Skip to main content

Posts

Showing posts with the label TCS

TATA MOTORS :टाटा मोटर्स टाटा मोटर्स का मालिक कौन है?टाटा मोटर्स का शेयर प्राइज क्या है?

टाटा ग्रुप को आज कौन नहीं जनता है कई कंपनियों से बना हुआ है यह ग्रुप इंडिया का मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड है , इसके कई ब्रांड है ग्रुप को उचाइयों पे ले जाने का श्रेय इसकी कई कंपनियों को है उन्ही कंपनियों में से आज हम बात करेंगे टाटा मोटर्स TATA MOTORS की मेरे इस पोस्ट में की टाटा मोटर्स की स्थापना कब हुई थी , इसका कार्यालय कहा है और ये क्या कार्य करती है TATA MOTORS:टाटा मोटर्स टाटा मोटर्स का मालिक कौन है?टाटा मोटर्स का शेयर प्राइज क्या है? TATA MOTORS  टाटा मोटर्स  टाटा मोटर्स को कौन नहीं जानता टाटा मोटर्स इंडिया की  बहुराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल कंपनी है टाटा मोटर्स की स्थापना 1945 में  हुई  थी। जिसे पहले टाटा इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव कंपनी (टेल्को)  के रूप में जाना जाता था । टाटा मोटर्स का कार्यालय मुंबई महाराष्ट्र में हैं आइए जानते हैं टाटा मोटर्स के बारे में  टाटा मोटर्स   ने अपना पहला कमर्शियल वाहन 1954 में डेमलर-बेंज एजी के सहयोग द्वारा निर्माण करना  किया जोकि  1969 में बंद हो  गया। 1988 टाटामोबाइल के लॉन्च के साथ माल वाहन वाहन बाजार में टाटा मोटर्स ने प्रवेश किया, उसके बाद टाटा सि