Skip to main content

Pan card apply online Pan card online apply pan card fees 2022 pan card status पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया व शुल्क

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Pan Card Online Apply।


पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया Pan Card Online Apply  आज के समय  हम और  आप सब जानते  कि आजकल पैन कार्ड की कितनी  आवश्यकता है , हर  सरकारी काम में pan card कितनी आश्यकता होती है।  कही पर कोई बड़ी  खरीदारी करते है तो आपको अपना Pan Card  पैन कार्ड दिखाना होता है।   बैंक में एकाउंट खोलने के लिए, जमीन खरीदने के लिए  घर खरीदने के लिए भी आपको अपना पैन कार्ड लगाना होगा और साथ ही आज कल  आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड जोड़ना  भी जरूरी है और बहुत से  लेन-देन के मामले में पैन कार्ड की जरूरत होती है।  यदि आपका पैन कार्ड नहीं बना  है तो आप  अपना पैन कार्ड एप्लाई करके  बनवा ले ।


पैन कार्ड ऑनलाइन  एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे   Pan Card Online Apply।


 D.L बनवाने के लिए क्या करना होगा


पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें Apply for PAN Card Online 

अगर आपने आज  तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप भी घर बैठे ही PAN Card को ऑनलाइन आवेदन करके बनवा सकते है आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर स्टेप बाय  स्टेप  अप्लाई करके अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं।


पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

www.incometaxindia.gov.in

tin-nsdl.com  पे जाके आवेदन कर सकते है । 


पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज-


  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नम्बर 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • व्यक्तिगत पहचान पत्र
  • ईमेल आईडी (अनिवार्य)
  • बैंक खाता नंबर
  • पासपोर्ट साइज 2 फोटो
  •  फीस के रूप में आपसे101रूपये का डिमांड ड्राफ्ट लिया जायेगा।
  • भारत से बाहर के दिए गए पते पर बनवाने के लिए 864  रूपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना जरुरी है।


पैन कार्ड के लाभ -


  1. बैंक से 50 हजार रूपये निकालते है या जमा करते है तो आपको इसके लिये अलग-अलग दस्तावेज संलग्न नहीं करने होंगे अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करके पैसे हस्तांतरित कर सकते है।
  2. इनकम टैक्स  रिटर्न फाइल करने  के लिए।
  3. अपने  खाते से दूसरे खाते में  पैसे भेज सकते है और पा सकते है।
  4.  शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने हेतु किया जा सकता हैं।
  5. TDS जमा करने और वापस पाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है ।
  6. बैंक में आसानी से अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।



पैन कार्ड प्राप्त करने की पात्रता वह योग्यता 


  1. पैन कार्ड के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
  2. पैन कार्ड  के लिए कोई भी उम्र सीमा नहीं है।
  3. ज्यादा आयु व कम आयु के लोग भी इसे बना सकते है।


पैन कार्ड के लिए व्यक्तिगत प्रमाण पत्र


  1. राशन कार्ड
  2. आधार कार्ड 
  3. पासपोर्ट
  4. पहचान पत्र
  5. बिजली का बिल
  6. ड्राइविंग लाइसेंस
  7. हाई स्कूल का अंक पत्र
  8. बैंक खाते का विवरण


PAN Card fees  2022 पैन कार्ड  फीस 2022

पैन कार्ड नया बनवाने के लिए फीस 101 रूपये जीएसटी टैक्स के साथ है, यदि आप अपना पैन कार्ड भारत देश के बाहर किसी पते पर बनवाते है तो फीस 864 रुपए जीएसटी टैक्स के साथ है आप  शुल्क चेक, क्रेडिट कार्ड, या डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान कर सकते है। 

E pan CARD fess 

यदि आप हार्ड कॉपी नहीं चाहते तो आपको केवल 66 रुपए जीएसटी के साथ भारत या भारत देश के बाहर शुल्क जमा करके ऑनलाइन पैन कार्ड बनवा कर pan card no पा सकते हैं।


हार्ड कॉपी के लिए आपका चेक , डिमांड ड्राफ्ट ”एनएसडीएल पैन”  मुंबई के नाम भुगतान होना चाहिए। डिमांड ड्राफ्ट के पीछे आवेदक का नाम और पावती संख्या होनी चाहिए।

 

चेक द्वारा  एचडीएफसी बैंक के किसी भी शाखा पर शुल्क को जमा कर सकते हैं, आपको चेक और   जमा पर्ची पर NSDLPAN का उल्लेख करना होगा और चेक जमा करना होगा ।


पैन कार्ड  ऑफलाइन अप्लाई PAN Card offline apply : कहा और कैसे  करे ?

यदि आवेदन कर्ता ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहता है तो आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकता  हैं। सबसे पहले उसको या तो फॉर्म को डाउनलोड कर लें या  फॉर्म का प्रिंट भी निकाल सकते है। उसके बाद आपको अपनी 2 पासपोर्ट साइज फोटो को निकले गए फॉर्म पर चिपकानी  होगी। आपको फोटो का सत्यापन करना होगा और इसमें साइन करना होगा। उसके बाद आपको फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी सही-सही भरनी होगी। और आप जितने भी डॉक्यूमेंट साथ लगाते हैं  उन को सिग्नेचर करके सत्यापित होंगे मतलब फोटो और आधार कार्ड राशन कार्ड मार्कशीट बिजली के बिल   उन सब पर भी अपने हस्ताक्षर करने पड़ेंगे ।


फॉर्म भरने के बाद आप अपने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट   में ये फॉर्म जमा कर दें। अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा सारे डॉक्यूमेंट सत्यापित किये जायेंगे और आवेदन फॉर्म की जाँच की जाएगी सब सही हुआ तो आप का पैन कार्ड Pan Card ban जायेगा और  उसके बाद आपका पैन कार्ड आपके दिए हुए पते पर  डाक विभाग के माध्यम से  पहुंचा दिया जायेगा और आप को मिल जायेगा ।



पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

 यदि आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको  आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  अप्लाई करना होगा । नीचे आपको  ऑनलाइन अप्लाई करने की पूर्ण प्रक्रिया बता रहे है आप  दिए हुए स्टेप्स के अनुसार अप्लाई  कर सकते है और पैन कार्ड बनवा  सकते है –


सबसे पहले आपको आयकर विभाग की वेबसाइट  www.incometaxindia.gov.in पर जाना होगा 

 दिए गए चित्र में देख सकते हैं – 

Pancardapplyonline



पैन-कार्ड-के-लिए-ऑनलाइन-आवेदन

उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आजायेगा।

इसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।

Pan card apply online Pan card online apply pan card fees 2022 pan card status

 

Pan card 2022

pan-card-2022-online

इसके बाद आपके सामने पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए फॉर्म खुल जायेगा अब 

आपको फॉर्म में   न्यू पैन-इंडियन सिटीजन (फॉर्म 49A)  पे क्लिक  करना होगा फिर  उसके बाद आप अपना    टाइटल सेलेक्ट करें उसके बाद आपको  लास्ट नेम, फर्स्ट नाम, मिडिल नेम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना होगा फिर  नीचे आपको कैप्चा कोड  जो दिया गया होगा उसे भरना होगा फिर  By submitting data to us and/or using  पे क्लिक करना  होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा और आप पैन कार्ड बनवाने के लिए रजिस्टर हो जायेंगे।


इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या आपने जो ई -मेल आईडी दर्ज की होगी उस पर एक ओटीपी नंबर  जायेगा।

 फिर  आपको Continue with pan   पर क्लिक करना होगा। और  आपके सामने नया पेज खुल के आयेगा अब आपको  आपको चरणबद्ध तरीके  से अपना  फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपको persnol detail में जाना होगा, यहां आप से 

पूछा जायेगा आप अपने डॉक्यूमेंट कैसे सबमिट  करना चाहते है।

और आपको how do you want to submit your pan application document  पर क्लिक करना होगाउसके  बाद  आपको submit digitaly through e.kyc $ e-sign (paperless) पर क्लिक करना होगा। इसके  बाद आप के सामने आधार के विकल्प आयेंगे और आपको  यहां पर  अपना आधार नंबर भरना   होगा।

PancardapplyonlinePancardonlineapplypancardfees2022pancardstatuspan


उसके बाद अब आप full name of application के विकल्प पर जाएँ। अपना लिंग भरना होगा  । आप मेल है तो मेल फीमेल हैं तो फीमेल यदि ट्रांसजेंडर हैं तो ट्रांसजेंडर उसके बाद आपको अपने पैरेंट डिटेल्स में अपने माता पिता का नाम भरना होगा ।

 

इसके बाद  आप नए पेज  source of income के सेक्शन पर आयेंगे यह पे  बहुत सारे ईनकम के  विकल्प आजायेंगे। आपको  अपना इनकम सोर्स चुनना होगा। इसके बाद  आप टेलीफोन ई-मेल आईडी के विवरण पर आजायेंगे यहां आपको अपना कंट्री कोड, एसटीडी कोड, टेलीफोन, मोबाइल नंबर आदि को दर्ज करना होगा।

उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दें और सेव ड्राफ्ट पर क्लिक कर दें इसके बाद  फोर हेल्प ऑन AO COD select from the following में जाकर indian citizen पे क्लिक कर दे , यहां पे आपको अपना राज्य स्टेट, और शहर  गांव मुहल्ला भरना होगा,  भरने के  बाद आपको AO Code automatic आजायेगा यहां पे आप 

Ao code में जाकर पहले वाले विकल्प को चुने, और अब  आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दे इसके बाद  आप Documents Details के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें और यहां पे  आपको   सबूत के तौर पर अपना आधार नंबर फिर से भरना होगा , यह भरने के बाद  आपको declaration वाले विकल्प में आ जाए  यहां पर himself पर क्लिक करना होगा, इसके बाद  place को दर्ज करे। इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें ,अब आप पूरा  पूरा आवेदन फॉर्म भर देंगे और आप एक बार जाँच कर सकते है इसके बाद Proceed पर क्लिक करें।  अब आपके सामने  स्क्रीन पर नया पेज खुल  जायेगा, Mode of payment  मोड ऑफ़ पेमेंट , यहां पे आप  Online Payment पर क्लिक करें दे और  आपको शुल्क बता दिया जायेगा। इसके बाद आपको  I Agree toTerms Service पर क्लिक करना होगा और फिर Proceed to Payment पर क्लिक करे अब आप New Pan Card Apply के लिए  पृष्ठ पर आने के बाद आप pay confirm पर क्लिक करें, यह पे आप जिस विधि  क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग जिससे भी आपको पेमेंट करनी है उस पर क्लिक करें और फिर आप यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक कर दें ,  पेमेंट डिटेल में रिमार्क करना होगा और उसके बाद आप pay पर क्लिक कर देंइसके बाद  अपना ग्रिड नंबर दर्ज करे उसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें अब  आपके  मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।  ओटीपी आपको  भरना होगा और सब्मिट के बटन  को दबाए  ।

अब  acknowledgment page में जाकर अपनी पूरी  डिटेल देख सकते है और आपका पैन कार्ड अप्लाई हो गया 

आपकी पैन कार्ड आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और  10-15 दिन बाद आपका पैन कार्ड आपके दिए हुए पते पर आजायेगा आप अपने pan card status pan Card का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं  आपको nsdl tin tin की वेबसाइट पर जाकर अपना अप्लाई करने का प्रकार और अक्नोलेजमेंट नंबर डालना होगा और आपको स्टेट्स बता दिया जायेगा ।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 

Q1- पैन कार्ड बनाने के लिए  कैसे कैसे आवेदन कर सकते है ? 

Ans- अगर आप अपना पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरिके से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन -ऑफलाइन दोनों मोड़ में है।

Q2- Pan Card बनवाने के लिए कौन-कौन लोग आवेदन कर सकते है ?

Ans- पैन कार्ड के लिए सभी नागरिक आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए कोई अधिकतम या न्यूनतम आयु निर्धारित नहीं की है। क्योंकि अब ज्यादातर कार्यों में पैन कार्ड की जरूरत होती हैं।


Q3- PAN Card fees 2022 कितना शुल्क जमा करना होगा ?

Ans- पैन कार्डनया बनवाने के लिए फीस 101 रूपये जीएसटी टैक्स के साथ है, यदि आप अपना पैन कार्ड भारत देश के बाहर किसी पते पर बनवाते है तो फीस 864 रुपए जीएसटी टैक्स के साथ है आप शुल्क चेक, क्रेडिट कार्ड, या डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान कर सकते है।  

 

 Q4- पैन कार्ड बनवाने के लिए कहा और किस वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा ?

Ans- पैन कार्ड के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट- www.incometaxindia.gov.in, www.onlineservices.nsdl.com है। इन वेबसाइट के माध्यम से आप आसानी से ऑनलाइन अपना पैन कार्ड का आवेदन कर सकेंगेऔर  घर बैठे प्राप्त करे ।


Q5- क्या जनसेवा सेंटर सीएसी सेण्टर से हम पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

Ans-  आप अपने नजदीकी या फिर किसी  जन सेवा केंद्र के माध्यम से पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।  


Q6-  क्या शहर बदलने पर हमे क्या नया पैन कार्ड बनाने की आवश्यकता होगी ?

Ans- नही जैसा कि  इसका  नाम है PAN (Permanent Account Number परमानेंट अकाउंट नंबर )  से ही पता चल जाता हैं की यह परमानेंट हैं इसलिए इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता हैं यह पूरे देश में एक समान कार्य करता है ।


Q7- पैन कार्ड क्यों जरूरी  है ?

Ans-  किसी भी लेनदेन लोन के लिए इनकम टैक्स रिटर्न के लिए और बैंक से संबंधित किसी भी  लेनदेन में  पैन कार्ड बहुत आवश्यक है।


Q8-  Full form of Pan Card पैन कार्ड का पूरा नाम क्या है ?

Ans- परमानेंट अकाउंट नंबर  पैन कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number है।


आपको हमारा ब्लॉग कैसा लगा कमेंट में जरूर बताए आप हमे मेल भी कर सकते है आप पोस्ट को शेयर कर सकते है ।

आप हमारे यह पोस्ट भी पढ़ सकते है 

गूगल के टॉप प्रोडक्ट 


टाटा स्टील

Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार