Skip to main content

Posts

Showing posts with the label freelance

Fiverr क्या हैं in Hindi । Fiverr Review in Hindi । Fiverr company। Fiverr किस देश की कंपनी है ।

फ्रीलांसिंग आज के समय में तेजी बढ़ता बाजार है और यहां आपको अपना हुनर दिखाने के लाखो मौके है और कई सारी वेबसाइट इस काम को करती है ,तो जानते है इन्ही में से एक टॉप की वेबसाइट Fiverr क्या हैं in hindi me , जैसा की हमने पिछले पोस्ट में फ्रीलांसिंग क्या होता है , टॉप फ्रीलांसिंग वेबसाइट इन इंडिया के बारे में बताया है, इसी क्रम में हम आज एक बेस्ट फ्रीलांसिंग वेबसाइट Fiverr के बारे में विस्तार से जानेंगे और जानेंगे Fiverr क्या हैं in hindi ,Fiverr Review in Hindi । Fiverr company। Fiverr किस देश की कंपनी है । के बारे में विस्तार से यदि आप भी फ्रीलांसिंग करने के इच्छुक हैं तो हम यहां आपको एक पूरे विश्व भर में फैले फ्रीलांसिंग वेबसाइट Fiverr के बारे में बता रहे है तो आइए जानते हैं इस वेबसाइट के बारे में विस्तार से मेरे इस पोस्ट में की आप इस फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर कौन कौन से कार्य कर सकते है और यदि आपको यहां से काम करवाना है तो कौन कौन से काम करवा सकते है फ्रीलांसिंग करने वालो की सबसे बड़ी समस्या यही होती है की वो कहा से शुरआत करे तो हम यहां आपके लिए लाए है Fiverr का पूरा लेखा जोखा :-  Fiverr क

How I create a Fiverr account? फीवर पे अकाउंट कैसे बनाएं । Fiverr pe ID kaise bante hai

अगर आप फ्रीलांसिंग करने का मन बना चुके है तो आप को किसी फ्रीलांसिंग साइट पे रजिस्टर होना होगा आज हम आपके लिए ऐसे ही एक वेबसाइट जो फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में जानी मानी है पे आपको खाता (Account) बनाने के बारे में बता रहे है तो आइए जानते की How I create a Fiverr account? फीवर पे अकाउंट कैसे बनाएं । Fiverr pe ID kaise bante hai आप ID बनाए उसके पहले आपको पोस्ट में आपकी जानकारी के लिए ये बता दे की फ्रीलांसिंग वेबसाइट पे काम करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए । उसके बाद ही आप रजिस्टर हो पाएंगे । Fiverr भी इस प्रक्रिया को पूरी तरीके से निभाता है आप इस वेब साइट पे तभी रजिस्टर हो सकते है जब आपकी उम्र 18 साल से अधिक हो , यदि आपकी उम्र 13 साल से 18 के बीच है तो आपको आपके पैरेंट्स की आईडी से चलाना होगा और यदि आप को उम्र 13 साल से काम है तो आप यह रजिस्टर नही कर पाएंगे।  How I create a Fiverr account? फ्रीलांसिंग वेबसाइट पे आईडी बनाने के लिए क्या क्या चाहिए ? जैसा कि पहले के पोस्ट में भी हमने बताया था की यदि आप किसी फ्रीलांसिंग वेबसाईट pe Account बनाना चाहते हैं तो आपके पास निम्न

Top 12 freelancing website in India। freelancing india websites । फ्रीलांसिंग वेबसाईट इन हिंदी ।

अब अपने देश भारत में भी फ्रीलांसिंग अब पार्ट-टाइम नौकरी की तरह नहीं है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगो की बीच ये काफी लोकप्रिय चलन बन गया है और आज कल काफी लोग एक फ्रीलांसर के रूप में काम करना पसंद करते है, और फ्रीलांसिंग  करके अर्जित की गई अतरिक्त आय ने 24 से 38 साल के लोगो को अपनी 9 से 5 की 8 घंटे की नौकरी छोड़ने और फ्रीलांसर के रूप में काम करने के लिए आकर्षित किया है।इन लोगो ने न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में शीर्ष फ्रीलांसिंग साइटों को अपने काम करने के लिए चुना है इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आप कही पे भी बैठ कर किसी भी देश के अपने क्लाइंट को सेवा दे सकते है । आइए जानते है  Top 12 freelancing website in India। freelancing india websites । फ्रीलांसिंग वेबसाईट इन हिंदी । मेरे इस पोस्ट में तो पूरा पढ़ें और जानें    फ्रीलांसिंग में आप अपने  खुद के बॉस होते है ,और आपको मन मुताबिक काम करने की आजादी होती है , आप स्वतंत्र रूप से अपना काम खोज और कर सकते है     डिजिटलाइजेशन के इस बढ़ते युग और चलन में फ्रीलांसरो  को अपने लिए काम को खोजना काफी चुनौती पूर्ण काम है।  नए शुरू हुए

Freelancing Kya Hota Hai? फ्रीलांसिंग क्या है ? Freelancer kaise bane? फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने की प्रक्रिया क्या है

बहुत से लोग आज कल बंधे हुए नही रहना चाहते वो ऐसे किसी व्यवसाय को करना चाहते जहां उन्हें किसी की आज्ञा न मानना पड़े किसी को रोज काम का ब्यौरा भी न देना पड़े । और उनका काम भी चलता रहे ।और आमदनी भी होती रहे, ऐसे में कई लोग फ्रीलांसिंग (freelancing) करते है और कई लोग करने के इक्षुक है। और बहुत से लोग यह जानना चाहते है कि , freelancing kya hota hai ? वो freelancer kaise bane ? Freelancing me kya karna hota hai ? Freelancing kaha se kar sakte hai?  तो आज हम इस पोस्ट में फ्रीलांसिंग के बारे में ही विस्तार से जानेंगे। आज कल सबको जल्दी नौकरी नहीं मिलती हैं।बेरोजगारी बहुत तेजी से बढ़ रही है। सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत परिश्रम करना  पड़ता है। प्राइवेट जॉब अगर मिल भी जाए तो वहां जॉब की कोई गारंटी नहीं होती है मतलब सिक्योरिटी (job security) नही रहती है, और काम भी बॉस के हिसाब से करना पड़ता है। कभी भी आपकी एक छोटी गलती से आप की जॉब जा सकती है। इन सब चीजों को देखते हुए कई लोग अपना खुद का काम  करते है या फिर और  कोई तरीका अपनाते है। खुद का काम करने में भी बहुत रिस्क होता है और पैसे भी खूब लगते है।