Skip to main content

Last date of Pan Card and Adhar card link and fine।आधार से पैन कार्ड लिंक कैसे करे

Last date of Pan Card and Adhar card link and fine आज का हमारा पोस्ट इसी विषय में है क्यों की सरकार ने आधार पैन कार्ड लिंक की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।और सभी pan card धारक को अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है।


(Pan card ko adhar card se link karne) जोड़ने का मुख्य मकसद यही की कर चोरी को रोका जा सके और यदि किसी को दो पैन कार्ड जारी हुए है तो उसको निरस्त किया जा सके।


आज के समय में आधार कार्ड और pan card दोनो ही पहचान पत्र के रूप में सब जगह मान्य है और इसी को देखते हुए सरकार ने इन दोनो पैन और आधार को लिंक करने की योजना को जल्द जल्द पूरा करना चाहती है और Government of India Pan and Aadhar last date 31 March 2023 रखी गई थी।जो पैन और आधार इस पीरियड में आपस में नही लिंक किए जाने वो पैन भविष्य में काम के नही रहेंगे।

 

आज का हमारा पोस्ट इसी विषय में है की आप अपना आधार-पैन कार्ड लिंक कैसे करें। PAN-Aadhaar link | आधार-पैन लिंक स्टेटस कैसे और कहा चेक करें तो आइए जानते है इस पोस्ट में Last date of Pan Card and Adhar card link and fine आधार से पैन कार्ड लिंक कैसे करे तो अंत तक देखे।

lastdateofpancardandadharcardlinkandfine



Last date of Pan Card and Adhar card link and fine

 

जैसा की हम सभी जानते है की सरकार ने पैन और आधार कार्ड लिंक को जरूरी बना दिया है पहले pan+Aadhar link last date 31March 2023 थी लेकिन अब इस तारीख को आगे बढ़ाया गया है और 30 जून 2023 किया गया है हालाकि अब 30जून 2022 के बाद जिसका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नही है उनको लिंक करने के लिए 1000 रूपया लेट फीस देना अनिवार्य है।

 

क्यों की देश की सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है की Income Tax return को वैधानिक रूप से दर्ज करने के लिए आपके पैन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है,लेकिन अभी बहुत सारे लोगो ने अपना पैन आधार लिंक नही किया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में अपने बयान में आधार-पैन कार्ड लिंक के बारे में जानकारी दी है कि अब भी देश में सत्रह करोड़ अट्ठावन लाख पैन कार्ड धारकों ने आधार से पैन कार्ड लिंक नहीं कराया है।


जैसा की नियम है अगर कोई अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड नंबर से लिंक नहीं कराता है तो उसका पैन कार्ड IT Act की धारा 139AA के नियम 41 के  निष्क्रिय हो जाएगा यानि रद्दी हो जायेगा।और भविष्य में वह इसका उपयोग नहीं कर सकेगा,यदि इस रद्द किए हुए पैन कार्ड उपयोग कही किया जाता है तो उस व्यक्ति को 10000 रूपया जुर्माना (fine) देना होगा।

 

आप अपने घर बैठे ही अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं। ये हम आपको अपने लेख में बतायेंगे, अगर आपको भी पैन कार्ड को आधार से लिंक करना है तो हम आपको ऑनलाइन लिंक की पूरी प्रक्रिया विस्तार में बतायेंगे।

 

PAN-Aadhaar Card Link Last date

 

Government of India (भारत सरकार) द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की डेट को बढ़ा दिए गया है।लिंक करने की लास्ट डेट पहले 31 मार्च 2023 रखी गयी थी।


लेकिन इसको बढ़ाकार अब 30 जून 2023 कर दिया गया है,अब भी आप ने यदि अपना आधार-पैन लिंक नहीं किया है तो  पोस्ट में बताई गई विधि को फॉलो करके आप अपने दोनों महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को एक दूसरे से लिंक (जोड़) कर सकते है।


हालाकि आपको इसके लिए IT department को 1000 रूपये का लेट फीस देना अनिवार्य है, यदि आप इस तिथि तक भी अपना पैन आधार लिंक नहीं करवाते हैं तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय (invaild) हो जाएगा और आप पर जुर्माना भी लग सकता है।


आधार-पैन लिंक करना क्यों जरूरी है जाने

 

पैन कार्ड और आधार कार्ड दोनों ही जरूरी दस्तावेज है, इसके बिना आप किसी सरकारी योजना का लाभ नही ले सकते है। सरकार पैन कार्ड को आधार से लिंक  करना इसलिए जरूरी किया है क्योंकि कई ऐसे लोग है जो दो या तीन पैन कार्ड रखे है और वो लोग जो टैक्स की चोरी करते है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते है आधार और Pan Card के आपस में जुड़ने के बाद इस प्रकार के भ्रष्टाचार और टैक्स चोरी पर नियन्त्रण हो जायेगा और सरकार की आमदनी भी ज्यादा होगी।


दोनो के एक साथ जुड़ने के बाद एक ही नाम के कई पैन कार्ड धारकों का सत्यापन हो सकेगा। पैन कार्ड और आधार कार्ड जब लिंक हो जायेगी तो करदाताओं के पहचान में आसानी होगी,भ्रष्टाचार से निजात पाने में मदद होगी।


लिंक करने की तिथि को एक बार फिर से आगे बढ़ाया जा रहा है जिस से सभी देश के नागरिक अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड आपस में लिंक करा सकें और भविष्य की परेशानी से बच सके।


पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का क्या लाभ है

 

पैनकार्ड और आधारकार्ड के आपस में जुड़ने से निम्न प्रकार के लाभ होंगे।

 

  • पैनकार्ड को आधार से जोड़ने से इनकम टैक्स को सभी ट्रांजैक्शन का ऑडिट ट्रेल मिलता है।
  • आपका पैन कार्ड को आधार से लिंक होने के बाद आईटीआर फाइल करना आसान हो जायेगा।
  • पैन आधार लिंकिंग के बाद रसीद जमा करने या फिर ई-सिग्नेचर की जरूरत नहीं होगी।
  • पैन-आधार लिंकिंग के बाद किसी तरह के ट्रांजैक्शन को ट्रैक करना आसान होगा।
  • पैन-आधार लिंकिंग से  कोई सरकार को धोखा नहीं दे पाएगा।
  • जो लोग टैक्स चोरी करते है उन पर कार्यवाही आसान होगी और वो पकड़े जा सकेंगे। 
  • आप अपना ITR पैन कार्ड की जगह आधार कार्ड से भी भर सकेंगे। 
  • आप प्रॉपर्टी खरीदने के लेन देन के लिए पैन की जगह आधार से काम ले सकते है।
  • सोना यदि 500000 से अधिक का खरीदते है तो आप आधार ही पैन की जगह दिखा सकते है।
  • आप 50 हजार से अधिक लेनेदेन के लिए पैन की जगह आधार को इस्तेमाल कर सकते है।
  • लिंक हो जाने के बाद आप कार या कोई खरीद के लिए आधार कार्ड इस्तेमाल कर सकते है।

 

आधार से पैन कार्ड लिंक कैसे करे

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ये काम कर सकते है तो आइए जानते है पूरी विधि


  • SMS द्वारा पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करे  (ऑफलाइन पैन+आधार लिंक प्रोसेस)
  • आइए जानते है की आप ऑफलाइन ही पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे कर सकते है
  • आप अपने मोबाइल चाहे वो स्मार्ट फोन हो या बेसिक फोन हो आप उसमे मेसेज वाले इनबॉक्स में जाये।
  • आपको एक संदेश टाइप करना होगा- UIDPIN<12 अंकों का अपना आधार नंबर><10 अंकों का अपना पैन नंबर> ) 
  • जैसे की आप का आपका आधार नंबर 2222 3333 1111 है और पैन कार्ड की संख्या ABKI T1234A है तो आप सन्देश में ये लिखेंगे UIDPAN 2222 3333 1111 ABKIT1234A 
  • अब आप ने जो ये संदेश बनाया है इ को 567678 या 56161 पर भेज दीजिये।
  • आपकी लिंक करने की रिक्वेस्ट भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) तक पहुंच जाएगी। और इस ऑफ लाइन प्रक्रिया द्वारा आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जायेगा।

 

ऑनलाइन आधार-पैन लिंक कैसे करें 2023 ।How To Link Aadhar Card with Pan Card online


आइए जानते है पैन कार्ड को आधार से ऑनलाइन लिंक करने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को ताकि आप आसानी के साथ लिंक कर सके।

 

  • ऑनलाइन ये प्रक्रिया शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले आपको
  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज को खुलने के बाद आपको Link Aadhaar  वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • PAN-Aadhaar link online  Process
  • इस पर pan Aadhar link option पे क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक फॉर्म आएगा।
  • अब आप इस फॉर्म में अपना पैन नंबर, आधार संख्या को भरें।
  • PAN-Aadhaar link online date
  • उसके बाद नीचे आप Validate  के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • Validate के ऑप्शन पे क्लिक के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा

  • इस पेज में आपको अपना PAN/TAN और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना है और उसके बाद फिर Continue पर क्लिक करना है।
  • आधार-पैन लिंक स्टेटस कैसे चेक करें
  • Mobile no एड करके Continue पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसे दिए गए बॉक्स में डाल के आप आगे के स्टेप में बढ़ जाए।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा, जहाँ पर आपको Income Tax वाले टैब में Proceed पर क्लिक करना है।
  • Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको Assessment year और type of payment सलेक्ट करके फिर Continue पर क्लिक करना है।
  • अब इस स्क्रीन पर आपके सामने Payment का ऑप्शन खुलेगा, यहाँ पर आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, NEFT, RTGS किसी से भी पेमेंट कर सकते हैं।
  • आपका पेमेंट होने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका आधार पैन लिंक का प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा।

 

How To check Pan Aadhar link status PAN-Aadhaar link|अपना आधार-पैन लिंक स्टेटस कैसे चेक करें।

 

अब जब आप ऑनलाइन आधार और पैन कार्ड को लिंक करने का प्रोसेस जान चुके है तो फिर लिंक होने के बाद स्टेटस भी चेक करना जान ले क्यों की अगर आपको पता  नहीं है की आपने आधार -पैन लिंक कराया है या नहीं या फिर आधार और पैन लिंक करवाने के बाद लिंक हुआ भी या नहीं तो आप इस विधि से चेक कर सकते है।

 

आप को आधार-पैन लिंक स्टेटस चेक करने के लिए भी आपको सबसे पहले

 

  • आपको incometax.gov.in  इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा इस पेज पर Link Aadhaar Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर एंटर करना है।
  • पैन-आधार नंबर को भरने के बाद आपको View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक मेसेज ओपन होगा जिसमें यदि आपका आधार पैन से लिंक है तो Already Linked और अगर यदि नही लिंक है तो Aadhaar Pan Not Linked दिखाई देगा इस प्रकार आप जान पाएंगे की आपका लिकिंग प्रोसेस पूरा है की नही।

 

अगर पैन कार्ड आधार से लिंक नही है तो क्या होगा

 

पैन कार्ड को आप यदि आधार से लिंक नहीं करते हैं तो आप को भविष्य में कई परेशानियां होगी।

 

  • आप सरकार की कोई नही योजना, सर्विसेज का लाभ नही ले पाएंगे।
  • आप कई सरकारी योजनाओं में अपने पैन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे और आपको लाभ नही मिल पाएगा।
  • आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे।
  • यदि आपको टैक्स रिफंड मिलना होगा तो रुक जायेगा।
  • आप बैंक में खाता खोल नहीं पाएंगे।
  • आपको कोई बैंक क्रेडिट कार्ड इश्यू नहीं करेगा।
  • आपको शेयर बाजार में निवेश करने में भी दिक्कत होगी।
  • इनके अलावा भी बहुत से परेशानी का आपको सामना करना हो सकता है तो जल्द ही अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर ले और सरकारी जुर्माने से बचे।

 

How to check Pan Card and Aadhar card link status


UIDAI का हेल्पलाइन नंबर क्या है-


यदि आपको अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने की कोई भी असुविधा होती है,तो आप इन नंबर पर फोन करके या ई-मेल कर सहायता ले सकते  हैं-

 

टोल-फ्री नंबर- 1800-300-1947


ई-मेल आईडी-  SSLsupport@uidai.gov.in



आधार-पैन लिंक FAQ-

 

Q1.पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की लास्ट डेट क्या है?

Ans-पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की लास्ट डेट बढ़ा कर 30 जून कर दी गई है।

 

Q2.पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans-पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की  आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in है।


Q3.अंतिम तिथि से पहले पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करने पर क्या होगा?

Ans-यदि अंतिम तिथि से पहले पैन कार्ड को को आधार से लिंक नहीं किया गया जाता है तो पैन कार्ड को निष्क्रिय हो जायेगा यदि आप निष्क्रिय पैन कार्ड का कही उपयोग करते है तो आपको 10000 रुपए जुर्माना भरना होगा। 


Q4.पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक कर सकते हैं?

Ans-पैन कार्ड को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने आधार से लिंक कर सकते हैं।


Q5.पैनकार्ड का फुल फॉर्म क्या है?

Ans-Permanent Account Number

 

Aadhar Card Pan Card link Conclusion

 

आप को इस पोस्ट में आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ने और इसके फायदे और नुकसान के बारे में , ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पैन आधार (लिंक) जोड़ने की विधियों और पैन कार्ड आधार से न जुड़ने पर देने वाले जुर्माना के बारे में विस्तार से बताया है।

 

आपको हमारा पोस्ट Last date of Pan Card and Adhar card link and fine। आधार से पैन कार्ड लिंक कैसे करे कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं आप पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं आप के विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है तो आप हमे कोई त्रुटि है तो अवश्य बताएं हम उसे सुधारने का प्रयास करेंगे

आप अपने दोस्तो से शेयर भी कर सकते है।

आप यह भी पढ़ सकते है।

सर्च इंजन मार्केटिंग के बारे जाने

Drop Servicing के बारे में जाने 

क्लाउड कम्प्यूटिंग क्या होती है

कंटेंट मार्केटिंग क्या होती है जाने

टार्गेट आडियंस क्या होती है

Pay Per Click marketing 

डिजीटल मार्केटिंग के बारे में जाने विस्तार से

गूगल बार्ड 

10 Ai  based website you must know 

Top 6 free online website 

OMR sheet  

Top 20 technology for 2023 

Chat GPT  

Sam Altman

Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार