TATA GROUP टाटा ग्रुप की स्थापना एक भारतीय पारसी परिवार जन्मे जमशेदजी टाटा ने की थी . जमशेदजी ने साल 1868 में महज 21 हजार रुपए में एक दिवालिया तेल मिल को खरीदा था और इसके बाद वहां रुई के कारखाने की शुरुआत की . बाद में उन्होंने इसे बेच दिया और 1874 में, एम्प्रेस मिल नाम से नागपुर में एक सूती मिल की स्थापना की और उन्होंने जीवन के अपने चार लक्ष्य भी बनाएं रखे . 1 . एक लौह और स्टील कंपनी का निर्माण 2.एक वर्ल्ड लेवल का शिक्षण संस्थान बनाना 3. एक अच्छे और शानदार होटल का निर्माण 4. हाइड्रो पावर प्लांट का निर्माण करना उन्होंने साल1903 ताजमहल होटल का निर्माण किया जो उस समय बिजली से जगमग हिंदुस्तान का पहला होटल था जिसका एक दिन का किराए 10 रुपया और पंखे के साथ 13 रुपया था यह काफी शानदार होटल है वो अपने सारे सपने तों पुरे नहीं कर पाए लेकिन उनकी आगे की पीढ़ी ने उनके सभी सपनों को ...
एक छोटा सा प्रयास आपके साथ जानकारी साझा करने के लिए