Skip to main content

Posts

Showing posts with the label 15 August Desh Bhakti Geet

15 August Desh Bhakti Geet : देश भक्ति गीत

15 August Desh Bhakti geet                                      Desh Bhakti geet                           देश भक्ति गीत  हम यहां कुछ गीत बता रहे है जो स्वतंत्रता दिवस समारोह में गाए जाते है तो आइए देखते है । 1- जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा - जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा जय भारती, जय भारती, जय भारती, जय भारती ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला हरी ॐ, हरी ॐ, हरी ॐ, हरी ॐ जहाँ हर बालक एक मोहन है और राधा इक-इक बाला और राधा इक-इक बाला जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा जहाँ गंगा, जमुना, कृष्ण और कावेरी बहती जाए जहाँ उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम को अमृत पिलवाये ये अमृत पिलवाये कहीं ये फल और फूल उगाये केसर कहीं बिखेरा वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा अलबेलों की इस धरती के त्यौहार भी हैं अलबे