Skip to main content

Share Market : Detail of share market शेयर बाजार को समझे

शेयर मार्केट Market : Detail of share market शेयर बाजार को समझे  हम सब की उत्सुकता रहती हैं ये जानने की शेयर मार्केट क्या होता है ? शेयर मार्केट कैसे कार्य करता हैं ? शेयर मार्केट के कौन से घटक है ? शेयर मार्केट कैसे कार्य करता है ? तो आइए जानते है शेयर मार्केट के बारे में डिटेल में -

Share Market sharemarket

शेयर मार्केट को समझे और कमाई करे :

शेयर बाजार ऐसा बाजार जहा कंपनियों के शेयर खरीदे बेचे जाते है यहां भी लोग एक दूसरे से मिल कर खरीदने बेचने की परक्रिया को अंजाम देते है।

पहले सारा काम मौखिक ही होता था  लोग बोली लगा के शेयर की खरीद बिक्री करते थे , लेकिन अब सारा काम स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से कंप्यूटर नेटवर्क के जरिए होता है  और अब तो लोग मोबाइल से भी शेयर मार्केट में पैसा लगा के मुनाफा कमा सकते है 

और पहले तो लोग मिलकर सौदा करते थे लेकिन अब तो खरीदने बेचने वाले एक दूसरे को जान ही नहीं पाते है लेकिन सौदा होता है ।

एक प्रकार से देखे तो यहां पर शेयरों की नीलामी होती है किसी को खरीदना हो तो सबसे कम कीमत की बोली  लगाने वाले से खरीद लेता है और किसी को बेचना हो तो सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को  हिस्सा या शेयर बेच  दिया जाता है । आप मेरे इस पोस्ट में Share Market : Detail of share market शेयर बाजार को समझे  और जाने 

शेयर बाजार या मंडी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इस तरह के सौदा करने के सारे साधन उपलब्ध कराते है , एक दिन में करोड़ों रुपए के शेयर खरीदे बेचे जाते है  शेयर बाजार एक तरह से मंडी की तरह ही कार्य करता है बस यह सारा कार्य नए टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर के माध्यम से इंटरनेट और शेयर ब्रोकर की मदद से होता है शुरुआत में शेयर डायरेक्ट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से सीधे खरीदने पड़ते है लेकिन आज कोई भी घर बैठे शेयर खरीद और बेच सकता केवल लैपटॉप या मोबाइल से  कोई भी आम आदमी  केवल 200 500 में  खरीद बेच सकता है बारीकी सीख सकता है जो की पहले केवल पैसे वाले लोग ही कर पाते थे। 

शेयर मार्केट दो तरह के होते है पहला  प्राइमरी शेयर मार्केट और दूसरा सेकंडरी शेयर मार्केट ।


Primary share Market।प्राइमरी शेयर मार्केट


इस मार्केट में कंपनिया पहली बार सूची बद्ध होती है और अपना IPO ,(इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) के द्वारा अपना शेयर पहली बार जारी करके मार्केट से लोगो द्वारा  पैसा जुटाती है ।


Secondry Share Market।सेकेंडरी शेयर मार्केट


इस मार्केट को एक्सचेंज ट्रेड मार्केट भी कहते है जहा कंपनियों के शेयर रेगुलर बेसिस पर खरीदे बेचे जाते है निवेशक रेगुलर बेसिस पर शेयर ब्रोकर के द्वारा स्टॉक एक्सचेंज में अपने खरीद फरोख्त को अंजाम देते है।

शेयर मार्केट के अलावा निवेशक म्यूचुअल फंड्स में भी पैसा लगाते है।

शेयर मार्केट के माध्यम से कोई भी आदमी किसी भी बड़े उद्योग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकता है और उससे होने वाले मुनाफे में हिस्सेदार हो सकता है मन लीजिए किसी को लगता है की टाटा या   रिलायंस को आगे चलकर ज्यादा मुनाफा होने वाले होना है तो इसके शेयर खरीद कर के उसमे होने वाले मुनाफे में भागीदार हो सकते है और फायदा कमा सकते है। 

जैसे किसी देश को सड़को बिजली पानी और बुनियादी जरूरतें की आवश्यकता होती है वैसे ही शेयर बाजार की होती है क्यों की देश को तरकी देते है उद्योग और उद्योग को  चलाने के लिए चाहिए पैसा जो आम लोगो द्वारा शेयर मार्केट के द्वारा उद्योगों में लगाया जाता है और उनको चलाने के काम आता है और जब उद्योग तरकी करते है तो रोजगार बढ़ता है और लोगो को काम मिलता है और लोग भी संपन्न होते है  तो इसलिए किसी भी देश की तरक्की के लिए शेयर मार्केट बहुत ही जरूरी है वही देश की इकोनॉमी की तेजी को दर्शाता है ।

और जब इकोनॉमी तेजी से ग्रोथ करती है तो विदेशी निवेशक भी आकर्षित होते है और निवेश करते है तो अर्थव्यवस्था को और तेजी से रफ्तार मिलती है और देश तरक्की करता है ।

शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले आपको इसकी गति को समझना  पड़ेगा किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बारे में जान ले वो कैसा परफॉर्मेंस कर रही है उसका ग्रोथ रेट कैसा है फ्यूचर में कैसा करेगी इतिहास कैसा है इन सब के लिए आप की शेयर मार्केट विशेषज्ञ से भी सलाह ले सकते है यही विशेषज्ञ या इंटरमिडिड आपको सही जगह निवेश की सलाह दे सकता है ।

जब आप मार्केट में पैसा लगाने का सोच ही लिए है तो आपको अपना डीमैट एकाउंट खोलना होगा उसके बाद ही आप पैसा लगासकतेहै वैसे शेयर बाजार में आप अपना पूरा पैसा कभी न लगाए   उतना ही लगाए जिसका डूबना या कम होना आप बर्दास्त कर सके क्यों एक ही बार में आप अपनी सारी कमाई डूबने का जोखिम नही उठा सकते है तो सोच समझ कर ही पैसा लगाए ।

तो आशा है आप शेयर मार्केट के बारे में समझ गए होगे तो यह सोच समझ कर ही निवेश करे क्यों की पूजी आपकी है और शेयर मार्केट वित्तीय जोखिम भरा है तो आप सही सोच कर कदम उठाए और Full service broker से सलाह ले कर ही निवेश करे  आगे के पोस्ट में मैं इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा 

कुछ महत्व पूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

Q1- शेयर मार्केट क्या होता है ?



Ans- शेयर मार्केट को एक्सचेंज ट्रेड मार्केट भी कहते है जहा कंपनियों के शेयर रेगुलर बेसिस पर खरीदे बेचे जाते है निवेशक रेगुलर बेसिस पर शेयर ब्रोकर के द्वारा स्टॉक एक्सचेंज में अपने खरीद फरोख्त को अंजाम देते है।

शेयर मार्केट के अलावा निवेशक म्यूचुअल फंड्स में भी पैसा लगाते है। 


Q2- शेयर मार्केट में 2023 में कौन सा शेयर खरीदे ?



Ans-  आप टाटा ग्रुप की टाटा मोटर्स को को अच्छे फायदे के लिए खरीद सकते है । 



Q3- शेयर मार्केट में कितना पैसा लगा सकते है ?



Ans- शेयर मार्केट में आप कम से कम  100 और अधिक से अधिक चाहे जितना लगा सकते है । 



Q4- शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है ?


Ans- यदि आप कोई शेयर खरीद कर लेते हैं और फिर उसकी कीमत कम हो जाती है तो आप को नुकसान होता हैं।

आप को अच्छा लगे तो कॉमेंट करे  और अपने विचार हमसे साझा करे आप के विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है धन्यवाद।

आप यह भी  पढ़ सकते है  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार