Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Pan Card

Last date of Pan Card and Adhar card link and fine।आधार से पैन कार्ड लिंक कैसे करे

Last date of Pan Card and Adhar card link and fine आज का हमारा पोस्ट इसी विषय में है क्यों की सरकार ने आधार पैन कार्ड लिंक की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।और सभी pan card धारक को अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। ( Pan card ko adhar card se link karne) जोड़ने का मुख्य मकसद यही की कर चोरी को रोका जा सके और यदि किसी को दो पैन कार्ड जारी हुए है तो उसको निरस्त किया जा सके। आज के समय में आधार कार्ड और pan card दोनो ही पहचान पत्र के रूप में सब जगह मान्य है और इसी को देखते हुए सरकार ने इन दोनो पैन और आधार को लिंक करने की योजना को जल्द जल्द पूरा करना चाहती है और Government of India Pan and Aadhar last date 31 March 2023 रखी गई थी।जो पैन और आधार इस पीरियड में आपस में नही लिंक किए जाने वो पैन भविष्य में काम के नही रहेंगे।   आज का हमारा पोस्ट इसी विषय में है की आप अपना आधार-पैन कार्ड लिंक कैसे करें। PAN-Aadhaar link | आधार-पैन लिंक स्टेटस कैसे और कहा चेक करें तो आइए जानते है इस पोस्ट में Last date of Pan Card and Adhar card link and fine । आधार से पैन कार्ड लिंक कैसे करे

Pan card apply online Pan card online apply pan card fees 2022 pan card status पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया व शुल्क

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Pan Card Online Apply। पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया Pan Card Online Apply  आज के समय  हम और  आप सब जानते  कि आजकल पैन कार्ड की कितनी  आवश्यकता है , हर  सरकारी काम में pan card कितनी आश्यकता होती है।  कही पर कोई बड़ी  खरीदारी करते है तो आपको अपना Pan Card  पैन कार्ड दिखाना होता है।   बैंक में एकाउंट खोलने के लिए, जमीन खरीदने के लिए  घर खरीदने के लिए भी आपको अपना पैन कार्ड लगाना होगा और साथ ही आज कल  आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड जोड़ना  भी जरूरी है और बहुत से  लेन-देन के मामले में पैन कार्ड की जरूरत होती है।  यदि आपका पैन कार्ड नहीं बना  है तो आप  अपना पैन कार्ड एप्लाई करके  बनवा ले । पैन कार्ड ऑनलाइन  एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे   Pan Card Online Apply।   D.L बनवाने के लिए क्या करना होगा पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें Apply for PAN Card Online  अगर आपने आज  तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप भी घर बैठे ही PAN Card को ऑनलाइन आवेदन करके बनवा सकते है आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर स्टेप बाय  स्टेप  अप्लाई करके अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं।