Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Sankat Mochan Mandir

Sankat Mochan Mandir : संकट मोचन मंदिर हनुमान जी वाराणसी का इतिहास

बनारस में आए और आप यहां के मंदिरों के दर्शन  न करे ये तो हो ही नही सकता यहां बहुत से प्राचीन और दर्शनीय स्थल है इन्ही में से एक है Sankat Mochan Mandir : संकट मोचन मंदिर वाराणसी  के  बारे में  मेरे इस ब्लॉग पोस्ट में आइए  जानते है संकट मोचन मंदिर के बारे में  विस्तार से - संकट मोचन मंदिर       Sankat Mochan Mandir          संकट मोचन मंदिर वाराणसी में किस दिशा में है  संकट मोचन मंदिर बीएचयू के पास लंका चौराहे से कुछ ही दूरी पर स्थित है  वाराणसी कैंट से 6 K.M. की दूरी पर है आप यहां आसानी से पहुंच सकते है ये मंदिर अस्सी नदी के किनारे स्तिथ है  इस मंदिर की स्थापना गोस्वामी तुलसीदास जी ने की थी,संकट मोचन मंदिर हनुमान जी को समर्पित है हनुमान जी जिनको बल और बुद्धि का देवता कहा जाता है इस मंदिर का इतिहास बहुत ही प्राचीन है। पौराणिक मान्यता है की हनुमान जी स्वयं यह विराजते है और अपने भक्तो के सारे कष्टो का हरण कर लेते है अगर उनके भक्तो पे कोई संकट आता है तो उसको दूर करते है इसलिए ही तो इन्हे संकट मोचन कहा गया है। वैसे तो हर दिन ही भक्तो की कतार रहती है पर मंगलवार और शनिवार को इनके दर्शन का विशे