमी पैदल चलकर स्कूल जाया करते थे। उनको फिर प्राथमिक शिक्षा के बाद प्रोग्रामिंग में लगाव हो गया और फिर   प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात चंद्रशेखरन ने कोयम्बटूर स्थित कोयम्बटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नामांकन कराया और यहां से एप्लाइड साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल किया. तत्पश्चात वे त्रिची (वर्तमान में तिरुचिराप्पली) स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ...

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा ज...