Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Banarasi Paan

Oldest City Varanasi History Facts । विश्व की प्राचीन नगरी वाराणसी काशी

आइए जानते है विश्व के सबसे पुराने और जीवंत शहर बनारस के बारे में आज के पोस्ट में तो आइए जानते है क्या है बनारस Oldest City Varanasi History Facts । विश्व की प्राचीन नगरी वाराणसी काशी  Oldest City Varanasi History Facts बनारस वाराणसी काशी  आप चाहे  जिस नाम से चाहे पुकार ले ये आपको अपना लेगा , बनारस शहर विश्व का सबसे पुराना शहर है मान्यता है की भगवान शंकर ने अनादि काल में इसको बनया था ये भगवान शिव की सबसे प्रिय नगरी है और ये भगवान भोले के त्रिशूल पर ही टिकी हुई है, ये करीब 3000 हजार साल पुराना है पर लोग इससे इससे भी प्राचीन मानते है कहते है बनारस किवदंतियों से भी पुराना है जब विश्व के कई महान नगरों का अस्तित्व भी नही था तब से काशी इस पृथ्वी पर मौजूद है अगर कोई भारत में पैदा होता है तो उसका एक सपना होता है है की एक बार काशी जरूर हो आए मान्यता है इस शहर की धूल भी छू जाए तो आदमी को मोक्ष प्राप्त हो जाता है लोग तो यहां मरने के लिए आते है ये शहर वास्तव में आपने आप में एक संपूर्ण तीर्थ या उससे भी ज्यादा है  ये शहर कला और संगीत और व्यापार का केंद्र रहा है भारत की सांस्कृतिक राजधानी है आप इस शहर

What To Eat In Banaras : बनारस में क्या क्या खाए

बनारस में खाने को तो बहुत कुछ मिलता है अगर आप बनारस आ रहे है तो आपको यहां की कुछ प्रमुख चीजे बताते है की क्या क्या खाएं आपने बनारस यात्रा के दौरान तो आइए जानते है What To Eat In Banaras : बनारस में क्या क्या खाए विस्तार से  W hat To Eat in Banaras     बनारस में क्या क्या खाए हर हर महादेव हर हर महादेव शायद ही कोई इंडिया (भारत) में जन्म ले और उसका सपना न हो एक बार काशी आना, ये खुद ही लोगो को आकर्षित करती है, हां और यहाँ आए तो यहां का जयाका तो चखना ही होगा तो आपके लिए कुछ जरुरी स्वाद जो आपको यहाँ की संस्कृति और स्वाद हमेशा याद दिलाती रहेगी,तो आप को आज के पोस्ट में हम बता रहें है तो आइए जानते हैं बनारस के कुछ स्वदिष्ट व्यंजन जो आप जरूर चखे। कुल्हड़ वाली चाय बनारसी पान बनारस की पूड़ी सब्जी  बनारसी लस्सी बनारसी टमाटर चाट ओस की बूंदों से बनी मलाइयां Varanasi Street food कुल्हड़ वाली चाय  बनारस सुबह की शुरूआत यहां के कुल्हड़ वाली चाय के साथ सुरु कीजिए जो आपका दिन बना देगी आप एकदम तारो ताजा महसूस करगे अगर आप राजनीति के शौकीन  है तो अस्सी घाट पे पपू की चाय का भी स्वद ले सकते हैं यहां की  सड़क पे