Skip to main content

Bombay stock exchange मुंबई स्टॉक एक्सचेंज आइए जानते है स्टॉक एक्सचेंज कैसे बनता हैं

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का पुराना समकक्ष  स्टॉक एक्सचेंज है। Bombay stock exchange  मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)ने वर्ष 1875 में “द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन” के नाम से अपना परिचालन शुरू किया। यह बीएसई को पूरे एशिया में सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज बनाता है। एनएसई के विपरीत, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज केवल ओपन-क्राय सिस्टम से पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग (बोल्ट) में 1995 में स्थानांतरित हो गया।आइए जानते है स्टॉक एक्सचेंज कैसे बनता हैं 

 मुंबई स्टॉक एक्सचेंज            

 Bombay Stock Exchange 

Bombaystockexchange


जब भी न्यूज चैनल या कही भी शेयर मार्केट की न्यूज सुनते है तो सेंसेक्स NSE और BSE और NIFTY के तो हमारे मन में ये ख्याल आता है क्या होता है है बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE और कैसे कार्य करता है क्या उसके कार्य है तो आइए जानते हैं क्या होता है 

ये भी  स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स  की तरह कार्य करता है इसमें देश की 30 बड़ी कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग होती है और यह इन्हीं 30 कम्पनियों शेयरों के बारे में बताता है ये और इन्ही के शेयर के तेजी अथवा मंदी होने के अनुपात में सेंसेक्स जारी होता है और वही सेंसेक्स का आंकड़ा होता है

 मुंबई  एक्सचेंज की बात की जाए तो यह एशिया का सबसे पुराना शेयर मार्केट है जो कि 1986 में खुला था और यह एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है यह अपने यहां लिस्टेड 30 कंपनियों के दिन भर के व्यापार को और उनके उतार-चढ़ाव को औसत मूल्य के आधार पर सेंसेक्स जारी करता है यदि सेंसेक्स में चढ़ाव होता है तो मतलब बाजार बढ़ रहा है और यदि उतार होता है तो मतलब बाजार गिर रहा है और बाजार में मंदी है 

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज अपने 30 बड़ी कंपनियों का ही काही लेखा-जोखा दिखाता है मार्केट कैपिटल  के हिसाब से यह इस समय इंडियन जीडीपी का 37 परसेन्ट हिस्सा है इस समय मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 31 कंपनियां लिस्टेड है इन्हीं कंपनियों का औसत मूल्य जा रही होता है इसे हम सेंसेक्स कहते हैं एक तरफ से यही 30 कंपनियां शेयर बाजार का ट्रेंड स्थापित करती हैं यह 30 कंपनियां इंडिया के 13 व्यापारिक सेक्टर से चुनी जाती हैं यह कंपनियां अपने सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियां होती हैं कंपनियां इसलिए चुनी जाती हैं कि इन्हीं के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीद और बिक्री होती है तो इन्हीं के शहरों में होने वाले उतार चढ़ाव से सेंसेक्स जारी हो जाता है

आज के समय में मुबई स्टॉक एक्सचेंज करीब करीब मार्केट कैप 280,24,621.83 करोड़ रुपए और इन्वेस्टर 11,30,21,789 लाख इन्वेस्टर के साथ काम कर रहा है और एक बड़ा बाजार बन गया है

सेंसेक्स कैसे बनता है 

जैसा कि हम ऊपर ही पढ़ चुके है की BSE में लिस्टेड 30कंपनियों के शेयर के परदर्शन पर ही औसत जारी करता है और इन्ही तीस कंपनियों के आधार ही स्टॉक एक्सचेंज अकड़ा जारी करता है यही अकड़ा ही सेंसेक्स कहलाता है वैसे तो स्टॉक एक्सचेंज में करीब 6000 हजार से ज्यादा कंपनियों के शेयरों की खरीद बिक्री होती पर मार्केट कैप के हिसाब से इन्ही तीस कंपनियों के आधार पर ही अकड़ा जारी होता है क्यों की इन्ही के शेयर सबसे ज्यादा खरीदे बेचे जाते है ये अपने सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनिया होती है

इन तीस कंपनियों का चयन एक विशेष स्टॉक एक्सचेंज  कमेटी का द्वारा किया जाता है जिनमे बैंको के प्रमुख  सरकार से कोई और कई जाने मैने अर्थशास्त्री शामिल होते है इन कंपनियों के चयन की विशेष परिक्रिया निम्न है 

#1 पहला तो जितने दिन भी कारोबार हुआ है उतने दिन कंपनियों का शेयर खरीद या बिक्री होना जरूरी है

#2 दूसरा यह अपने सेक्टर की 150 बड़ी कंपनियों में शामिल होनी चाहिए जितने दिन शेयर बाजार खुला है उतने दिन व्यापार के अनुसार

#3 कम से कम 1 साल या उससे पहले से यह शेयर बाजार में           लिस्टेड   होनी चाहिए

इन सबके अलावा भी बहुत सारी गाइडलाइन है जिनका आज का सेंसेक्स इंडेक्स कमेटी द्वारा पालन किया जाता है यह सब अनिवार्यता पूरी करने पर ही किसी कंपनी को सुपर थर्टी में शामिल किया जाता है

स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड 30 कंपनियां निम्न हैं

1) Adani Ports and Special Economic Zone Ltd.

2) Asian Paints

3) Axis Bank Ltd.

4) Bajaj Auto Ltd.

5) Bharti Airtel Ltd.

6) Cipla

7) Coal India Ltd.

8) Dr. Reddys Laboratories Ltd.

9) HDFC Bank Ltd

10) Hero MotoCorp Ltd.

11) Hindustan Unilever Ltd.

12) Housing Development Finance Corporation Ltd.

13) ICICI Bank Ltd.

14) ITC

15) Infosys Ltd.

16) Kotak Mahindra Bank Ltd.

17) Larsen & Toubro Ltd.

18) लुपिन

19) Mahindra & Mahindra Ltd.

20) Maruti Suzuki India Ltd.

21) NTPC Ltd.

22) Oil & Natural Gas Corporation Ltd.

23) Power Grid Corporation Of India Ltd.

24) Reliance Industries Ltd.

25) State Bank Of India

26) Sun Pharmaceutical Industries Ltd.

27) Tata Consultancy Services Ltd.

28) Tata Motors

29) Tata Motors – DVR Ordinary

30) Tata Steel Ltd.

31) Wipro Ltd.

इन्हीं 30 कंपनियों का पूरे शेयर मार्केट  पर राज होता है और यही मार्केट में ट्रेंड करती है इन कंपनियों को ब्लू चिप कंपनियां कहते हैं अभी 31 कंपनियां इसमें लिस्टेड हैं 

सेंसेक्स के फायदे के 

सेंसेक्स ही देश की अर्थव्यवस्था को दर्शाता है अगर इसमें तेजी है तो विदेशी निवेशक आकर्षित होते हैं और कंपनियों में पैसा लगाते हैं और कंपनियां भी विकास करती हैं और रोजगार के अवसर पैदा करती हैं जिससे देश की आर्थिक तरक्की होती है

सेंसेक्स द्वारा ही सबसे ज्यादा विदेशी निवेश ही आता है जिसकी हर देश को जरूरत होती है क्योंकि बहुत सारे भुगतान हमें विदेशी पैसों में ही करने होते हैं

आज के समय में सेंसेक्स 59000 और निफ्टी 17000 पर चल रहा है जो कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही अच्छी बात है जब 1990 में शुरुआत हुई थी तो सेंसेक्स 1000 पर ही था 

आज यह 5 डिजिट में कारोबार कर रहा है भारतीय अर्थव्यवस्था काफी  तेजी से उभरती अवस्थी अर्थव्यवस्था है और यहां निवेशकों को काफी मौके हैं 


आप भी सेंसेक्स को समझ कर के इसमें पैसा लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं पर ध्यान रहे अपनी सारी पूजी एक साथ न लगाए 

आप किसी ब्रोकर फुल टाइम या नॉर्मल ब्रोकर के माध्यम से भी पैसा लगा सकते है 

सेंसेक्स किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को दर्शाता है आप भी इसमें पैसा लगाकर किसी भी कंपनी में हिस्सेदार हो सकते है आर के समय में या कार्य मोबाइल द्वारा भी आसानी से हो सकता है और हमारे देश में निवेशकों को काफी सारे मौके है 


कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर FAQ

Q1- सेंसेक्स क्या होता है 

Ans- सेंसेक्स  अथवा स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स  की तरह कार्य करता है इसमें देश की 30 बड़ी कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग होती है और यह इन्हीं 30 कम्पनियों शेयरों के बारे में बताता है ये और इन्ही के शेयर के तेजी अथवा मंदी होने के अनुपात में सेंसेक्स जारी होता है और वही सेंसेक्स का आंकड़ा होता है 

Q2- भारतीय सेंसेक्स में कितनी कंपनिया है ?

Ans- भारतीय सेंसेक्स में या स्टॉक एक्सचेंज अपने 30 बड़ी कंपनिया होती है ये इन्ही 30 कंपनियों का ही काही लेखा-जोखा दिखाता है मार्केट कैपिटल  के हिसाब से यह इस समय इंडियन जीडीपी का 37 परसेन्ट हिस्सा है 

Q3- क्या कोई भी शेयर बाजार में निवेश कर सकता है ? 

Ans - हा बिल्कुल कोई भी यह निवेश कर सकता है उसके पास बस डीमैट एकाउंट और ट्रेडिंग एकाउंट होना चाहिए 

Q4- डिमैट एकाउंट क्या होता है ?

Ans - यह एक बैंक एकाउंट की तरह ही होता हैं जिसमे आपके द्वारा खरीदे गए शेयर या बॉन्ड रखे जाते है इसके लिए आप यह जान सकते है डीमैट एकाउंट  तो आइए और हिस्सा बनिए एशिया के उभरते हुए बाजार का 

आशा है आप सबको Bombay stock exchange   मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के बारे में काफी कुछ जानकारी मिली होगी आपको हमारा ब्लॉक कैसा लगा कमेंट में हमें जरूर बताएं और जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद आप इसको शेयर भी कर सकते है और हमे मेल भी कर सकते हैं ।

आप यह भी पढ़ सकते हैं  NIFTY 50 , SEBI 

Comments

Popular posts from this blog

Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं

बनारस शहर या काशी को घाटों का शहर भी कहते है यह पे कुल 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर कुल 84 घाट है इन्ही घाटों में एक मोक्ष प्रदान करने वाला घाट भी है जहा दिन रात चौबीस घंटों चिताओं को जलाया जाता है जिसे Manikarnika Ghat : मणिकर्णिका घाट वाराणसी ( काशी ) जहां दिन रात जलती रहती है चिताएं  कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट में । मणिकर्णिका घाट  मणिकर्णिका घाट काशी के 84 घाटों में सबसे पुराना और प्राचीन घाट है यह घाट अपनी निरंतर और सदियों से जलती चिताओं की आग के कारण जाना जाता है कहते है जिसका यहां अंतिम संस्कार होता है उसको सीधे  मोक्ष की प्राप्ति होती है  मणिकर्णिका घाट उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले और वाराणसी शहर में स्तिथ है आप वाराणसी कैंट से सीधे ऑटो लेकर वाराणसी चौक  चौराहे से आगे गलियों द्वारा जा सकते है । कहते है यहां कभी चिता की आग नही बुझती है हर रोज यहां 250 से 300 करीब शवों का अंतिम संस्कार होता है लोग शवों के साथ अपनी बारी का इंतजार करते है और फिर दाह संस्कार करते है ।  यहां पे आज भी शवों पर टैक्स की पुरानी परंपरा जारी है और आज भी टैक्स वसूला ज

Nobel Prize : नोबेल पुरस्कार क्यों और कब दिए जाते है और क्या होता है नोबेल पुरस्कार

Nobel Prize  नोबेल पुरस्कारों 2022 (nobel prize 2022)की घोसणा हो चुकी है हर साल नोबेल पुरस्कार अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालो को नोबेल फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है तो आपके मन में भी आता होगा क्या होता है नोबेल पुरस्कार तो आइए जानते है नोबेल पुरस्कार क्या होता है कब शुरु किया गया था कब वितरित होता है नोबेल पुरस्कार नोबेल पुरस्कार हर  साल 6 श्रेणि में नोबेल पुरस्कार दिए जाते है पहले पांच श्रेणी में ही नोबेल पुरस्कार दिए जाते थे बाद में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 1968 में, स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबेल पुरस्कार में  जोड़ा था । स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में साल 1901 से हर साल नोबेल फाउंडेशन द्वारा असाधारण कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओं को नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) दिया जाता है. नोबेल पुरस्कार छह अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाता है और हर नोबेल पुरस्कार एक अलग समिति द्वारा प्रदान किया जाता है. नोबेल पुरस्कार को विश्व में बौद्धिक उपलब्धि के लिये दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो स्वीडिश आविष्कारक और उ

Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। फायदे, प्रकार sem और seo में क्या अंतर है

बढ़ते डिजिटलीकरण के इस दौर में मार्केटिंग भी अखबारों और टीवी से होते हुए इंटरनेट और सोशल मीडिया तक आ पहुंची है।और हर व्यवसाय और सर्विस प्रदाता की यही सोच रहती है की उसकी मार्केटिंग कैंपेन सबसे पहले पेज पर दिखे, बस इसी आगे और ऊपर आने की जरूरत ने जन्म दिया है सर्च इंजन मार्केटिंग को अगर आप सर्च इंजन मार्केटिंग (sem) को नही जानते तो हम इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताएंगे तो आइए देखते है मेरे पोस्ट को search engines marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग। सर्च इंजन मार्केटिंग कैसे करें। सर्च इंजन मार्केटिंग क्या है। Search Engines Marketing। सर्च इंजन मार्केटिंग  हम सब ने अखबारों में टीवी पर ऐड देखा ही है रेडियो पर सुना है,पर अब मार्केटिंग कैंपियन इससे आगे निकल कर इंटरनेट पर आ गए है,और अपने टारगेट ऑडियंस और सर्च क्वेरी में सबसे ऊपर बने रहे के लिए वो सर्च इंजन मार्केटिंग का सहारा लेते है। और यही से सर्च इंजन मार्केटिंग का काम शुरू होता है तो सर्च इंजन मार्केटिंग एक तरीके से पैसे लेकर आपके ब्रांड या सर्विस की visibility को ऑनलाइन बढ़ाने की कोशिश करते है इसे paid marketing भी कहते है। सर्च इंजन मार