Skip to main content

What To Eat In Banaras : बनारस में क्या क्या खाए

बनारस में खाने को तो बहुत कुछ मिलता है अगर आप बनारस आ रहे है तो आपको यहां की कुछ प्रमुख चीजे बताते है की क्या क्या खाएं आपने बनारस यात्रा के दौरान तो आइए जानते है What To Eat In Banaras : बनारस में क्या क्या खाए विस्तार से 

What To Eat in Banaras   

बनारस में क्या क्या खाए

हर हर महादेव हर हर महादेव


शायद ही कोई इंडिया (भारत) में जन्म ले और उसका सपना न हो एक बार काशी आना, ये खुद ही लोगो को आकर्षित करती है, हां और यहाँ आए तो यहां का जयाका तो चखना ही होगा तो आपके लिए कुछ जरुरी स्वाद जो आपको यहाँ की संस्कृति और स्वाद हमेशा याद दिलाती रहेगी,तो आप को आज के पोस्ट में हम बता रहें है तो आइए जानते हैं बनारस के कुछ स्वदिष्ट व्यंजन जो आप जरूर चखे।

  1. कुल्हड़ वाली चाय
  2. बनारसी पान
  3. बनारस की पूड़ी सब्जी 
  4. बनारसी लस्सी
  5. बनारसी टमाटर चाट
  6. ओस की बूंदों से बनी मलाइयां

Varanasi Street food

कुल्हड़ वाली चाय 

banarasichai








बनारस सुबह की शुरूआत यहां के कुल्हड़ वाली चाय के साथ सुरु कीजिए जो आपका दिन बना देगी आप एकदम तारो ताजा महसूस करगे अगर आप राजनीति के शौकीन  है तो अस्सी घाट पे पपू की चाय का भी स्वद ले सकते हैं यहां की  सड़क पे आपको बहुत सारे चाय के स्टाल मिल जा जाएंगे आपको दिन की शुरुआत के लिए और एनर्जी के लिए चाय सबसे उपयुक्त रहेगी चाय आपको तरो ताजा शुरुआत देगी।

तो सुबह की शुरूआत करे चाय के साथ और फिर निकले बनारस की गलियों में घूमने को।

बनारसी पान


WhatToEatinBanarasBanarasipaan











बनारस की शान है बनारसी पान... जानें सबको दिवाना बनाने वाले इसके स्वाद की कहानी

Banarsi Paan


बनारस का पान पूरी दुनिया में अपने अलग स्वाद के लिए मशहूर है, यहां पर पान की खेती तो नहीं होती है, फिर भी बनारसी पान की अपनी अलग पहचान है. जिसके चलते आज भी “खईके पान बनारस वाला खुल जाए बंद अकल का ताला” वाला गाना पान की दुकानों पर बजता हुआ सुनाई देगा, यहां के पान का स्वाद अलग ही है, जो पूरे देश में कहीं नहीं मिलेगा. आज भी यहां पान खुशी और मेजबानी की निशानी माना जाता है. वैसे तो पान का ज‍िक्र पुराणाें में भी म‍िलता है, लेक‍िन मौजूदा समय में बनारसी पान दुन‍ियाभर में अपने स्‍वाद के लोकप्र‍िय है. आईए जानते हैं  बनारस के पान की द‍िलचस्‍प बाते।


मान्‍यता है क‍ि भगवान श‍िव को प्र‍िय है पान यहां भोलेनाथ को भी पान का बीड़ा चढ़ाया जाता है।


यहां हर शुभ मौके पर पान जरूर खिलाया जाता है।

मघई पान यह काफी लोकप्रिय हैं।

केशव तांबूल भंडार पान के लिए काफी लोकप्रिय हैं।

बनारस आए तो बनारस का पान जरूर से खाये ,और यहाँ पान खाए लोगो के बात करने का तारिका मुह में पान दबा के गुरु माजा आ गया अब बोला सुन के आपको मजा आ जाएगा।

पान बनारसी आप जरूर चखे।


बनारस की पूड़ी सब्जी 


WhatToEatinBanaras


बनारस आये और कचौरी नहीं खाये ऐसा हो सकता है, (बनारसी कचौड़ी) यहां सबह से ही पुड़ी सब्जी मिलना शुरु हो जाती है, यहां के लोगो की तो सुबह ही पुड़ी सब्जी या कचौरी सब्जी से शुरु होती है, वैसे ये यहां सब जगह पुड़ी सब्जी मिल जाती है, सबसे ज्यादा मशहूर कचौरी गली की कचौरी सब्जी है, एक दुकान बीएचयू के सामने रविदास गेट के पास चाची की दुकान है जो 100 साल से भी पुरानी है वह भी खूब प्रसिद्ध है अब चाची तो नहीं पर स्वाद वही है, यहां भी आप खा सकते हैं,आप जब भी बनारस आये कचौरी सब्जी जरूर लपेटे ।


बनारसी लस्सी 


WhatToEatinBanaras lassi

हालांकि लस्सी भारत के लगभग हर हिस्से में उपलब्ध एक काफी सामान्य देशी पेय है, बनारसी लस्सी यहां के निवासियों की सरलता के कारण रबड़ी लस्सी अपने स्वयं के एक वर्ग स्थान रखे है। यह विश्व प्रसिद्ध लस्सी न केवल स्थानीय लोगों के साथ बल्कि विदेश से आने वाले लोगों के बीच भी बेहद लोकप्रिय हैं खाने के बाद दोपहर में इसको मजे ले के पिजिये रामनगर में किला घुमने जाये तो वहा की लस्सी जरुर पिये ये दुकान 100 सालो पुरानी है लस्सी पीने के बाद आप एक दम तरोताजा महसूस करेंगे । तो रबड़ी लस्सी जरुर चखे आप बिना रबड़ी के लस्सी भी पी सकते है ।


बनारसी टमाटर चाट

banarasichaat

अगर आप स्ट्रीट फूड के शौकीन है तो बनारस की गलियां आपको निराश नहीं करेंगी, यहां शाम को गोलगप्पे चाट, आलू टिक्की खा सकते है पर सबसे ज्यादा मशहूर बनारसी टमाटर चाट है। गोदौलिया चौराहे पर दीना चाट भंडार का और सबसे प्रसिद्ध भी है तो आप यहाँ टमाटर चाट के अलवा और भी रेसपी मिल जाएगी तो आप यहाँ पर हो तो अपने शाम के यादगार बनाने के लिए इसे जरूर स्वाद करे,ये कुल्हड़ विशेषता चीनी मिट्टी के बने हुए में परोसा जाता है तो खाए बनारसी चाट और शाम को बनाए यादगार बनारसी टमाटर चाट से। (Banarasi chaat)

ओस की बूंदों से बनी मलाइयां 


banarasilassi


मलाइयो को खाना एक दम एक अलग एहसास है लेकिन इसे खाने के लिए आपको सर्दी के मौसम में बनारस आना होगा ये दूध को ओस में फेट के बनाया जाता है, तो दिसंबर से फरवरी के अंत तक मिलता इसे बनाने में इस्को जरूर स्वाद करे ये आपको बनारस में जाड़े में हर जगह मिल जाएगी इसको  खा के फिर दूध मांग के जरूर पिए आपको स्वाद आ जाएगा इसमें मेवा काजू और भी मसाला मिलाए होते हैं । आप को इसका स्वाद हमेशा याद रहेगा।


बनारस में आपको खाने की ढेरो चेज मिल जाएगी यहां हर चीज के लिए कोई न कोई प्रतिष्ठित दुकान है आपको यहां के स्थानीय लोगो या अपने गाइड से पूछ कर पता कर सकते हैं। उसके बारे में दुसरे पेज में विस्तार से लिखुंगा तब तक आप महादेव से मिलने का जुगत लगाइए और आइए बनारस, हर हर महादेव ।और आइए बनारस यात्रा पे और स्वाद ले यहां के प्रमुख खाने के स्वाद का ।


FAQ कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 


Q1- बनारस में खाने पीने की क्या मशहूर चीज है ?


Ans- बनारस में कुल्हड़ वाली चाय,बनारसी पान,पूड़ी सब्जी ,लस्सी, टमाटर चाट,ओस की बूंदों से बनी मलाइयां काफी लोकप्रिय और प्रसिद्ध है ।


Q2- बनारस में मलइयो कब बिकती है ?

Ans- बनारस में मलइयो दिसंबर से फरवरी के अंत तक जाड़े के मौसम में मिलता है ।

Conclusion 


आशा है आपको हमारा ब्लॉग  What To Eat In Banaras : बनारस में क्या क्या खाए  अच्छा लगा होगा आपको पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं आप के विचार हमको अच्छा करने के लिए प्रेरित करते है आप इसको शेयर भी कर सकते है , आप हमे मेल भी कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार