15 August Desh Bhakti geet Desh Bhakti geet देश भक्ति गीत हम यहां कुछ गीत बता रहे है जो स्वतंत्रता दिवस समारोह में गाए जाते है तो आइए देखते है । 1- जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा - जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा जय भारती, जय भारती, जय भारती, जय भारती ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला हरी ॐ, हरी ॐ, हरी ॐ, हरी ॐ जहाँ हर बालक एक मोहन है और राधा इक-इक बाला और राधा इक-इक बाला जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा जहाँ गंगा, जमुना, कृष्ण और कावेरी बहती जाए जहाँ उत्तर, दक्षिण, पूर...
एक छोटा सा प्रयास आपके साथ जानकारी साझा करने के लिए