विश्वकर्मा पूजा के बारे में भारत व्रत और त्योहारों का भी देश के हर हिस्से में रोज कोई न व्रत और धरती का पहला इंजीनियर ऐसे नहार होता है इन्ही सब का अपना अलग अलग महत्व और और इन व्रत और त्यौहारों के देवता भी अलग होते इन्हीं सब में एक त्यौहार या Vishvkarma Puja विश्व कर्मा जयंती पे विश्वकर्मा पूजा के रूप में मनाई जाती है ये शिल्पकाधर्ध शिल्पियों जो किसी भी चीज़ को बनाते हैं जैसे मशीनी उपकरण गाड़ी घोड़ा बढ़ई का काम करने वाले मतलब जो मशीन का काम करते हैं वह धरती के पहले इंजीनियर विश्व कर्मा जी को उनके जन्मदिन पर जरूर पूजते हैं भगवान विश्वकर्मा को धरती का पहला इंजीनियरऐसे ही नहीं कहा जाता उन्होंने जिन चीजों का निर्माण किया वो सारी अकल्पनीय चीजें थी जैसे रावण की सोने की लंका महर्षि द तईप ये हड्डियों से बराज आइए जानते हैं कौन थे भगवान विश्वकर्मा भगवान विश्वकर्मा के बारे में पौराणिक मान्यताओं के अनुसार है पौराणिक धर्मग्रंथों के अनुसार श्रीस्ति के प्रारंभ में भगवान विष्णु की नाभी से ब्रम्हा जी उत्पन हुए ब्रम्हा जी के पुत्र थे धर्म , धर...
एक छोटा सा प्रयास आपके साथ जानकारी साझा करने के लिए