Skip to main content

How To Apply Driving License Online : ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : ड्राइविंग लाइसेंस कहा बनवाएं | एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन आवेदन DL के लिए कहा करे

  How To Apply Driving License Online : ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : ड्राइविंग लाइसेंस कहा बनवाएं | एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन आवेदन DL के लिए कहा करे  इस वेबसाइट पर Apply Online DL 
HowToApplyDrivingLicenseOnline




DL या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको आरटीओ ऑफिस के चक्कर नही लगाने होंगे क्यों की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन वेबसाइट  की सेवा शुरू कर दी गयी है। जैसे कि हम सब जानते ही है की अब सारी सुविधाएं सारी सुविधाएँ ऑनलाइन माध्यम से ही मिल रही है । आप अपने कोई भी सरकारी डॉक्यूमेंट्स आप घर बैठे ऑनलाइन बनवा सकते हैं। उसी कड़ी में अब आप ड्राइविंग लाइसेंस भी ऑनलाइन बना सकते है। डीएल बनवाने के लिए अब आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे कर ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।आइए जानते driving licence apply online।  How To Apply Driving License Online : ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : ड्राइविंग लाइसेंस कहा बनवाएं | एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन आवेदन DL के लिए कहा करे  की प्रक्रिया हिंदी में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे अप्लाई करें Driving License Apply Online यह एक तरीके का प्रमाण पत्र होता है यह दर्शाने के लिए की आप गाडी चलाने के लिए योग्य है की नही चाहे वो गाड़ी टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर हो। हम अपने पोस्ट में आज आपको वाले है कि आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई करके Driving License बनवा सकते हैं। How To Apply Driving License Online ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे अगर आप Driving License ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको कुछ नियम जो सरकार द्वारा बनाए गए है उनको पूरा करने पर ही आपको DL दिया जायेगा। अगर कोई भी व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाता है तो उसको जुर्माना देना । मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत कोई भी व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी नहीं चला सकता है है। ड्राइविंग लाइसेंस से पहले आपके पास लर्निंग लाइसेंस लेना जरुरी है इसके बाद ही आपको परमानेंट DL मिलेगा उसके लिए भी आपको गाड़ी चलाना आना चाहिए। आइये जानते है ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया और भी जानकारी।

ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाए Driving licence kaise banwaye

HowToApplyDrivingLicenseOnline




लेख में   DL कैसे बनवाएं सम्बन्धित विभाग सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय कार्य ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान करना आवेदन ऑनलाइन / ऑफलाइन वेबसाइट Sarathi.parivahan.gov.in उपरोक्त   में हम आपको Driving License से जुड़े विभागो और वेबसाइट को बताया है ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं और क्या करे 

Documents for Driving License Driving License के लिए दस्तावेज |


 ड्राइविंग लाइसेंस Online apply के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं। हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेजों अप्लाई करने के लिए निम्न चीजे या कागज आप के पास होनी चाहिए
a. Adhar card आधार कार्ड 

b. Pan card पैन कार्ड 

c. Passport पासपोर्ट 

d. House Address घर के पते का सबूत (बिजली का बिल ,राशन कार्ड) 

e. Age Certificate उम्र का प्रमाण पत्र ( इसके लिए 10th की मार्कशीट दे सकते है )

f. Passport Size Photograph पासपोर्ट साइज 2 फोटो 

g. Learning Licence Number लर्निंग लाइसेंस नंबर 

h. Mobile Number मोबाइल नंबर


Eligibility For Apply Driving License ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन के लिए निर्धारित पात्रता 


यदि Driving License बनवाना चाहते हैं तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए निम्न शर्तो को पूरा करना होगा आइए जानते है क्या शर्ते है जो आपको पूरी करनी होती है आइये जानते है DL के लिए लिए निर्धारित शर्तो के बारे में - 
 1. उम्मीदवार भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।

 2. आयु 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए। 

 3. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। 

 4. आवेदनकर्ता को ट्रेफिक नियमो के बारे में पता होना चाहिए। 

 5. परिवार की रजामंदी होनी आवश्यक है। 

 6. आवेदनकर्ता को ट्रेफिक नियमो के बारे में पता होना चाहिए। 

7. बिना गियर वाले वाहन के लिए आवेदनकर्ता की आयु 16 वर्ष और गियर वाले गाड़ी के लिए 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए ।

.ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शुल्क का भुगतान
Driving Licence  Fees 

 
  

फीस लर्नर लाइसेंस 150 Rs.

लाइसेंस परीक्षण शुल्क या पुनरावृत्ति परीक्षण शुल्क 50 Rs.

परीक्षण के लिए, या दोहराए जाने वाले परीक्षण के लिए (वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए) 300 Rs.

ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना 200Rs.

अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करना 1000Rs.

ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण 200Rs.

पते में बदलाव के लिए कोई भी आवेदन या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे पते आदि में दर्ज कोई अन्य विवरण। 200Rs.

कंडक्टर लाइसेंस फीस डीएल की आधी फीस 100 Rs.

डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना 200Rs.

डुप्लिकेट कंडक्टर लाइसेंस डीएल शुल्क का आधा 100Rs.

Driving License के प्रकार  Types of Driving License 



ड्राइविंग लाइसेंस कई प्रकार के होते हैं। यहाँ हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकारो के बारे में बताने जा रहें हैं। आइये जानते हैं 

 1. Light Motor Vehicle         License (हल्के मोटर वाहन) 

 2. Learning License.              (लर्निंग लाइसेंस) 


 3. International Driving License (अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस) 

 4. Heavy Motor Vehicle License (भारी मोटर वाहन)  

 
5. Permanent License (स्थायी लाइसेंस) 

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस का उद्देश्य इसके द्वारा सरकार का उद्देश्य देश के हर नागरिक को घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा देना है इंटरनेट के माध्यम से दस्तावेज बनाने बहुत ही आसान हो गए है। अब आप ऑनलाइन माध्यम से कोई भी सरकारी दस्तावेज आसानी से बना सकते हैं। पहले उम्मीदवारों को अपने सरकारी दस्तावेज बनाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसमे लोगो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गयी है। इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। कई बार उम्मीदवार अपना लाइसेंस बनाने के लिए एजेंट की सहायता लेते है लेकिन इनसे धोखाधड़ी करने की अधिक आशंका रहती है। इसके लिए आपको एजेंट को भी पैसे नहीं देने होंगे। आप ऑनलाइन स्वयं से ही अप्लाई कर सकते हैं और अपना डीएल बना सकते हैं। ऑनलाइन प्रणाली से नागरिकों को एक विशेष प्रकार की सहायता मिली है उन्हें अब ड्राइविंग लाइसेसं बनाने के लिए RTO के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

How to get a Learning Driving License online लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं जाने


ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने से पहले आपके पास लर्निंग लाइसेंस होना जरुरी है। यदि आप गाड़ी चलाने का प्रयास बाहर कर रहे है तो आपको लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा। यहां पर हम आपको ऑनलाइन Learning License के लिए अप्लाई कैसे करना है इसका प्रोसेस बता रहे है। इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना लर्निंग लाइसेंस बना सकते हैं। देखिये कुछ स्टेप्स के द्वारा- 
1. सबसे पहले उम्मीदवार सड़क परिवहन विभाग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। 

2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको पेज में अपने राज्य का चयन करना होगा। 

3. इसके बाद आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे। यहाँ आपको Apply for learner License पर क्लिक करना होगा। 

4. आपको लाइसेंस बनाने के लिए कुछ निर्देश फॉलो करने होंगे। इसके लिए एक नया पेज खुलेगा आपको (continue) पर क्लिक करना होगा। 

5. आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म आजायेगा। आपको आवेदन फॉर्म में दर्ज अपने पसंद के हिसाब से केटेगरी का चयन करना होगा और फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी। 

6. इसके बाद आपको सभी इम्पोर्टेन्ट डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे। 

7. अब आप LL Test Slot Online पर क्लिक कर दें और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें। 

8. इसके बाद आपको आरटीओ ऑफिस जाना होगा। वहां आपको अपना टेस्ट देना होगा। अगर आप टेस्ट में पास हो जाते है तो आपको Learning License दे दिया जायेगा।

9. लर्निंग लाइसेंस टेस्ट में कैसे सवाल आते हैं ? 

10. जब आप लर्निंग, ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए जाते है तो आपको ऑनलाइन स्क्रीन पर टेस्ट देना होगा। ये एक ऑनलाइन टेस्ट होता है। जिसमे आपको ट्रेफिक, वाहन से संबंधित कुछ प्रश्न दिए जाते है। जिसमे से आपको सही उत्तर देने पर ही लाइसेंस दिया जायेगा। आप ऑनलाइन घर में बैठ कर भी लर्निंग लाइसेंस टेस्ट का मॉक टेस्ट दे सकते है। इसके लिए नीचे एक लिंक दिया गया हैं और प्रक्रिया भी बताई गयी हैं- 
 

11. उम्मीदवार दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। Click here to participate in Online Mock test for Learning License 


12. आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जायेगा। इसमें आपको अपना नाम, जन्मतिथि, भाषा और राज्य का नाम भरना है। 
 
13. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर लर्निंग लाइसेंस टेस्ट से संबंधित प्रश्न आ जायेंगे। यहाँ आपको सही उत्तर के लिए विकल्प दिए गए होंगे। 
 
14. इसके बाद आप सही उत्तर का चयन करें और पुष्टि पर क्लिक करें। इसी प्रकार आपसे 10 प्रश्न पूछे जायेंगे। 

15. आपको अंत में दिखायेगा आपने कितने प्रश्नो का उत्तर सही रूप में दिया है और कितने गलत। 16. इसी प्रकार के प्रश्न आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाते वक्त टेस्ट में पूछे जायेंगे। 17. इस प्रकार आपका टेस्ट होने के बाद अगर आप पास हो जाते हैं तो आपको लाइसेंस दे दिया जायेगा। 

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? how to apply driving license online 



 लर्निंग लाइसेंस बन जाने के बाद लर्निंग लाइसेंस कुछ महीनों के लिए वैध होता है। इसी दौरान आपको गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग या गाड़ी चलाना सीखना होता है। लर्निंग लाइसेंस की समय सीमा खत्म होने से पहले आपको लाइसेंस के लिए फिर से अप्लाई करना होता है। लाइसेंस का आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ स्टेप्स के द्वारा बताई जा रही हैं- 

 1. सबसे पहले उम्मीदवार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ यहां अप्लाई करें ।  

2. आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।   

3. इसके बाद आप अगले पेज में पहुंच जायेंगे। आपको सबसे पहले अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद न्यू ड्राइविंग लाइसेंस (New Driving License) के विकल्प पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दर्शाया गया हैं- 

4. उसके बाद आपको अगले पेज में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्टेज दिए हुए होंगे। आपको नीचे कंटीन्यू (continue) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

5. इसके बाद आपको अपना लर्नर लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि को भरना होगा और ok के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।  



I. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म आ जायेगा। आपको फॉर्म में सारी जानकारी भरनी होगी और मांगे गए सारे दस्तावेज अपलोड करने होंगे। उसके बाद आपको next के बटन पर क्लिक करना होगा। 

 II. अब आपको डीएल के अपॉइंटमेंट के लिए समय का चयन करना होगा। (समय और दिन के चयन करने के बाद आपको उसी समय उसी दिन पर आरटीओ ऑफिस में प्रस्तुत होना होगा।) 

III. इसके बाद आपको ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। 

IV. प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

V. दिए हुए समय के अनुसार कर्मचारियों द्वारा आपका टेस्ट लिया जायेगा। आपको अपना टेस्ट देना होगा। इस परीक्षण में पास होने के बाद आपका डीएल भेज दिया जायेगा। 

VI. इस प्रकार आपका यह प्रोसेस पूरा हो जायेगा। 

ऑफलाइन आवेदन Driving License


 किसी को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है वे अपने जिले के आरटीओ (RTO) ऑफिस में जाएँ और अपना Driving License बनाने के लिए हमारे द्वारा बतायी गयी प्रोसेस को अपनाये। आप आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकेंगे –
 a. (RTO) वहां आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा। 

 b. फॉर्म भरने के बाद License आवेदन विंडो के पास जमा कर दें। 

 c. इसके बाद आपके आवेदन की जाँच की जाएगी। 

 d. आवेदन पत्र की जाँच करने पर आपसे आपकी पासपोर्ट साइज फोटो और अपने हस्ताक्षर करने होंगे। 

 e. इसके बाद आरटीओ कर्मचारी द्वारा आपका टेस्ट लिया जायेगा। f. अगर आप टेस्ट पास कर लेते हैं तो 10 या 15 दिन के बाद आपका लाइसेंस आपके दिए हुए पते पर पहुंचा दिया जायेगा। 

What to do if DL is lost ? डीएल खोने जाने पर क्या और कैसे करे? 


आपका किसी कारण से ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है तो आपको ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए। यहाँ हम आपको आपका डीएल खोने के बाद आपको क्या करना चाहिए इसके बारे में बताने जा रहें हैं। देखिये नीचे दिए गए स्टेप्स – 
• सबसे पहले आपको अपने पास वाले पुलिस स्टेशन में जाना होगा। 

• वहां जाकर आपको अपना डीएल खो जाने की शिकायत दर्ज करानी होगी। 

• इस शिकायत की एक कॉपी आप भविष्य में काम आने के लिए सुरक्षित रख लें। 
• इसके बाद आपको नोटरी ऑफिस जाना होगा और एक एफिडेविट तैयार करना होगा जिसमे ये लिखा होगा कि आपका डीएल खो गया हैं। यह एक प्रकार का प्रूफ होगा। 

• अपना दूसरा डीएल बनाने के लिए यह एफिडेविट आपको डीएल फॉर्म के साथ अटैच करना होगा। 

• इस प्रकार आपका दूसरा डीएल बन जायेगा। 

Application Status Driving Licence ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने हेतु


sarathi.parivahan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ। 
 
b. वेबसाइट के होम पेज में नागरिक को अपने राज्य का नाम चयन करना होगा। 
 
c. इसके पश्चात नए पेज में Application Status के ऑप्शन में क्लिक करना है। 

d. एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने हेतु Application Number ,Date of Birth ,एवं कैप्चा कोड दर्ज करना है। 
 
e. सभी विवरण भरने के पश्चात सबमिट ऑप्शन में क्लिक करे। 
 
f. इस प्रकार ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन स्टेटस से संबंधी सभी जानकारी व्यक्ति के स्क्रीन में मौजूद है 
 कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 

Q1- DL क्यों बनाये जाते है ? 

Ans-  DL से यह पता चलता हैं कि आप गाड़ी चला सकते हैं या नहीं । इसलिए ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी हैं। 

Q2-  क्या मैं ड्राइविंग लाइसेंस ऑफलाइन मोड़ में बना सकते है ? 

Ans-  जी हाँ आप ऑफलाइन मोड़ में अपने जिले के RTO कार्यालय जाकर लाइसेंस के लिए आवेदन करना सकते है । 
Q3-  DL और लर्निंग लाइसेंस के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करे? 

Ans-  आप वेबसाइट  Sarathi parivahan.gov.in  पर जाकर अप्लाई कर सकते है । 

Q4- डीएल से पहले क्या लर्निंग लाइसेंस बनाना जरूरी है ? 
Ans- जी हां डी एल से पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनाना होगा। लर्निंग लाइसेंस के बाद ही आप अपना डीएल बना सकते हैं ।


आप को ब्लॉग कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं आप मेरे ब्लॉग पर कॉमेंट करके अपने राय को दे आप मुझे मेल भी कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार