Skip to main content

Sam Altman।कौन है chat GPT के संस्थापक Sam Altman। जाने Sam Altman की Biography,Age,Net Worth, Product, Carrier,Sam Altman CEO of Chat GPT।

Sam Altman,Age, Net Worth, carrier,Sam Altman company, Sam Altman news,Sam Altman books, Chat GPT,Y combinator,Open AI ,Study, Citizenship,Sam Altman investment,शिक्षा,Sam Altman उद्योग,निवेश,उम्र,संपति,जीवनी,माता पिता,जीवन, निजी-जीवन Sam Altman। कौन है chat GPT के संस्थापक Sam Altman। जाने Sam Altman की Biography,Age,Net Worth, Product, Carrier,।Sam Altman CEO of Chat GPT।

SamAltman


Sam Altman 

Sam Altman एक कॉलेज ड्रॉपआउट जिन्होंने अपने काम करने के तरीके से एक अलग पहचान बनाई है, वह एक सेल्फ मेड मिलियनर है,वह एक कुशल उद्यमी,ब्लॉगर,एक प्रोग्रामर,और एक कुशल निवेशक है, सैम अल्टमैन Y Combinator के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में Open AI के (CEO) मुख्य कार्यकारी अधिकारी है आज के इस पोस्ट में हम Sam Altman के बारे में जानेंगे की कौन है Sam Altman। कौन है Chat GPT के संस्थापक Sam Altman। जाने Sam Altman की Biography,Age,Net Worth, Product, Carrier,।CEO of Chat GPT। तो आइए जानते हैं विस्तार से Sam Altman CEO of Chat GPT के जीवन बारे में विस्तार से:

नाम Sam Altman 
जन्म 22 April 1985
उम्र    37 साल
 माताकोनी गिबस्टीन
भाई    जैक अल्टमैन 
देश  संयुक्त राज्य अमेरिका 
नागरिकता अमेरिकी
हाइट  5 फीट 6 इंच
व्यवसाय उद्योग पति
संपति $250 मिलियन अमरीकी डॉलर 

Sam Altman। Who is Sam Altman

इनका पूरा नाम सैमुअल एच अल्टमैन हैं। इनका जन्म 22-April-1985 को हुआ है। इनकी माता का नाम कोनी गिबस्टीन है जो की एक त्वचा रोग विशेषज्ञ है।इनके भाई का नाम जैक अल्टमैन है।इनका बचपन सेंट लुइस, मिसौरी में बीता है इनके बचपन में 8 साल की उम्र में ही इनको अपना पहला कंप्यूटर मिला और उसी के साथ इनका कंप्यूटर प्रेम और कम्प्यूटर पे प्रोग्रामिंग करने का शौक शुरू हुआ।बचपन से ही इनका  पालन पोषण,रहन सहन एक यहूदी के रूप में हुआ है। सैम अल्टमैन शाकाहारी है,और अपने बारे में काम ही जानकारी साझा करते है।    

Sam Altman Education। Sam Altman की पढ़ाई लिखाई

सैम अल्टमैन ने अपने हाई स्कूल की पढ़ाई जान बरोज स्कूल से की है उसके बाद ये आगे की पढ़ाई के लिए Stanford University में एडमिशन लिया जहां पर इन्होंने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना शुरू किया लेकिन अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए 2005 में इन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ दिया और कॉलेज से निकल गए । 2017 में इन्हे वाटरलू यूनिवर्सिटी के तरफ से मानद डिग्री प्रदान की गई है ।

Sam Altman Carrier। Sam Altman का कैरियर

Sam Altman ने 2005 में ही कॉलेज की पढ़ाई छोड़ने के बाद लूप्ट की सहस्थापना की और इसके CEO बने । ये एक लोकेशन शेयरिंग मोबाइल एप्लीकेशन थी जिसके द्वारा आप अपने दोस्तो को अपनी लोकेशन शेयर कर सकते थे। लूप की शुरुआत भी Y Combinator के निवेश के बाद शुरू हुई थी ,लेकिन 2012 में 30 मिलियन डॉलर के उद्यम पूजी हो जाने के बाद भी लूप 43 मिलियन डॉलर में ग्रीन डॉट कॉम द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया।

Sam Altman Y-Combinator के साथ कार्य

लूप में कार्य करते हुए ही Sam Altman Y-Combinator के साथ एक पार्टटाइम पार्टनर के रूप में जुड़े गए थे। Y-Combinator का मुख्य कार्य ही किसी स्टार्टअप में शुरुआती निवेश करना और बदले में कुछ प्रतिशत हिस्सेदारी लेना था।लूप की शुरुआती फंडिंग भी यही से आई थी ।

लूप के बंद हो जाने के बाद ये पूरी तरह से Y-Combinator के साथ जुड़ गए। इनके कार्यों के देखते हुए Y-Combinator के सह संस्थापक ग्राहम पाल द्वारा मात्रा 3 सालो में ही फरवरी 2014 में इन्हे YC का अध्यक्ष नामित कर दिया गया था ।

Sam Altman ने 2014 के अपने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा की Y-Combinator द्वारा कुल निवेशित कंपनियों का बाजार मूल्य 65 मिलियन डॉलर को पार कर गया है जिनमे Dropbox , Airbnb , Zenefits और Stripe जैसी कंपनियां शामिल है।

Sam Altman ने अक्टूबर 2015 YC कंटीन्यूटी की घोषणा की, जो $700 मिलियन का ग्रोथ-स्टेज इक्विटी फंड है जो YC कंपनियों में निवेश करता है।

YC Research ।YC रिसर्च की स्थापना कब हुई थी 

इसके अलावा ऑल्टमैन ने अक्टूबर 2015 में ही वाई कॉम्बिनेटर रिसर्च,एक नॉन प्रॉफिट रिसर्च लैब की घोषणा की, जो की उनके और एलोन मस्क के बातचीत के बाद शुरू हुई थी (जो अब  Open Research के नाम से जानी जाती है)और वाई कॉम्बिनेटर रिसर्च को $10 मिलियन का दान दिया। वाईसी रिसर्च ने अब तक कंप्यूटिंग, बुनियादी आय, शिक्षा के भविष्य और नए शहरों के निर्माण पर रिसर्च की घोषणा की है। वैसे 2020 के बाद से YC रीसर्च ने एक पोस्ट साझा कर Y combinator se स्वतंत्र अपना काम करने की घोषणा की ओर अपना नाम Open Research कर लिया है ।और अब स्वतंत्र रूप से रिसर्च कार्य करती है ,YC से इसका कुछ लेना देना नही है।

YC ग्रुप के अध्यक्ष । YC group president

Sam Altman ने सितंबर 2016 में घोषणा की वो YC ग्रुप के अध्यक्ष बनेंगे जिसमे Y-Combinator और इसकी अन्य सभी इकाइयां शामिल है। Sam Altman ने कहा कि वाई कॉम्बिनेटर का विस्तार करना चाहते है ताकि YC हर वर्ष 1,000 नई कंपनियों में निवेश कर सके ।

साल 2019 मार्च में YC ने घोसणा की वो अपना हेडक्वार्टर सैन फ्रांसिस्को शिफ्ट करेंगे और तुरंत बाद YC ने घोसणा की Open AI पूरा ध्यान लगाने के लिए Sam Altman के अध्यक्ष पद में परिवर्तन किया जा रहा है । ताकि वो Open AI पर अपना पूरा फोकस कर सके,2019 में, ज्योफ राल्स्टन ने Sam Altman की जगह ली ।2020 से Sam Altman का Y Combinator से कोई नाता नहीं है ।

Open AI की स्थापना।Establishment of Open AI

Open AI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च लैब है जिसकी स्थापना साल 2015 में Sam Altman,Ellon Musk,ब्रॉकमैन,जेसिका लिविंगस्टन, पीटर थिएल, अमेज़ॅन वेब सर्विसेज, इंफोसिस और वाईसी रिसर्च द्वारा मिलकर किया गया था। Open AI का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को पूरी मानव जाति को फायदा पहुंचाने के लिए करना था,Open AI जब लॉन्च हुआ 2015 तक इसने बाहरी निवेश से 1 अरब डॉलर राशि अर्जित की थी।

Open AI ने अप्रैल 2016 में, OpenAI ने "OpenAI जिम" का एक सार्वजनिक बीटा जारी किया जो की reinforcement learning सीखने का एक टूल है । 2016 दिसम्बर में इसने open AI Universe जारी किया जो की कृत्रिम बुद्धि AI नापने का एक टूल था ।

साल 2018 में एलोन मस्क ने Open AI से इस्तीफा दे दिया।लेकिन वो दान दाता बने रहे ।

Open AI ने साल 2020 में अपने ऑनलाइन उपलब्ध अरबों सूचनाओं से ट्रेंड भाषा मॉडल GPT -3 को लॉन्च किया जो पूछे गए प्रश्नों को उसी भाषा में उत्तर दे सकता जिसमे वो पूछा गया था।ये अनुवाद भी कर सकता था,और भी एक बाडिया लेख के रूप में ।

साल 2022 नवंबर में Open AI ने अपने Chat GPT chat bot को लॉन्च किया जो की GPT 3.5 के ऊपर ही आधारित था।लोग इसे भविष्य का सर्च इंजन बता रहे हैं। ये भी ऑनलाइन उपलब्ध अरबों सूचनाओं पर ट्रेन और डेवलप किया गया है।

Chat bot (चैटबोट) दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमे पहला शब्द है Chat अर्थात किसी से चैट या बातचीत करना और दूसरा शब्द है Bot जिसका अर्थ होता है कोई रोबोटिक मशीन या कोई सॉफ्टवेयर जो उत्तर दे सके ।

Chat GPT ने पूरी मीडिया का ध्यान Open AI पर केंद्रित कर दिया। हर कोई इसके बारे में जानना चाह रहा था ।

Sam Altman Angel investment। Sam Altman का निवेश।

Sam Altman एक कुशल निवेशक भी है इन्होंने कई कंपनी में निवेश भी किया हुआ है उनके द्वारा निवेश की हुई कंपनिया में स्ट्राइप , रेडिट , आसन , Airbnb, Pinterest , Teespring , Zenefits , True North, Shoptiques , FarmLogs, Instacart , Optimizely , Verbling , Soylent , Reserve, Clever,Vicarious, Notable PDF ,चेंज.org आदि शामिल है।

Sam Altman का परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में काम । Sam Altman nuclear Energy Field 

Sam Altman परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भी सक्रिय है वो परमाणु ऊर्जा की दो कंपनियों से जुड़े है ।वह हेलियन(हेलियन एनर्जी, इंक) और ओक्लो के बोर्ड प्रेसिडेंट है। अल्टमैन का मानना है तकनीकी विकास के लिए परमाणु ऊर्जा बहुत जरूरी है भरपूर मात्रा में, स्वच्छ, और सस्ती ऊर्जा हम सभी के लिए जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाएगी – अगर हम सोचें कि हम जो करते हैं और उपयोग करते हैं उसमें ऊर्जा की लागत कितनी है,अगर ये कम होगी तो फायदा होगा।

Fiverr Sign up कैसे करे 

Digital करेंसी World coin की स्थापना। World coin

सैम ऑल्टमैन और एलेक्स ब्लानिया द्वारा साल 2020 में वर्ल्ड coin की स्थापना की गई थी।इसका उद्देश्य दुनिया भर में सबके पास world coin को या अपना डिजिटल पैसा उपलब्ध कराना है। हालाकि World coin विवादो में भी रही हैं। क्यों की ये आंखों की पुतलियां स्कैन करके फ्री world coin फ्री de रहे थे।

Sam Altman को मिले सम्मान। Sam Altman Awards And Regards

बिजनेस वीक पत्रिका द्वारा सन् 2008 में टेक्नोलॉजी में सर्वश्रेष्ठ उद्यमी। Sam Altman और उनके साथी Paul Graham को साल 1979 से 2009 के बीच सबसे खास 5 स्टार्ट अप संस्थापकों में से एक चुना गया था ।

Sam Altman को फोर्ब्स पत्रिका द्वारा 2015 का 30 साल से काम उम्र के टॉप और बेस्ट इन्वेस्टर का खिताब दिया गया था ।

Sam Altman साल 2014 में 8 दिनो के लिए Reddit के CEO भी रहे है ।

Sam Altman का निजी जीवन वह राजनीतिक जीवन । Sam Altman Political And Personal Life

Sam Altman एक डेमिक्रेटिव है , वो बचपन से ही शाकाहारी है ,वे अपने लूप के सह संस्थापक निक सीवो के साथ 9 साल तक रिलेशन में रहे लूप के ग्रीन डॉट कॉम अधिग्रहण के कुछ दिन बाद वो अलग हो गए । उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के समर्थन के लिए अमेरिकी ब्रिज 21वीं सदी संस्था को 250 हजार अमेरिकी डॉलर का दान दिया था। हालाकि वो अपनी पर्सनल लाइफ कभी शेयर नही करते पर उन्होंने ये शेयर किया है की वो एक Gay हैं।

Sam Altman द्वारा किए गया परोपकार कार्य

सैम अल्टमैन ने कोरोना महामारी के समय कोवलेंस प्रोजेक्ट को शुरु किया और फंड भी प्रदान किया जिसका उद्देश्य ट्रायल स्पार्क के साथ साझेदारी कर क्लिनिकल ट्रायल में तेजी लाना था।जिससे लोगो की मदद की जा सके।

Sam Altman NET worth। Sam Altman की संपत्ति

सैम अल्टमैन ने अपने कैरियर में ब्लॉगिंग,प्रोग्रामिंग,उद्योग और उनके निवेश से खूब धन अर्जित किया है।उनकी ज्यादा आय उनके द्वार किए गए निवेश से ही प्राप्त हुई है,इनकी कुल संपत्ति 250 मिलियन डॉलर के लगभग है। Chat GPT के सफल होने पर इसमें और वृद्धि होने का अनुमान है। फिलहाल के समय में Sam Altman NET worth 250 million dollar हैं।

Sam Altman social Media Links 

 Name Sam Altman 
Blog  Sam Altman Blog
Twitter Altman Twitter Account 
LinkedIn  Sam LinkedIn Account 
Instagram   Instagram Account 


Sam Altman Conclusion

आप ने इस पोस्ट में Open AI के CEO Sam Altman के शुरुआती जीवन,माता भाई,उनकी कंपनी,उनके कार्य,उनको मिले सम्मान,और उनकी संपत्ति उम्र हाइट आदि के बारे में जाना के बारे में जाना, सैम अल्टमैन बहुत ही जल्दी और अपने मेहनत के दम सफल हुए है इन्होंने जिस भी कार्य को किया उसमे एक अलग पहचान बनाई।

आप को हमारा ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताए।आप इसे शेयर भी कर सकते है।अगर आप को कोई त्रुटि दिखे तो हमे अवगत जरूर कराए।आप के विचारो का सदैव स्वागत है।आप क्या अच्छा और क्या बुरा लगा Sam Altman के बारे में हमे जरूर बताए।

Sam Altman FAQ

Q1- Sam Altman कौन हैं?

Ans- सैम अल्टमैन एक अमेरिकी उद्योगपति,निवेशक,प्रोग्रामर और ब्लॉगर है वह लूप इंक के सह संस्थापन,सीईओ,Y combinator के पूर्व अध्यक्ष,OpenAI के संस्थापक और CEO हैं।Open AI द्वारा ही Chat GPT को लॉन्च किया गया हैं।

Q2- Open AI की स्थापना कब हुई थी?

Ans- ओपन एआई की स्थापना साल 2015 में sam Altman, Ellon Musk के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फायदा सबको पहुंचने के लिए किया गया था।ताकि इसे निक्सन काम और फायदा ज्यादा हो।

Q3- Sam Altman की नेट वर्थ कितनी है?

Ans- सैम अल्टमैन की नेट वर्थ 250 मिलियन अमरीकी डॉलर है।

Q4- Sam Altman के भाई का क्या नाम है?

Ans- Sam Altman के भाई का नाम Jack Altman हैं।वो भी एक उद्योगपति है और नई नई टेक्नॉल्जी में निवेश करते है ।

Q5- Sam Altman कहा के रहने वाले है?

Ans- Sam Altman USA अमेरिका के निवासी है।और वही पे अपना कार्य करते है।


आप यह भी पढ़ सकते है ।

Ellon Musk 

Fiveer website के बारे में हिंदी में जाने 

Fiveer कैसे ज्वाइन करे 

फ्रीलांसिंग क्या होता है  

फ्रीलांसिंग वेबसाइट के बारे में जाने 

Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार